इस एपिसोड की एक हल्की फुल्की शुरुआत होती है। इसके बाद धीरे-धीरे माहौल फिर से गर्म होने लगता है तान्या मित्तल को ड्यूटी दी जाती है कि उन्हें गार्डन एरिया साफ करना है साथ ही उन्हें स्मोकिंग रूम को भी क्लीन करना है। जीशान कादरी तान्या से कहते हैं कि उन्हें गार्डन के साथ स्मोकिंग एरिया भी क्लीन करना होगा,
जिस पर तान्या साफ इनकार कर देती है कि बेस्ट स्मोकिंग नहीं करती और स्मोकिंग एरिया में क्लीन नहीं करेंगे इस बात पर जीशान और बसीर दोनों ही नाराज होते हैं। बसीर अली कहते हैं कि अगर तान्या स्मोकिंग रूम साफ नहीं करेंगे तो उन्हें खाना नहीं दिया जाएगा तान्या इस बात पर भी राजी हो जाती है कि उन्हें खाना नहीं खाना है।
तानिया की दोस्त नेहा गिरी माहौल को ठंडा करने के लिए कहती है कि स्मोकिंग एरिया को वो साफ कर देंगी और जाकर अपनी दोस्त के लिए स्मोकिंग एरिया क्लीन कर देती है। इसी के साथ दूसरे सीन में नीलम और तान्या आपस में बात कर रहे होते हैं कि घर वाले तानिया को टारगेट कर रहे हैं और बिना वजह मुद्दे बना रहे हैं।
अगला सीन डाइनिंग टेबल पर शुरू होता है जहां घर के ज्यादातर कंटेस्टेंट बैठे होते हैं। और कुनिका सदानंद से बसीर अली बात करते हैं कि उन्होंने बशीर के साथ धोखा किया है इस वार्तालाप में गौरव खन्ना भी बीच में बात करते हैं जिस पर कुनिका नाराज होने लगती है और वहां से उठकर चली जाती है।
इस समय घर में कोई भी कैप्टन नहीं है क्योंकि कुनिका सदानंद ने कैप्टंसी से रिजाइन दे दिया है। अक्षर चाहिए हो रही है कि घर की ड्यूटीज कैसे बांटी जाए। बिगबॉस के घर में अगले ही पल दिखाया जाता है कि नेहा गिरी और जीशान कादरी आपस में किसी मसले पर बात कर रहे हैं,
जिसमें बीच में फरहाना बोलती है और नेहा कहती हैं कि आप चुप रहे इसके बाद फरहाना का पर हाय हो जाता है और दोनों में काफी बहस होती है यही नहीं फरहाना नेहा को दो कौड़ी की लड़की भी बुलाती हैं जिसके लिए घर वाले फरहाना को गलत ठहराते हैं,
नीलम इस समय बीमार है और उनको परेशान देखकर तान्या नेह के पास जाती है जो की ब्रेकफास्ट बना रही होती है और उनसे कहती है कि जैसे ही ब्रेकफास्ट बन जाए वह बता दें ताकि वह अपनी दोस्त को खाना खिला दे पर यह बातचीत भी साधारण नहीं होती और दोनों में गर्म गर्मी होने लगती है।
बिग बॉस के इस एपिसोड में एक के बाद एक झगड़े होते जा रहे थे अगला झगड़ा फरहाना और बशीर के बीच होता है। वसीम ने हाल में झाड़ू लगाई जिसके बाद फरहाना जब वहां से गुजरी तो उनका चम्मच गिर गया और कुछ खाने की चीज भी गिर गई,
बासी का कहना था कि उन्होंने अभी झाड़ू लगाई है तो फरहाना उसे उठाकर फेंक दें फरहाना के ना फेंकने पर बशीर वह कचरा उठाकर उनके बेड पर डालते हैं जिसके बाद दोनों के बीच घमासान लड़ाई होती है। यह लड़ाई यहां तक होती है कि बसीर फरहाना का बिस्तर स्विमिंग पूल में फेंक देते हैं।
उसके बाद होती है बिग बॉस की एंट्री मतलब बिग बॉस सभी कंटेस्टेंट को असेंबली रूम में एकत्रित होने के लिए कहते हैं। और यहां फैसला लिया जाता है कि कुनिका अब कैप्टंसी से बर्खास्त कर दी गई है साथी घर वालों की आपसी सहमति से इस हफ्ते की इम्युनिटी आशनूर कौर को दी जाती है जिसका फायदा अशनूर को यह होगा कि वह इस हफ्ते नॉमिनेशन से सेफ हो जाएंगी।
READ MORE
Baaghi 4 Remake: क्या बाघी 4, 555 का रिमेक है, यहाँ जानिए सच्चाई
बिग बॉस 19: पहले वीकेंड का वार में कप्तानी का त्याग, नीलम का गुस्सा और तान्या-अशनूर का टकराव
बिग बॉस 19 के पहले वीकेंड का वार में, गर्ल फ्रेंड का नाम लेकर सलमान खान ने अमाल मलिक की लि फ़िरकी
बिग बॉस 19: पहले वीकेंड का वार में कप्तानी का त्याग, नीलम का गुस्सा और तान्या-अशनूर का टकराव