बिग बॉस का ये सीजन शुरू होते ही दर्शकों को एंटरटेनमेंट का फुल डोज दे रहा है। तीसरे एपिसोड में घरवालों के बीच छोटी-छोटी बातों पर बड़े झगड़े देखने को मिले, जो शो की टीआरपी को और ऊपर ले जा रहे हैं। इस एपिसोड ने पहले हफ्ते में ही रिकॉर्ड व्यूअरशिप हासिल की है।
किचन में शुरू हुआ ड्रामा: नेहाल और कुनिका की तकरार
एपिसोड की शुरुआत ही किचन से हुई, जहां नेहाल चुदासमा ने कुनिका सदानंद को पराठे पतले बनाने की सलाह दी। बस यही बात कुनिका को चुभ गई और दोनों में तीखी बहस छिड़ गई, नेहाल का कहना था कि वो सिर्फ हेल्प कर रही हैं, लेकिन कुनिका ने इसे पर्सनल अटैक माना। ये बहस जल्दी ही घर के माहौल को गर्मा देती है और बाकी कंटेस्टेंट्स भी इसमें शामिल हो जाते हैं।
मनोरंजन का दौर: प्रणीत की कॉमेडी और दाल का ड्रामा
झगड़ों के बीच प्रणीत मोरे ने अपनी कॉमेडी से सबको हंसाया। वो घरवालों की नकल उतारते हुए ऐसा माहौल बनाते हैं कि सब टेंशन भूल जाते हैं। लेकिन ये खुशी ज्यादा देर नहीं टिकी, नेहाल की बनाई दाल कम पड़ गई, और अभिषेक के साथ उनकी जोरदार कहा-सुनी हो गई। नेहाल रोते हुए नजर आईं, और घरवालों ने गौरव खन्ना को दोषी ठहराया कि उन्होंने ज्यादा दाल खाई। सेक्रेट रूम से फरहाना भट्ट ने कमेंट किया कि “और भाईचारा बढ़ाओ”, जो काफी तीखा था।
राशन विवाद: गौरव और जीशान की दो-दो बार भिड़ंत
डाइनिंग टेबल पर राशन को लेकर गौरव खन्ना और जीशान कादरी में बहस हुई, जो इतनी बढ़ी कि एपिसोड में दो बार दोनों आमने-सामने आ गए। बाद में बर्तन धोते वक्त जीशान ने तान्या से कहा कि तबीयत खराब होने पर भी वो काम क्यों कर रही हैं और इशारा गौरव की तरफ था। गौरव ने इसे चैलेंज माना और फिर झगड़ा हुआ। इसी बीच गौरव, अशनूर, नीलम, अभिषेक और प्रणीत ने एक ड्रामेटिक क्लिप में सबको एंटरटेन किया।
फरहाना का स्पेशल पावर और कैप्टेंसी टास्क की शुरुआत
सेक्रेट रूम में फरहाना भट्ट से बिग बॉस ने पूछा कि घर में किसकी कमी है, तो उन्होंने कहा “मेरी और एक कैप्टन की”। फिर बिग बॉस ने उन्हें पावर दी कि वो किसी एक को कैप्टेंसी टास्क से बाहर कर सकती हैं। फरहाना ने बशीर अली को आउट किया। उसके बाद टास्क अनाउंस हुआ एक नर्सरी राइम पर बेस्ड गेम, जो गार्डन एरिया में खेला जाएगा। एपिसोड यहां खत्म होता है, लेकिन अगले में पहला कैप्टन कौन बनेगा ये देखना दिलचस्प होगा।
क्या होगा आगे? पहले हफ्ते का असली ट्विस्ट
ये एपिसोड ड्रामा, हंसी और सस्पेंस से भरपूर था। सोशल मीडिया पर #BigBoss19 ट्रेंड कर रहा है, जहां फैंस गौरव जीशान की जोड़ी को ‘फायर एंड आइस’ कह रहे हैं। अगर आपने मिस किया तो JIOHOTSTAR ऐप पर देखें। ये सीजन पिछले वाले से ज्यादा एक्साइटिंग लग रहा है क्योंकि पहले हफ्ते में ही इतना मसाला देखने को मिल रहा है।
READ MORE