Bhumika chawla birthday: तेरे नाम की यह अभिनेत्री साउथ में है फेमस चेहरा परिवार के खिलाफ जा कर की थी एक्टिंग

by Anam
Bhumika chawla birthday तेरे नाम की यह अभिनेत्री साउथ में है फेमस चेहरा परिवार के खिलाफ जा कर की थी एक्टिंग

तेरे नाम से लोकप्रियता हासिल करने वाली अभिनेत्री भूमिका चावला आज कल फिल्मों में बहुत कम दिखाई देती है। पर एक वक्त था जब इस एक्ट्रेस ने परिवार के खिलाफ जा कर एक्टिंग की दुनिया को चुना था। भूमिका चावला आज अपना 47व जन्मदिन मनाने जा रही है। चलिए डालते एक नज़र इनकी जिंदगी के कुछ खास पहलू पर।

परिवार के खिलाफ जा कर की एक्टिंग:

भूमिका चावला का जन्म 21 अगस्त 1978 को एक पंजाबी परिवार में दिल्ली में हुआ था। कॉलेज के दिनों में भूमिका ने मॉडलिंग करने का फैसला किया पर उनका परिवार उनके इस फैसले का समर्थन नहीं करता था। हालांकि बाद में उनकी सफलता को देख कर परिवार ने उनका साथ दिया। करियर के शुरुआती दिनों में भूमिका ने मॉडलिंग और म्यूजिक एल्बम में काम किया इसके बाद साल 1997 में उन्हें जी टीवी के पॉपुलर शो “हिप हिप हुर्रे” में अभिनय करने का मौका मिला जिससे लोग उन्हें पहचानने लगे।

साउथ फिल्मों से की करियर की शुरुआत:

आपने भूमिका को बॉलीवुड फिल्म “तेरे नाम” में देखा होगा पर इससे पहले वह साल 2000 में साउथ फिल्म “युवकुडु” में नज़र आई थी। इसी के साथ वह साल 2001 में पवन कल्याण के साथ फिल्म “खुशी” में नज़र आई और यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई और यही नहीं इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। इसके अलावा भी वह सेल्लुनू ओरु काधल और भरमरम जैसी कई साउथ फिल्मों के नजर आई है।

बॉलीवुड में किया सुपरहिट फिल्म से डेब्यू:

तेलुगु फिल्म खुशी करने के बाद भूमिका चावला के लोकप्रियता में और भी ज्यादा बढ़ोतरी हो गई और शायद यही वजह थी कि उन्हें साल 2003 में सतीश कौशिक की फिल्म “तेरे नाम” में सलमान खान के साथ मुख्य भूमिका में नजर आने का मौका मिला यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई और भूमिका चावला रातों-रात स्टार बन गई। इसी साल भूमिका की तीन और फिल्में साउथ में रिलीज हुई जिसमें उक्कडू,सिम्हाद्री और मिसम्मा शामिल थी।

बॉलीवुड में नहीं मिली सफलता:

बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार हैं जिन्होंने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म से ही दर्शकों का दिल जीत लिया पर उसके बावजूद वह आगे अपने फ़िल्मी करियर में सफलता नहीं प्राप्त कर पाए ऐसा ही कुछ भूमिका चावला के साथ भी हुआ तेरे नाम की सफलता के बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन जैसे कलाकारों के साथ काम किया पर इसके बावजूद उन्होंने बॉलीवुड में कुछ खास सफलता नहीं मिली और इसके बाद उन्होंने फिर से साउथ फिल्मों का रुख कर लिया। भूमिका की बॉलीवुड फिल्मों में रन,दिल ने जिसे अपना कहा,सिलसिले और गांधी मई फादर जैसी फिल्मों में शामिल है।

READ MORE

Sana Khan Birthday: बॉलीवुड को छोड़ चुकी यह अभिनेत्री नहीं मनाती जन्मदिन फिल्मों के बाद भी है करोड़ों की कमाई

Thalaivan Thalaivii OTT Release:22 अगस्त 2025 को प्राइम वीडियो पर रिलीज, परिवार के साथ देखने के लिए बेस्ट चॉइस।

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts