Bhool Chook Maaf 5 day Box Office Collection:भूल चूक माफ़ की कहानी कॉमेडी के डोज़ के साथ टाइम लूप का कॉन्सेप्ट भी दर्शको के सामने पेश करती है। कहानी तो साधारण सी है पर राजकुमार राव और वामिका गब्बी ने अपने-अपने परफॉर्मेस से दर्शको को शुरू से लेकर अंत तक खुद से बंधे रखने में कामयाब रहते है।
फिल्म में बहुत से सीन ऐसे है जो दर्शको को खूब हसाने और गुदगुदाने का काम करते है। अब राजकुमार रॉव और मैडॉक की फिल्म है तो अंत में एक मज़बूत सन्देश देना तो बनता है। जहा फिल्म का पहला हिस्सा बहुत ख़ास नहीं है तो वही इंटरवल के बाद यह ऐसी बुलेट ट्रेन की तरह रफ़्तार पकड़ती है जिसे देख यही दिल करता है के अभी फिल्म खत्म न हो। फिल्म का टाइम लूप वाला कॉन्सेप्ट देखने लायक है।
टाइम लूप पर आज तक जितनी भी फिल्मे बनी है उन फिल्मो को देखते समय मन में बस यही सवाल आता है के अब इस टाइम लूप से कैसे निकला जा सकता है। यहां इस लूप को थोड़ा और लम्बा खींचा जाता तो कहानी का मज़ा थोड़ा और बढ़ सकता था। पर फिर भी राजकुमार रॉव और वामिका गब्बी की यह फिल्म फुल आन पैसा वसूल है जिसका पूरे परिवार के साथ देख कर मज़ा लिया जा सकता है आइये जानते है भूल चूक माफ़ के पाचवे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।
भूल चूक माफ़ पाचवे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (डाटा सोर्स sacnilk)
पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 करोड़ रूपये
दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9.5 करोड़ रूपये
तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 11.5 करोड़ रूपये
चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4.5 करोड़ रुपए
पांचवे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4.50 करोड़ रूपये अनुमानित अर्ली इस्टीमेट
टोटल 37 करोड़ रूपये
केसरी वीर का पांचवे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 25 लाख रूपये
दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 30 लाख रूपये
तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 35 लाख रूपये
चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 18 लाख रुपए
पांचवे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 13 लाख अनुमानित अर्ली इस्टीमेट
टोटल 1.21 करोड़ रूपये
READ MORE
Korean Actor Choi Jung Woo Death: कोरियन अभिनेता की हुई अचानक मौत, जानिए जीवन से जुड़े कुछ तथ्य”