राजकुमार राव की भूल चूक माफ को 23 मई शुक्रवार को रिलीज किया जाना है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार अपने पहले दिन के लिए प्री-सेल में इस फिल्म ने 17000 टिकट सेल किए हैं।
जब भी किसी फिल्म के साथ मैडॉक फिल्म्स और अमेज़न MGM स्टूडियोज का नाम जुड़ जाता है तब उस फिल्म के 100% सक्सेस की गारंटी खुद ही हो जाती है।तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, मुंज्या, स्त्री 2, छावा जैसी मैडॉक फिल्म्स की हिट फिल्में हैं।
छावा के बाद अब मैडॉक फिल्म्स भूल चूक माफ सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। ट्रेंड एनालिसिस की मानें तो यह फिल्म अपने पहले दिन पर 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है।प्री-सेल में यह लगभग 40,000 टिकट सेल करने की संभावना रखती है।
बुक माय शो इस बार भी पिछली कुछ फिल्मों के जैसा 100 प्रति रुपये का टिकट दे रहा है।6 करोड़ रुपये का कलेक्शन करना मैडॉक फिल्म्स के लिए बहुत अच्छा नहीं है क्योंकि इनकी पिछली फिल्म छावा ने अपने पहले दिन पर 31 करोड़ रुपये नेट कलेक्शन किया था। वहीं अगर स्त्री 2 की बात की जाए तो इसने अपने पहले दिन पर, सैकनिल्क (Sacnilk) के अनुसार 60.3 करोड़ रुपये कलेक्शन किया।
भूल चूक माफ के बारे में
भूल चूक माफ कई बार रिलीज डेट बदलने के बाद फाइनली 23 मई को रिलीज होनी है।फिल्म के मुख्य कलाकारों में राजकुमार राव के साथ वामिका गब्बी, सीमा पाहवा दिखाई देंगे।फिल्म की निर्देशन की कमान संभाली है करण शर्मा ने ।
भूल चूक माफ रिलीज के दो हफ्ते बाद प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होती नजर आएगी। भूल चूक माफ की कहानी की बात की जाए तो राजकुमार फिल्म में रंजन और वामिका गब्बी टिटली मिश्रा के किरदार में नजर आएंगी। टिटली मिश्रा से शादी करने के लिए रंजन सरकारी नौकरी तक पहुंचता है।
आगे रंजन टाइम लूप में इस तरह से फंसता है कि वह अपनी हल्दी के दिन से बाहर निकल ही नहीं पाता। रोज सुबह उठता है और हल्दी वाला दिन ही पाता है। बॉलीवुड में पहले भी इस तरह की फिल्में जैसे बार बार देखो, लूप लपेटा जैसी फिल्म बन चुकी हैं।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Hera Pheri 3 Kartik Aaryan:हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार की जगह कौन लेगा?











