कलर्स टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिगबॉस आज दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ क्योंकि जल्द ही मेकर्स इस शो का नया सीजन दर्शकों के बीच लाने वाले है। मेकर्स ने इस घर के एंट्री के लिए कई चेहरों को अप्रोच किया है जिसमें कुछ ने इस शो में आने से इनकार कर दिया है और कुछ से लगातार बात चल रही है। चलिए जानते है किन सितारों की होगी बिगबॉस सीजन 19 में एंट्री।
राज कुंद्रा और समय रैना जैसे कई लोगों ने किया रिजेक्ट
बिगबॉस के सीजन 19 को लेकर कई टीवी सेलिब्रिटी और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर के नाम घर में एंट्री के लिए आ रहे थे। जिन्हें बिगबॉस के घर का बुलावा दिया गया है। पर biggbosa.tazakhabar की रिपोर्ट की माने तो इन्होंने बिगबॉस के नए सीजन को रिजेक्ट कर दिया है। आपको बता दे राज कुंद्रा,पूर्व,लता सब्रवाल,विक्रम सिंह,ममता,मुनमुन दत्ता,जन्नत,समय रैना,शरद मल्होत्रा,राम कपूर,अनीता और कृष्णा श्रॉफ ने बिगबॉस के दिए गए बुलावे को ठुकरा दिया है और इस शो में आने से इनकार कर दिया है।
यह चेहरे हो सकते है बिगबॉस 19 का हिस्सा:
सलमान खान का शो बिगबॉस हर बार दर्शकों के लिए नए कंटेस्टेंट के साथ नए उत्साह को लेकर आता है इस बार भी दर्शक यह जानने के लिए बेचैन है कि कौन कौन से कंटेस्टेंट इस नए सीजन का हिस्सा बनेंगे।
बिगबॉस 19 में कंटेस्टेंट के चुनाव को लेकर मेकर्स पूरी तरह से गंभीर है ताकि इस सीजन हो हिट बना सके। इस नए सीजन के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड है।
Biggboss.tazakhabar की रिपोर्ट की माने तो मेकर्स ने टीवी एक्टर धीरज धूपर,गौरव खन्ना,करण सिंह,डेजी शाह,भाविका शर्मा,खुशी मुखर्जी,कनिका मान,मोनालिसा,अपूर्वा मखीजा,लक्ष्य चौधरी,रीम शेख,फैसू खान,श्री राम चंद्र और खुशी दुबे जैसे सेलिब्रिटी को बिगबॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया है और इन सभी से टीम लगातार बातचीत कर रही है।
माना जा रहा कन्फर्म:
मेकर्स द्वारा अप्रोच किए गए कांटेस्ट में सिंगर श्रीराम चंद्र,अपूर्वा मखीजा,हुनर हाली और धनश्री वर्मा की एंट्री को कन्फर्म माना जा रहा है। जिससे दर्शक काफी खुश है। हालांकि अभी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई पर इन लोगों के बिगबॉस 19 में आने के चांसेज ज्यादा नज़र आ रहे है।
READ MORE
I Kill You Kdrama: जल्दी ही आने वाला है,यह नया कोरियन ड्रामा।
Saiyaara X Review: अहान पांडे और अनित का जादू चला ट्वीटर पर।