बिग बॉस 19 के एपिसोड 5 में हुआ धमाल, जानें

by Anam
bigg boss 19 episode 5 quick review

बिग बॉस के पांचवें एपिसोड में बहुत कुछ देखने को मिला, जहां एक तरफ कैप्टंसी टास्क के जरिए घर का पहला कप्तान चुना गया, तो वहीं दूसरी तरफ फरहाना भट्ट की घर में दोबारा एंट्री हुई। पिछले एपिसोड की तरह इस एपीसोड में भी कंटेस्टेंट के बीच जबरदस्त झगड़ा और बहस होती हुई दिखाई दी। कुछ पुराने दोस्त फिर से मिल गए तो कुछ के बीच कड़वाहट पैदा हो गई। चलिए जानते हैं पूरे एपिसोड को विस्तार से।

घर का पहला कप्तान:

बिग बॉस के पांचवी एपिसोड में एक बार फिर से टास्क की शुरुआत होती है, यह टास्क किसी और वजह से नहीं बल्कि घर के कप्तान चुनने के लिए रखा गया है। कुनिका और अशनूर के बीच डांस चल रहा है और घर के कंटेस्टेंट जिस दावेदार को कप्तान बनना चाहते हैं उसके टाइल कलर कर रहे हैं। इस बीच बसीर और अभिषेक में काफी हाथापाई भी होती है।

बीच में दिखाया जाता है अशनूर और तान्या एक दूसरे से बातचीत करती हैं और आपस ही मतभेद को सॉर्ट आउट करने की कोशिश करती है। पर इसके बावजूद तान्या से बिग बॉस यह जानना चाहते हैं कि किसके टाइल किए हुए कलर ज्यादा है तो वह बिना टाइल गिने कुनिका सदानंद को कप्तान घोषित कर देती है।

घर में हुआ काम का बंटवारा:

इसके बाद दिखाया जाता है कि कुनिका के साथ मिलकर तान्या नीलम और बसीर यह डिसाइड करते हैं कि कंटेस्टेंट के बीच घर के काम किसको क्या-क्या बांटे जाएंगे। उसके कुछ ही देर बाद डायनिंग एरिया में सारे कंटेस्टेंट इकट्ठा होते हैं, जहाँ कुनिका यह सुनिश्चित करती है कि किस कंटेस्टेंट को घर का कौन सा काम करना है। हालांकि इसमें भी सभी कंटेस्टेंट कुनिका के फैसलों पर हामी नहीं भरते हैं पर जैसे तैसे ड्यूटीज डिवाइड कर दी जाती हैं।

फरहाना की घर में एंट्री:

इसके बाद एपिसोड में एक और ट्विस्ट आता है,बिगबॉस द्वारा ऐप्स रूम खोला जाता है। जिसमें किसी एक कंटेस्टेंट को ऐप्स का एक्सेस मिलेगा और यह फैसला बिगबॉस फरहाना पर छोड़ते है। फरहाना ऐप का एक्सेस गौरव को देती है। जब गौरव एक्सेस रूम में जाते है तो उनको बकवास ऐप्स का एक्सेस मिलता है साथ ही उन्हें दो ऑप्शन दिए जाते है घर का राशन या फरहाना की वापसी और गौरव खन्ना फरहाना की घर में वापसी चुनते है।

इसके बाद बिगबॉस द्वारा घर वालों को बताया जाता है कि गौरव को एक्सेस मिला और उन्होंने फरहाना को चुना और अब वह घर में वापस आ रही है। साथ ही कुछ देर बाद फरहाना की घर में एंट्री होती है और एंट्री होते ही फरहाना और बसीर के बीच जमकर कहा सुनी होती है वह दोनों एक दूसरे को गालियां तक देते है। साथ ही अब घर में एक नया माहौल नज़र आ रहा है सभी कंटेस्टेंट फरहाना की एंट्री से शॉक्ड है।

साथ ही आगे एपिसोड में दिखाया गया कि फरहाना ने गौरव से बात की और गौरव और जीशान के बीच की नाराजगी खत्म कराई,फरहाना की एक छोटी बहस प्रनीत मोरे के साथ भी हुई। और कुनिका द्वारा कहने के बावजूद जब अभिषेक ने अपना काम कंप्लीट नहीं किया तो कुनिका ने फैसला किया कि अभिषेक को खाना नहीं दिया जाएगा। अभिषेक घर में खाना चुराते दिखे जिससे घर में थोड़ा फनी माहौल भी बना।इसी के साथ अशनूर ने अपना पॉइंट रखा उनका कहना था कि कुनिका को अभिषेक को खाना दे देना चाहिए था।

READ MORE

3BHK Hindi Dubbed Review: एक लड़का, कैसे अपनी पढ़ाई और फैमिली के लिए खुद का घर होने का सपना करेगा पूरा

कश्मीर की वादियों में गूंजी एक महिला की आवाज ‘सॉन्ग ऑफ पैराडाइस’ की कहानी

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts