“बिगबॉस 19” का पहला वीकेंड का वार, नहीं बच पाए सलमान के वार से कंटेस्टेंट, जमकर लगी सबकी क्लास

by Anam
bigg boss 19 episode 6 quick review

बिगबॉस 19 इस बार नए कंटेस्टेंट और नए थीम के साथ दर्शकों के बीच आ चुका है। बिगबॉस के छठे एपिसोड और वीकेंड के वार में सलमान खान एक बार फिर से कंटेस्टेंट की क्लास लेने हाजिर हुए। इस एपिसोड में एक तरफ कुनिका सदानंद के गेम को सराहा गया तो वहीं दूसरी तरफ प्रनीत मोरे, नेहल सुदासमा और गौरव खन्ना जैसे कंटेस्टेंट की क्लास भी लगाई गई। आइए जानते है कैसा रहा इस सीजन का पहला वीकेंड का वार

वीकेंड के वार में सबसे पहले सलमान खान ने घर में जाके एक क्लिप दिखाई जिसमें तान्या और नीलम कुनिका जी को बता रही थी कि कैसे जीशान कादरी ने यह कह कर कि तान्या के पिता अखबार बेचते है उनके पिता का मजाक बनाया जिसपर कुनिका ने कहा कि तू साफ साफ बोल दे मेरे पापा के बारे में कुछ न कहना।

इसके बाद इस शाम की शुरुआत होती है जब सभी कंटेस्टेंट इक्ट्ठा होकर सलमान खान से मिलते है। सभी के चेहरे पर एक जबरदस्त चमक दिखाई देती है। फिर शुरू होता है सवालों का सिलसिला।

अभिषेक से की गई बात:

सलमान खान ने अभिषेक से कहा कि जब वह अपना बिस्तर इतना गंदा रखते है तो वह अपनी अंडरवेयर कैसी रखते होंगे हालांकि ये सवाल मजाक के माहौल में हुआ पर कहीं न कहीं अभिषेक की कामचोरी के लिए उन्हें सलमान ने प्वाइंट आउट किया।

Bigg Boss 19 Episode 6 Salman Khan And Mridul Tiwari
Pic Credit: Filmydrip

नतालिया और मृदुल के केमेस्ट्री:

नतालिया घर की एक प्यारी सी कंटेस्टेंट है भले वह इंडिया से नहीं पोलैंड से है पर फिर भी वह घर वालों से मिलने जुलने की कोशिश करती है। नतालिया और मृदुल के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गई है। जब सलमान खान नतालिया से पूछते है कि मृदुल कैसे है तो वह कहती है मृदुल मेरी जान है और वह साफ दिल के है। साथ ही मौज मस्ती के माहौल में दोनों लोग एक दूसरे के साथ साल्सा करते है और एक एंटरटेनिंग माहौल बन जाता है।

गौरव की दोस्ती पर उठे सवाल:

वीकेंड के वार पर गौरव और कुनिका की दोस्ती पर सवाल उठाए गए ये सवाल गौरव के लिए थे कि उन्होंने अगर कप्तान अशनूर को बनाना था तो कुनिका को साफ साफ क्यों नहीं बोला हालांकि गौरव ने अपनी सफाई दी पर वह कुछ क्लियर नहीं कर पाए साथ ही सलमान ने यह भी कहा कि गौरव शायद इसलिए अशनूर को कप्तान बनाना चाहते थे क्योंकि उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है जिससे उन्हें भी फायदा हो सकता था।
वहीं दूसरी तरफ फरहाना भट्ट ने कुनिका को रियलिटी चेक देते हुए बताया कि वह भी गौरव के पीठ पीछे गेम खेल रही थी जिससे सभी घर वाले शॉक्ड थे।

Ashnoor Kaur And Baseer Ali Bigg Boss 19 Episode 6
Pic Credit: Filmydrip

नेहल और तान्या के आंसू पर सवाल:

इस सीजन के पहले हफ्ते में ही कई कंटेस्टेंट को रोते हुए देखा गया जिसमें तान्या और नेहल भी शामिल थी। सलमान ने नेहल की क्लास लगाते हुए कहा कि क्या जब उन्हें उनके हिसाब का खाना नहीं मिलता तो वह घर पर भी ऐसे ही रोती है और जिस वक्त उन्हें खाना नहीं मिला था तो वह घर में मौजूद फलों के भी खा सकती थी। इसी के साथ तान्या की बातों और रोने को सलमान ने हल्के फुल्के मजाकिया अंदाज में आपस में शेयर किया।

प्रनीत मोरे पर फूटा गुस्सा:

इस वीकेंड के वार में प्रनीत मोरे सलमान खान के वार से नहीं बच पाए वह एक स्टैंडअप कॉमेडियन है और अपने को-कंटेस्टेंट और बाकी लोगों को लेकर जोक्स मारते है पर प्रनीत का उनका जोक्स मारना तब भरी पढ़ गया जब उन्होंने सलमान खान को लेकर जोक्स मारे जिस वजह से उन्हें सलमान खान के सवालों के जवाब देने पड़े।

बागी 4 की कास्ट:

वीकेंड का वार हो और एंटरटेनमेंट का डोज न हो ऐसा हो नहीं सकता तो इस बार वीकेंड के वार पर बिगबॉस के स्टेज पर तीन बड़े सितारे नज़र आए वो और कोई नहीं बागी 4 की कास्ट सोनम बाजवा,हरनाज संधू और टाइगर श्रॉफ थे जिनके साथ मिलकर सलमान और कंटेस्टेंट ने एपिसोड को एंजॉय किया और दर्शकों का भी मनोरंजन हुआ।

नीलम को मिली सलमान की सलाह:

सलमान खान ने नीलम को सलाह दी कि वह इस शो में दिखाई नहीं दे रही जिस तरह से वह रील्स और शॉर्ट्स में अपने दर्शकों का मनोरंजन करती है उसी तरह उन्हें बिगबॉस के घर में भी दिखना पड़ेगा। जिसपर उन्होंने कहा कि वह अब तक सबको ऑब्जर्व कर रही थी और अब वह ऑब्जर्व कर चुकी है। साथ ही सलमान ने कुनिका सदानंद की तारीफ की कि वह सही जा रही है।

READ MORE

“परम सुंदरी” अक्टूबर में रिलीज हो सकती है यहां, जानें ओटीटी प्लेटफॉर्म

7G Movie: क्या यह हॉरर फिल्म डराने में रही कामयाब या हुई फ्लॉप?

बिग बॉस 19: ड्रामा के साथ-साथ पढ़ाई का तड़का, इन कंटेस्टेंट्स की एजुकेशन स्टोरी जानिए

बिग बॉस 19: पहले वीकेंड का वार में सलमान खान की धमाकेदार एंट्री, प्रणीत मोरे सेलिया पुराना हिसाब

बिग बॉस 19 का धमाकेदार शुरुआत और नेहल का जलवा

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts