Salman Khan security: बीते दिनों जिस तरह से बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकियाँ दी जा रही थीं वह काफी निंदनीय था। यह सभी जान से मारने की धमकियाँ सूत्रों के मुताबिक बिश्नोई गैंग द्वारा दी जा रही थीं।
इसी के चलते सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया। सब कुछ शांत चल रहा था,पर अचानक 20 मई 2025 को फिर से एक अनजान शख्स ने “सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट” में घुसने की कोशिश की।
हालांकि इस शख्स को कोई अनहोनी घटना होने से पहले ही गैलेक्सी अपार्टमेंट के सुरक्षा गार्ड ने धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन अब एक और नई घटना सामने आ रही है जोकि सलमान खान की सुरक्षा से ही जुड़ी हुई है। आइए जानते हैं।
सलमान खान की सुरक्षा में हो रही लगातार चूक:
20 मई को जिस तरह से एक अनजान व्यक्ति द्वारा सलमान खान के घर में घुसने की कोशिश की गई उसे तो नाकाम कर दिया गया। हालांकि इसके अगले ही दिन यानी 21 मई 2025 को फिर से सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश की गई।

इस बार यह कोशिश किसी पुरुष द्वारा नहीं बल्कि एक महिला द्वारा की गई। इस महिला का नाम “ईशा छाबड़ा” बताया जा रहा है जिसकी उम्र 36 साल है।
ईशा ने देर रात बुधवार को सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश की थी। सूत्रों के मुताबिक यह भी बताया जा रहा है कि यह महिला सलमान खान के फ्लैट तक भी पहुँच गई थी और यहाँ तक कि उनके फ्लैट का दरवाजा भी खटखटाया।
अनजान महिला का दावा-सलमान से पुरानी पहचान:
इंडिया टुडे के अनुसार, पुलिस को जानकारी मिली है कि महिला बार बार दावा कर रही है कि वह सलमान खान को पिछले 6 महीनों से जानती है।
साथ ही उसका यह भी कहना है कि सलमान ने ही उसे अपने घर में बुलाया था। हालांकि पूछने पर सलमान और उनके घर वालों ने इस बात को मानने से इनकार किया है।
Salman Khan invited me, know him for 6 months: Woman who trespassed into his home
— IndiaToday (@IndiaToday) May 22, 2025
By @divyeshas via @Showbiz_IT – https://t.co/os6nBJEsF2 pic.twitter.com/JR6Qz34m8S
साथ ही उनका कहना है कि वे इस अनजान महिला को बिल्कुल भी नहीं जानते। हालांकि इस महिला को तुरंत पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है और फिलहाल वह हिरासत में है।
READ MORE
Bhool Chuk Maaf Review: राजकुमार राव की भूल चूक माफ़।
Abhishek Bachchan Dinner Contriversy: अभिषेक बच्चन का डिनर विवाद चर्चा में।