BIgg Boss 19 EPISODE 11: बिग बॉस के घर में इस हफ्ते यह कंटेस्टेंट हुआ कैप्टेंसी की रेस से बाहर

BIGG boss 19 EPISODE 10

बिग बॉस 19 का 11वां एपिसोड आ चुका है। इस एपिसोड में एक तरफ बीबी शो के जरिए जबरदस्त एंटरटेनमेंट दिखा, दूसरी तरफ कहीं प्यार की चिंगारी और साथ ही एक बार फिर बसीर की तरह इस बार भी एक कंटेस्टेंट हुआ कैप्टेंसी की रेस से बाहर। जाने पूरी जानकारी यहां।

बीबी शो की धमाकेदार शुरुआत

बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत एक धमाकेदार बीबी शो से हुई जहां कंटेस्टेंट ने अपने-अपने टैलेंट के झंडे गाड़े। साथ ही मस्ती-मजाक के साथ एक-दूसरे की खूब टांग भी खींची। इस बीबी शो में एंटरटेन करने का मौका नीलम गिरी, आवेज़ दरबार, तान्या मित्तल, जीशान कादरी, अमाल मालिक, प्रनीत मोरे, कुनिका सदानंद और मृदुल को मिला। जिन्होंने अपना काम बखूबी किया।

गौरव खन्ना का फैसला और राशन टास्क का ट्विस्ट

इस बीबी शो के बाद बिग बॉस ने गौरव खन्ना को कन्फेशन रूम में बुलाया और वहां उन्होंने गौरव खन्ना से यह जानना चाहा कि बीबी शो में कंटेस्टेंट द्वारा दिए गए परफॉर्मेंस में से कौन-से कंटेस्टेंट पास हुए हैं और कौन-से फेल। गौरव खन्ना द्वारा सभी कंटेस्टेंट पास थे शिवाय मृदुल और कुनिका को छोड़कर।

उनका कहना था मृदुल और कुनिका का एक्ट उतना मजेदार नहीं था। बीबी शो बिग बॉस ने सिर्फ कंटेस्टेंट के एंटरटेनमेंट के लिए ही नहीं बल्कि राशन के टास्क से संबंधित रखा था। यह बात घरवालों को नहीं पता थी पर जब गौरव खन्ना द्वारा मृदुल और कुनिका को फेल किया गया तो घर के राशन में से 10% राशन काट लिया गया।

बशीर और फरहाना के बीच प्यार की चिंगारी

इसके बाद इस एपिसोड में बशीर और फरहाना के बीच कुछ-कुछ होता है जैसा दिखाया गया। घर के सभी कंटेस्टेंट यह दावा कर रहे हैं कि दोनों में झगड़े के बाद प्यार हो सकता है। इस एपिसोड में बशीर और फरहाना की आपस में बातचीत काफी ज्यादा मनोरंजक और प्यार भरी लगी। और कहीं ना कहीं उनके फैंस यह आशा कर रहे हैं कि आगे चलकर यह दोनों एक कपल की तरह बिग बॉस के घर में दिखे हालांकि फरहाना और बशीर ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहते हैं।

असेंबली रूम में कैप्टेंसी का फैसला

बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड में सिर्फ यही नहीं बल्कि सभी कंटेस्टेंट को असेंबली रूम में बुलाया गया। प्रणीत ने बीबी शो में स्टैंड-अप कॉमेडी करते वक्त जीशान कादरी को घासलेट बताया था। बिग बॉस ने घरवालों पर यह फैसला छोड़ दिया कि उनके द्वारा प्रणीत ने जो जीशान को घासलेट बताया है वह सही है या नहीं। साथ ही यह भी कहा कि अगर प्रणीत यहां पर गलत साबित होते हैं,

तो उनसे इस हफ्ते कप्तान बनने का हक छीन लिया जाएगा और अगर प्रणीत सही साबित होते हैं तो जीशान से यह हक छीन लिया जाएगा। पर घरवालों ने आपसी सहमति से यह फैसला लिया कि प्रणीत द्वारा जीशान को घासलेट बुलाना गलत था। जीशान घर में घासलेट जैसा कोई काम नहीं कर रहे हैं और इसी के साथ बिग बॉस द्वारा प्रणीत से इस हफ्ते की कैप्टेंसी टास्क और कप्तान बनने का चांस छीन लिया जाता है।

READ MORE

Wednesday Season 2 Part 2 review :क्या है इस बार का ट्विस्ट? जानिए खास बातें

हरनाज़ संधू का नया गाना ‘ये मेरा हुस्न’ हुआ रिलीज़

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Notifications Powered by   DiziPush