Bhool Chuk Maaf Film Review: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की बहुप्रतीक्षित फिल्म “भूल चूक माफ” फाइनली आज 23 मई 2025 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। हालांकि रिलीज से पहले भूल चूक माफ काफी विवादों में घिरी रही,जिसका मुख्य कारण फिल्म को सीधे ओटीटी पर रिलीज करने की योजना थी।
हालांकि सिनेमाघरों के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने जब दिनेश विजन पर दबाव बनाया,तब जाकर भूल चूक माफ को रिलीज करने का फैसला कोर्ट में हुआ,जहां यह आदेश दिया गया कि फिल्म को पहले सिनेमाघरों में ही रिलीज किया जाएगा, जिसके कुछ दिन बाद इसे ओटीटी पर लाया जा सकता है।
फिल्म के मुख्य कलाकारों की बात करें तो इनमें राजकुमार राव, वामिका गब्बी, संजय मिश्रा, सीमा पाहवा, जाकिर हुसैन के साथ साथ कई अन्य कलाकार भी देखने को मिलते हैं। चलिए जानते हैं कैसी है यह फिल्म और करते हैं रिव्यू।
भूल चूक माफ रिव्यू:
डायरेक्टर करण शर्मा की नई फिल्म “भूल चूक माफ” की कहानी ठीक उसी कॉन्सेप्ट पर आधारित है,जो इससे पहले कई बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों में देखा जा चुका है,हम बात कर रहे हैं टाइम लूप कॉन्सेप्ट की। ठीक इसी तरह की कहानी साल 2019 में तापसी पन्नू की फिल्म “गेम ओवर” में भी देखने को मिली थी,

जिसमें फिल्म का मुख्य पात्र एक खास सिचुएशन में फंसकर रह जाता है। ठीक उसी तरह भूल चूक माफ में राजकुमार राव भी देखने को मिलते हैं,जिन्होंने फिल्म में रंजन का किरदार निभाया है। रंजन को वामिका गब्बी यानी तितली से प्यार है,जो इस फिल्म की हीरोइन है।
हालांकि रंजन और तितली का प्यार कोई आम कपल्स वाला नहीं बल्कि सच्चा प्यार है,जिसके कारण ये दोनों सिर्फ और सिर्फ एक दूसरे से जल्द से जल्द शादी करना चाहते हैं। हालांकि कहानी में मुश्किल यह है कि रंजन फिलहाल कोई काम नहीं करते यानी बेरोजगार हैं।
जब वे तितली के जोर देने पर तितली का हाथ मांगने उसके घर जाते हैं,तो उसके पिताजी यानी जाकिर हुसैन द्वारा एक बड़ी शर्त रखी जाती है जिसमें दो महीने के अंदर रंजन को सरकारी नौकरी ढूंढनी होगी। हालांकि आगे चलकर इस सरकारी नौकरी के चक्कर में रंजन घूस देने के चक्कर में भी फंस जाता है। हालांकि यह घूस वाला ट्विस्ट इतना शानदार नहीं है जितना इसके बाद आने वाला टाइम लूप कॉन्सेप्ट इंटरेस्टिंग है।
कैसी है भूल चूक माफ में कलाकारों की एक्टिंग:
फिल्म में राजकुमार राव एक बार फिर वही यूपी के लौंडे वाले किरदार में नजर आए हैं और यकीन मानिए राजकुमार राव ने यह किरदार इतनी फिल्मों में अब तक निभा लिया है जिसके कारण अब उनकी एक्टिंग एक जैसी ही नजर आती है,जिसमें वही उत्तर प्रदेश वाला बोलचाल का ढंग देखने को मिलता है।
जहां तक मेरा मानना है,अब राजकुमार राव को यूपी के लौंडे वाले किरदार से बाहर निकलना होगा क्योंकि अब लोग बोर होने लगे हैं। हालांकि राजकुमार राव की जगह अगर कोई और एक्टर होता तो यह फिल्म फ्लॉप हो जाती,
#OneWordReview…#BhoolChukMaaf: HEARTWARMING.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 23, 2025
Rating: ⭐️⭐️⭐️½
A feel-good tale with entertaining moments and some good humour… Loses grip post-interval, but the solid finale redeems it… Good watch! #BhoolChukMaafReview
Director #KaranSharma crafts a smart rom-com built… pic.twitter.com/5hG6EzEVzs
लेकिन राजकुमार अपनी बेहतरीन एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग के बल पर फिल्म को चला ले जाते हैं। फिल्म में सीमा पाहवा भी एक अहम किरदार में मौजूद हैं, जो इससे पहले भी राजकुमार राव की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं,वे रघुवीर यादव और संजय मिश्रा के साथ मिलकर फिल्म को कॉमेडी प्रदान करती हैं।
कॉमेडी का परफेक्ट तालमेल:
फिल्म भूल चूक माफ की कहानी भले ही टाइम लूप जैसे साइंस फिक्शन घटना पर आधारित है,पर फिर भी इसे सिंगल स्क्रीन के साथ साथ मल्टीप्लेक्स वाले दर्शक भी पसंद करेंगे। या फिर यूं कहें कि भूल चूक माफ हर तरह की ऑडियंस के लिए बनाई गई है,
जिसका कारण फिल्म में डाली गई कॉमेडी पंचलाइंस हैं। जब जब कहानी थोड़ी बिखरती हुई नजर आती है,डायरेक्टर करण शर्मा द्वारा कोई न कोई नया हुकुम का इक्का कहानी में पेश कर दिया जाता है और फिल्म फिर से अपनी पकड़ जमा लेती है।
फिल्मी ड्रिप रेटिंग: 3.5/5
READ MORE
Abhishek Bachchan Dinner Contriversy: अभिषेक बच्चन का डिनर विवाद चर्चा में।