Bigg Boss 19: सलमान खान का शो फिर से मचा रहा धमाल, पहला कैप्टन कौन?

by Anam
Big Boss 19 First Captain

टीवी की दुनिया में तहलका मचाने वाला रियलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर लौट आया है। सलमान खान के होस्टिंग में बिग बॉस 19 का ग्रैंड प्रीमियर आज २४ अगस्त से कलर्स चैनल पर शुरू होने वाला है। फैंस की एक्साइटमेंट आसमान छू रही है, क्योंकि हर सीजन की तरह इस बार भी ड्रामा, ट्विस्ट और कॉन्ट्रोवर्सी का तड़का लगने वाला है।

वूट ऐप और कलर्स की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, शो का थीम इस बार ‘टाइम ट्रैवल’ पर बेस्ड है, जो कंटेस्टेंट्स को अलग-अलग एरा में ले जाएगा। पिछले सीजनों से सीखते हुए, इस बार प्रोड्यूसर्स ने ज्यादा सख्त नियम लागू किए हैं, ताकि गेम और भी इंटेंस बने।

कंटेस्टेंट्स की स्टार-स्टडेड लिस्ट:

बिग बॉस 19 में इस बार अलग अलग बैकग्राउंड वाले कंटेस्टेंट्स शामिल हैं, जो शो को और रोचक बनाएंगे। फिल्मीड्रिप की रिपोर्ट के अनुसार लिस्ट में नीलम गिरी, गौरव खन्ना, अशनूर कौर, बसीर अली, अभिषेक बाजाज, सिवेट तोमर, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, जीशान कादरी, कुनिका सदानंद, नटैला पोलैंड, प्रणित मोरे, मृदुल तिवारी और शहबाज बदेशा जैसे नाम हैं। इनमें से कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स हैं,

जबकि कुछ टीवी स्टार्स ने हाउस में एंट्री के साथ ही कंटेस्टेंट्स ने गेम खेलना शुरू कर दिया है। इंडिया टुडे के सोर्सेज बताते हैं कि पहले ही दिन से अलायंस बनने लगे हैं, और फैंस सोशल मीडिया पर अपने फेवरेट्स को सपोर्ट कर रहे हैं। बसीर अली जो इंस्टाग्राम पर करोड़ों फॉलोअर्स वाले स्टार हैं उन्हें शुरू से ही मजबूत प्लेयर माना जा रहा है।

पहला टास्क और कैप्टनशिप की जंग:

शो की शुरुआत होते ही घर में पहला टास्क हुआ, जो कैप्टनशिप को लेकर था। ईटाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ये टास्क ‘घर की सरकार’ थीम पर था, जहां कंटेस्टेंट्स को अपनी स्ट्रैटेजी से पावर हासिल करनी थी। इस जंग में बसीर अली ने सबको पछाड़ते हुए जीत हासिल की और बिग बॉस 19 के पहले कैप्टन बन गए।

अब वो घर के नियम तय करेंगे टास्क असाइन करेंगे और इम्यूनिटी भी मैनेज करेंगे। फैंस का मानना है कि बसीर की स्मार्ट गेमिंग उन्हें फिनाले तक ले जा सकती है। वहीं अन्य कंटेस्टेंट्स जैसे गौरव खन्ना और अशनूर कौर भी मजबूत चुनौती दे रहे हैं।

READ MORE

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने मचाई धूम, जानिए फिल्म की स्ट्रोरी

सुपरमैन 2025:जेम्स गन का डीसी यूनिवर्स भारत के बाहर प्राइम वीडियो पर किराए पर उपलब्ध है

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts