बिग बॉस के 13वे एपिसोड में काफी कुछ हुआ कहीं अशनूर ने पहली बार आवाज तेज की तो कहीं कंटेस्टेंट ने खाना खाने से किया इनकार। हर एपिसोड की तरह इस एपिसोड में भी कंटेस्टेंट आपस में भिड़ते नज़र आए। चलिए डालते हैं एक नजर बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड पर
अशनूर ने की आवाज तेज
बिग बॉस सीजन 19 में टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर आशनूर कौर बतौर कंटेस्टेंट इस घर में आई। अभी तक आशनूर कौर अपना गेम तो खेल रही थी पर उन्हें घर में बाकी कंटेस्टेंट की तरह तेज आवाज करते नहीं देखा गया पर इस लेटेस्ट एपिसोड में अशनूर भी अपने गुस्से को कंट्रोल नहीं कर पाई।
10 साल बाद यह थी कि नेहल घर वालों को कुशलवार ठहरा रही थी कि वह सब अभिषेक का साथ दे रहे हैं बल्कि अभिषेक ने फराना को गोद में उठाया जो कि गलत था इस बात को लेकर नेहल ने अशनूर पर भी निशाना साधा और उनका कहना था कि वह अभिषेक का फेवर कर रही है हालांकि अशनूर बार-बार कह रही थी कि उन्होंने अभिषेक को फरहाना से सॉरी बोलने के लिए खुद कहा,
पर जब नेहल की टोन खराब होने लगी तो अशनूर अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाई और काफी तेज आवाज के साथ उन्होंने स्टैंड लिया और नेहल को वार्निंग दी कि वह टॉपिक को पर्सनल ना ले जाए। अशनूर के इस स्टैंड से उनके फैंस काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं उनका कहना है कि फाइनली अशनूर की पर्सनैलिटी अब बिग बॉस के घर में उभर कर आ रही है।
जीशान कादरी ने किया खाने से इनकार
बिग बॉस के घर में ड्रामा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है एक तरफ रात को नेहाल और अशनूर के बीच काफी गर्म गर्मी हुई वहीं दूसरी तरफ सुबह में नीलम और तान्या घर वालों के लिए पूरी छोले बना रही थी तान्या ने जीशान से कहा पूरी गर्म है खा लीजिए जीशान के साथ गौरव भी वहां पर गए और अपनी प्लेट में पूरी लेने लगे पर तभी कुनिका सदानंद की एंट्री हुई,
और उन्होंने बोला की सारी पूरी आप वापस बर्तन में रख दे। जब सारी पूरी बन जाएंगी तब खाना दिया जाएगा। जीशान ने खाना प्लेट में वापस तो रख दिया पर उन्होंने खाना खाने से इनकार कर दिया और उनका गुस्सा कुनिका पर फूटा।
इस झगड़े में बसीर ने तान्या को भी सुनाई की उन्होंने जीशान को पूरी लेने के लिए क्यों बोला जिसे बाद तान्या घर के एक कोने में रोते दिखाई दी।
READ MORE
Rishton Ka Chakravyuh 2025: पति को बचाने के लिए पत्नी की जंग, हंगामा ओटीटी की नयी वेबसरीज़ का रिव्यु
Inspector Zende Review hindi:हल्की कॉमेडी में छिपा असल क्राइम का रोमांच