Gauhar khan birthday: बिगबॉस की शेरनी गौहर खान मनाएंगी 42व जन्मदिन सेकेंड बेबी को देने वाली है जन्म

by Anam
Gauhar khan birthday

टीवी और बॉलिवुड एक्ट्रेस गौहर खान आज कल अपनी सेकंड प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चाओं में है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती है। 23 अगस्त 2025 को वह अपना 42व जन्मदिन मनाने जा रही है। जानते है उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ रोचक तथ्यों के बारे में।

मॉडलिंग से की करियर की शुरुआत:

गौहर खान भी बाकी एक्ट्रेस की तरह एक अच्छी एक्ट्रेस बनने का सपना देखती थी और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की। साल 2002 में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया में पार्टिसिपेट किया था और फोर्थ पोजीशन पर रही उस समय वह महज 18 साल की थी।

साल 2009 में एक्ट्रेस को “रॉकेट सिंह:सेल्स मैन ऑफ द ईयर” फिल्म में काम करने का मौका मिला इसके बाद वह “इश्कजादे” फिल्म में भी एक छोटे पर आकर्षित रोल में नज़र आई। गौहर खान साल 2015 में पंजाबी फिल्म “ओह यारा इनवाई इनवाई लुट गया” में अभिनय करती नज़र आई जहां इनके अभिनय की सराहना हुई।

Gauhar Khan
Gauhar Khan

इसके अलावा वह ओटीटी पर भी अपने एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी है जिसमे तांडव,बेस्ट सेलर और शिक्षा मंडल जैसी वेब सीरीज शामिल है।

बिगबॉस से पाई लोकप्रियता:

गौहर खान ने साल 2013 में कलर्स टीवी के पॉपुलर शो बिगबॉस सीज़न 7 में भाग लिया। उनकी जबरदस्त स्ट्रेटजी और अच्छे खेल के चलते जनता ने उन्हें विजेता बनाया। इस शो में गौहर की मुलाकात टीवी एक्टर कुशल टंडन से हुई और दोनों की प्रेम कहानी शो में चली जिसने इस शो को और इंट्रेस्टिंग बनाया दर्शक उनकी जोड़ी को काफी पसंद करते थे। बिगबॉस से गौहर को एक अलग पहचान मिली।
हालांकि कुशल टंडन के साथ उनका अफेयर शो के बाद कुछ दिन तक ही चला और फिर ब्रेकअप हो गया।

सेकंड प्रेग्नेंसी से चर्चा में:

गौहर खान ने म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार से साल 2020 में शादी की। और साल 2023 में अपने बेटे जियान को जन्म दिया। वह अक्सर अपने बेटे और पति के साथ स्पेशल मोमेंट शेयर करती है। अब कुछ समय पहले उन्होंने एक वीडियो के जरिए अपने सेकंड प्रेग्नेंसी की घोषणा की जिससे उनके फैंस काफी खुश है।

सोशल मीडिया क्वीन:

गौहर खान भले ही फिल्मों में कम आई हो पर वह सोशल मीडिया के जरिए अपने दर्शकों का मनोरंजन करती रहती है। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 9.9 मिलियन फॉलोवर्स है वहीं उनके यूट्यूब चैनल पर 389k सबस्क्राइबर हैं।

READ MORE

Vaani Kapoor Birthday: 37व जन्मदिन मनाने जा रही बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर जाने उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बाते

बेटर हाफची लव्ह स्टोरी: हॉरर, कॉमेडी सस्पेंस का तड़का

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts