Notifications Powered by   DiziPush

बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में घायल हुआ यह कंटेस्टेंट कैप्टंसी टास्क में हुई खींचातानी

by Anam
BIgg Boss 19 EPISODE 12

बिग बॉस का लेटेस्ट एपिसोड यानी दसवां एपिसोड अब दर्शकों के बीच आ चुका है जिसकी शुरुआत बिग बॉस के घर में दूसरी कैप्टंसी टास्क से शुरू हुई जिसमें घर वालों को एक रेस में शामिल होना है और जो सबसे आगे निकलेगा वही कैप्टंसी की दावेदारी हासिल करेगा,

साथ ही उसे बिग बॉस द्वारा किसी एक चीज को बिग बॉस को देना पड़ेगा पहली रेस में बसीर अली सबसे आगे थे क्योंकि इस टास्क के संचालक परनीत मोर थे तो उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि बसीर अली यह रेस जीते हैं इसके बाद बशीर से बिग बॉस ने घर के राशन से दो सब मांगे जिसके बाद उन्होंने उन्हें दावेदारी दे दी।

पर दूसरी रेस में काफी धक्का मुक्की हुई जिसकी वजह से मृदुल कुमार के होंठ पर काफी ज्यादा चोट आई उन्हें फ़ौरन ही बिग बॉस ने मेडिकल रूम में बुलाया। इसके बाद पेनिस से पूछा गया कि इस रेस में कौन सबसे आगे था तो उन्होंने बताया कि इस रेस में सबसे आगे अभिषेक थे।

अभिषेक को अपनी कैप्टंसी दावेदारी हासिल करने के लिए बेडरूम में से एक बेड को ब्लॉक करवाना पड़ा और यह बेड नेहाल और नतारिया का था जिसे वह अभी उसे नहीं कर सकती।
साथ ही इस थक मुख के बाद नेहल और बसीर ने अभिषेक को कसूरवार ठहराया और आपस में काफी बहस भी हुई।

कैप्टंसी टास्क की दावेदारी के लिए अभिषेक और बसीर के बीच अगला टास्क हुआ जिसमें घर के बाकी चौदह कंटेस्टेंट एक स्टूल पर बैठेंगे और कैप्टंसी दावेदार अपने-अपने रंग की डोर को स्टॉल पर बंधेंगे,अभिषेक की गुलाबी और बसीर की नीली डोर है। पिछले टास्क की तरह इस टास्क में भी कुछ ऐसा हुआ कि कंटेस्टेंट के बीच आपस में गर्म गर्मी होने लगी।

दोनों ही कंटेस्टेंट जी जन लगा कर टास्क जीतने की कोशिश में है । टास्क के खत्म होने के बाद बिगबॉस मृदुल से पूछते है कि कौन इस टास्क का विजेता है जो कि बसीर अली बनते है। बसीर अली अब घर के नए कप्तान है देखते है उनकी कैप्टेंसी में घर कैसा चलता है और घर वाले उनकी कितनी बात मानते है।

read more

Nocturnal Review hindi “मिन-ताए की बदले की कहानी: नोक्टर्नल का रहस्यमयी सफर, क्या है खास?

BIgg Boss 19 EPISODE 11: बिग बॉस के घर में इस हफ्ते यह कंटेस्टेंट हुआ कैप्टेंसी की रेस से बाहर

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts