बिग बॉस 19 शुरू होते ही दर्शकों के बीच तहलका मचा रहा है। हर एपिसोड में नए ट्विस्ट, झगड़े और इमोशंस की भरमार है। लेकिन जो सबसे ज्यादा इंतजार होता है, वो है वीकेंड का वार! यहां सलमान खान घरवालों की ऐसी क्लास लगाते हैं कि सबकी बोलती बंद हो जाती है।
बिग बॉस 19 सीजन का पहला वीकेंड का वॉर कुछ ऐसा रहा कि सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। कलर्स टीवी की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, इस एपिसोड में सलमान ने कई कंटेस्टेंट्स को आईना दिखाया, लेकिन स्पॉटलाइट में आए स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणीत मोरे। आइए विस्तार से जानते हैं क्या हुआ।
प्रणीत मोरे कौन हैं और क्यों बने सलमान के निशाने पर?
प्रणीत मोरे एक पॉपुलर स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, जो अपने तीखे जोक्स और बॉलीवुड स्टार्स पर कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उनके वीडियोज लाखों व्यूज पाते हैं, लेकिन इस बार खुद बिग बॉस हाउस में आकर वो फंस गए।
Kuch bhi karne ka Bhai ka Ego hurt nhi karne ka 😎😎😎😎#SalmanKhan taking class of Pranit More On #WeekendKaVaar, who used to defame Salman in his standup shows.#RanbirKapoor is ALPHA On-screen and #SalmanKhan is REAL ALPHA OFF SCREEN 🥶🥶🥶💥🔥✅pic.twitter.com/u2TDcVaaW9
— Pan India Review (@PanIndiaReview) August 30, 2025
दरअसल कुछ साल पहले का उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने सलमान खान का खूब मजाक उड़ाया था। जोक्स में सलमान की फिल्मों, पर्सनल लाइफ और यहां तक कि उनके ऐटिट्यूड पर तंज कसे गए थे। ये वीडियो अब फिर से ट्रेंड कर रहा है और दर्शक इसे देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं लेकिन सलमान को ये बिल्कुल पसंद नहीं आया।
सलमान ने लगाई कड़ी फटकार
प्रोमो में सलमान खान प्रणीत को सीधे कटघरे में खड़ा करते हुए कहते हैं “प्रणीत, तुम स्टैंडअप कॉमेडियन हो, मुझे पता है तुमने मेरे बारे में क्या-क्या बोला है। वो जोक्स सही नहीं थे अगर मैं तुम्हारी जगह होता और तुम मेरी, तो कैसा लगता? तुमने मेरा नाम इस्तेमाल करके लोगों को हंसवाया लेकिन नीचे गिरना नहीं चाहिए” प्रणीत के चेहरे पर हवाइयां उड़ती नजर आईं,
इसे देख कर लग रहा था जैसे उन्हें अपनी गलती का एहसास हो रहा हो। वो चुपचाप सिर झुकाए खड़े रहे। उपलब्ध प्रोमो क्लिप्स से पता चलता है कि सलमान ने इसे अपना ‘बदला’ बताया, क्योंकि पहले प्रणीत ने उन्हें टारगेट किया था। ये मोमेंट इतना इंटेंस था कि दर्शकों ने इसे सीजन का हाइलाइट करार दिया।
दर्शकों की प्रतिक्रिया:
एपिसोड के बाद ट्विटर और इंस्टाग्राम पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई, एक यूजर ने लिखा, “सलमान भाई ने सही किया, प्रणीत को सबक मिलना चाहिए था” वहीं कुछ ने प्रणीत का साथ दिया, कहा “कॉमेडी तो कॉमेडी है क्यों इतना सीरियस?” इस एपिसोड की टीआरपी 2.5 से ऊपर गई, जो पिछले सीजनों से ज्यादा है। दर्शक अब अगले एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं कि क्या प्रणीत इस फटकार से उबर पाएंगे या घर से बाहर हो जाएंगे।
क्या ये बदला जायज था?
सलमान खान हमेशा से बिग बॉस में सख्त होस्ट रहे हैं, लेकिन इस बार ये पर्सनल लगा। रेडिट थ्रेड्स पर डिस्कशन से पता चलता है कि कई फैंस इसे एंटरटेनमेंट का हिस्सा मानते हैं। बिग बॉस 19 रोमांच से भरपूर है और ये वीकेंड का वार तो बस शुरुआत है।
READ MORE