बिग बॉस 19 में एंट्री करने वाली स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल की एक पुरानी इंटरव्यू क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ये क्लिप प्रयागराज महाकुंभ में हुई स्टैम्पीड की है, जहां तान्या ने अपनी जान जोखिम में डालकर कई लोगों को बचाया था। ये हादसा जनवरी 2025 में मौनी अमावस्या के दिन हुआ था, जिसमें 80 से ज्यादा लोग मारे गए थे। तान्या की बहादुरी की कहानी अब बिग बॉस हाउस में उनके आने से फिर सुर्खियां बटोर रही है।
स्टैम्पीड में क्या हुआ था?
प्रयागराज महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु स्नान के लिए जमा थे, तभी अचानक वहां भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई। इस तरह के हादसों में अक्सर महिलाएं और बच्चे ज्यादा प्रभावित होते हैं, तान्या उस वक्त वहां मौजूद थीं और उन्होंने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।
वो कहती हैं कि भीड़ उनके ऊपर चढ़ रही थी जिससे कई लोगों के जबड़े टूट गए। तान्या ने अपने चेहरे को छिपाकर मदद की, ताकि कोई ये न सोचे कि वो वीआईपी हैं और पुलिस सिर्फ उन्हें बचाएगी।

तान्या की जुबानी: “मेरे हाथों में लाशें थीं”
तान्या ने इंटरव्यू में रोते हुए बताया “मैंने कई लाशों को संभाला ताकि उनके परिवार वाले कम से कम चेहरा पहचान सकें। मेरे सामने ज्यादातर महिलाएं मर रही थीं। तान्या और उनकी टीम ने आश्रम बंद होने के बावजूद बच्चों और घायलों को बचाया।
वो कहती हैं कि लोग सोच रहे थे कि वीआईपी होने की वजह से पुलिस आएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। तान्या की ये भावुक कहानी सुनकर हर कोई हैरान है कि कैसे एक स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर ने इतनी हिम्मत दिखाई।
महाकुंभ का वो काला दिन
महाकुंभ हर 12 साल में होता है और करोड़ों लोग आते हैं। 2013 में भी ऐसी स्टैम्पीड हुई थी जिसमें 36 लोग मारे गए थे। 2025 की घटना और भी भयानक थी जिसमें सैकड़ों लोग घायल हुए थे। तान्या उस वक्त अपने फॉलोअर्स के साथ वहां थीं और उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर मदद की। उनकी ये बहादुरी ने उन्हें स्पॉटलाइट में ला दिया और अब बिग बॉस 19 में वो इसी इमेज के साथ खेल रही हैं।
READ MORE
रजनीकांत की ‘कूली’ ने रचा इतिहास: कोलीवुड की टॉप-5 में एंट्री
शेहबाज बदेशा ने बिग बॉस 19 से बाहर रहकर भी मचाई हलचल, बेसीर अली के व्यवहार पर दिया तीखा जवाब!