Bigg Boss 19 EPISODE 10: बिगबॉस के दूसरे नॉमिनेशन में क्या आपके फेवरेट कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट जाने यहां

Bigg Boss 19 EPISODE 10

बिगबॉस सीजन 19 दर्शकों के बीच आ चुका है और दर्शकों द्वारा यह सीजन पसंद भी किया जा रहा है। बिगबॉस का आठवां एपिसोड आ चुका है जिसमें काफी कुछ एंटरटेनिंग हुआ है साथ ही घर से बेघर होने के लिए कंटेस्टेंट नॉमिनेट भी किए गए है। और अगर आप भी जानना चाहते है कि इस एपिसोड में क्या क्या हुआ तो चलिए जानते है।

दूसरे नॉमिनेशन में नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट:

बिग बॉस के आठवे एपिसोड में एक बार फिर से कंटेस्टेंट नॉमिनेशंस के टास्क में आ गए हैं। ये टास्क पिछले टास्क से काफी ज्यादा एंटरटेनिंग और मजेदार था जिसमें कंटेस्टेंट ने अपनी भड़ास दूसरे कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करके निकाली। पिछले हफ्ते हुए नॉमिनेटेड सदस्य एलिमिनेशन से बच गए पर इस बार कोई न कोई घर से बेघर होगा। आज जो कंटेस्टेंट नॉमिनेट किए गए है उसमें शामिल है मृदुल, तान्या मित्तल, कुनिका सदानंद, आवेज़ दरबार और अमाल मालिक।

Bigg Boss 19 Episode 10 Jiohotstar
Bigg Boss 19 Episode 10 Jiohotstar

इस नॉमिनेशन के बाद एक तरफ मृदुल और कुनिका के रिश्ते में खटास आई तो वहीं अमाल और आवेज़ में भी अनबन दिखी। अब देखना यह है कौनसा कंटेस्टेंट इस घर से बाहर होगा। जहां एक तरफ मृदुल और आवेज़ काफी अच्छी फैन फॉलोइंग रखते है वहीं दर्शक अमाल की सिंगिंग के दीवाने है। साथ ही कुनिका और तान्या भी अच्छा गेम खेल रही है तो इस बार का एलिमिनेशन शॉकिंग भी हो सकता है।

बिगबॉस के घर बीबी शो:

Bigg Boss 19 Episode 10 Online
Bigg Boss 19 Episode 10 Online

बिगबॉस ने इस एपिसोड में घर वालो को यह सूचना दी कि उनका राशन शाम तक मिल जाएगा पर उससे पहले उन्हें एंटरटेन भी करना होगा जो बीबी शो द्वारा किया जाएगा जिसमें जीशान कादरी को होस्ट बनाया गया है। अमाल मालिक को अपने दो नापसंद कंटेस्टेंट के बारे में डिसलाइक सॉन्ग गाना है,

प्रनीत को अपने ना पसंद कंटेस्टेंट के लिए कॉमेडी और रोस्ट करना है, तानिया मित्तल को अपने दिल की भड़ास निकलने का मौका दिया गया है,मृदुल और कुनिका एक स्क्रिप्ट प्ले करेंगे साथ ही आवेज और नीलम अपने अपने डांस से शो का आगाज़ और अंत करेंगे। पर यह बीबी शो आपको नेक्स्ट एपिसोड में देखने को मिलेगा। कंटेस्टेंट दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है अब आप भी तैयार हो जाए बिगबॉस के एक और जबरदस्त एपिसोड के लिए।

READ MORE

1 To 8 September OTT Releases: इस हफ्ते ओटीटी पर कौन सी फिल्में मचाएंगी धूम, यहाँ जानिए

बिगबॉस 19 के एपीसोड 9 में किसे मिली इम्यूनिटी और कौन हुआ कैप्टेंसी से बाहर।

Baaghi 4 Remake: क्या बाघी 4, 555 का रिमेक है, यहाँ जानिए सच्चाई

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Notifications Powered by   DiziPush