बिगबॉस सीजन 19 दर्शकों के बीच आ चुका है और दर्शकों द्वारा यह सीजन पसंद भी किया जा रहा है। बिगबॉस का आठवां एपिसोड आ चुका है जिसमें काफी कुछ एंटरटेनिंग हुआ है साथ ही घर से बेघर होने के लिए कंटेस्टेंट नॉमिनेट भी किए गए है। और अगर आप भी जानना चाहते है कि इस एपिसोड में क्या क्या हुआ तो चलिए जानते है।
दूसरे नॉमिनेशन में नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट:
बिग बॉस के आठवे एपिसोड में एक बार फिर से कंटेस्टेंट नॉमिनेशंस के टास्क में आ गए हैं। ये टास्क पिछले टास्क से काफी ज्यादा एंटरटेनिंग और मजेदार था जिसमें कंटेस्टेंट ने अपनी भड़ास दूसरे कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करके निकाली। पिछले हफ्ते हुए नॉमिनेटेड सदस्य एलिमिनेशन से बच गए पर इस बार कोई न कोई घर से बेघर होगा। आज जो कंटेस्टेंट नॉमिनेट किए गए है उसमें शामिल है मृदुल, तान्या मित्तल, कुनिका सदानंद, आवेज़ दरबार और अमाल मालिक।

इस नॉमिनेशन के बाद एक तरफ मृदुल और कुनिका के रिश्ते में खटास आई तो वहीं अमाल और आवेज़ में भी अनबन दिखी। अब देखना यह है कौनसा कंटेस्टेंट इस घर से बाहर होगा। जहां एक तरफ मृदुल और आवेज़ काफी अच्छी फैन फॉलोइंग रखते है वहीं दर्शक अमाल की सिंगिंग के दीवाने है। साथ ही कुनिका और तान्या भी अच्छा गेम खेल रही है तो इस बार का एलिमिनेशन शॉकिंग भी हो सकता है।
बिगबॉस के घर बीबी शो:

बिगबॉस ने इस एपिसोड में घर वालो को यह सूचना दी कि उनका राशन शाम तक मिल जाएगा पर उससे पहले उन्हें एंटरटेन भी करना होगा जो बीबी शो द्वारा किया जाएगा जिसमें जीशान कादरी को होस्ट बनाया गया है। अमाल मालिक को अपने दो नापसंद कंटेस्टेंट के बारे में डिसलाइक सॉन्ग गाना है,
प्रनीत को अपने ना पसंद कंटेस्टेंट के लिए कॉमेडी और रोस्ट करना है, तानिया मित्तल को अपने दिल की भड़ास निकलने का मौका दिया गया है,मृदुल और कुनिका एक स्क्रिप्ट प्ले करेंगे साथ ही आवेज और नीलम अपने अपने डांस से शो का आगाज़ और अंत करेंगे। पर यह बीबी शो आपको नेक्स्ट एपिसोड में देखने को मिलेगा। कंटेस्टेंट दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है अब आप भी तैयार हो जाए बिगबॉस के एक और जबरदस्त एपिसोड के लिए।
READ MORE
1 To 8 September OTT Releases: इस हफ्ते ओटीटी पर कौन सी फिल्में मचाएंगी धूम, यहाँ जानिए
बिगबॉस 19 के एपीसोड 9 में किसे मिली इम्यूनिटी और कौन हुआ कैप्टेंसी से बाहर।
Baaghi 4 Remake: क्या बाघी 4, 555 का रिमेक है, यहाँ जानिए सच्चाई