bhool chuk maaf box office collection:भूल चूक माफ आखिरकार सिनेमा घरों में रिलीज कर दी गयी है भगवान पर भरोसा नहीं है तो एक बार जरूर देखना यह फिल्म पता चल जायेगा के भगवान सबका हिसाब रखता है।
भूल चूक माफ़ उत्तर प्रदेश के बनारस के रंगों और उन छोटी छोटी गलियों को अपने में मिलाये हुए है अगर आपको विक्की डोनर, जरा हटके जरा बचके, गोविंदा नाम मेरा, दम लगा के हईशा, बाला, बधाई हो, बरेली की बर्फी, ड्रीम गर्ल जैसी फिल्में देखना पसंद है जिनको अपने परिवार सहित सिनेमा घरों में देख सके तो भूल चूक माफ भी कुछ उसी तरह की है।
राजन और तितली की यह कहानी बॉक्स ऑफिस पर कितनी सफल रही
भूल चूक माफ के साथ ही दो और फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आयी हैं सुनील शेट्टी की फिल्म केसरी वीर और दूसरी है तुषार कपूर की फिल्म कपकप्पी। भूल चूक माफ ने अपने पहले दिन पर 7.20 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है
इस बात की जानकारी maddockfilms ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज के माध्यम से दी। वैसे तो फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है पर फिल्म को देख कर ऐसा ही लगा के संभवतः बजट 30 करोड़ के आस पास का ही होगा।


PIC CREDIT INSTAGRAM
सुनील शेट्टी की फिल्म केसरी वीर का तो बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरा हाल है इसने अपने पहले दिन पर अर्ली एस्टिमेट कलेक्शन में सिर्फ 25 लाख रुपये ही कमाए हैं जो कि बहुत कम है इसका बजट लगभग 30 करोड़ रुपये का होगा कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केसरी वीर का बजट 50 से 60 करोड़ के बीच का बताया गया है केसरी वीर में सुनील शेट्टी के साथ विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली, आकांक्षा शर्मा दिखाई दी हैं।
अब बात करते हैं इस हफ्ते रिलीज हुई तीसरी फिल्म कपकप्पी की तो कपकप्पी को पहले ही बहुत कम स्क्रीन मिले हैं तो इससे कुछ बहुत ज्यादा उम्मीद भी नहीं थी पर फिर भी इसका कलेक्शन ठीक ठाक है । फिल्मी बीट के अनुसार श्रेयस तलपदे और सोनिया राठी, तुषार कपूर की इस फिल्म ने अपने पहले दिन पर 26 लाख रुपये का कलेक्शन किया है।
इन तीनों फिल्मों में अगर देखें तो सबसे ज्यादा कलेक्शन राजकुमार राव की फिल्म भूल चूक माफ का ही है।
READ MORE
विक्रांत मैसी ने श्री श्री रविशंकर के साथ फोटो शेयर कर दिया अपनी फिल्म वाइट पर नया अपडेट
Karan johar birthdey 2025: करण जौहर के प्रोडक्शन की यह फिल्में एक बार देखी तो बार बार देखोगे