Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Breakdown ओवर एक्टिंग की दुकान जल्दी का काम शैतान का

Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Breakdown ओवर एक्टिंग की दुकान जल्दी का काम Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Breakdown ओवर एक्टिंग की दुकान जल्दी का काम शैतान काशैतान का

Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer :भूल भूलैया 3 का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है ,ट्रेलर देख कर ऐसा लग रहा है ,भूल भूलैया 3 सिंघम अगेन को अच्छी खासी टक्कर देने का दम नहीं रखती है। भूल भूलैया 3 के ट्रेलर से जितनी उम्मीदे थी ये उन उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरने में नाकामयाब रहा है।कार्तिक आर्यन एक बार फिर से रूह बाबा बन कर आगये है।

इस फिल्म में भी मंजुलिका और रूह बाबा का आमना सामना होता हुआ नज़र आयेगा। ट्रेलर में विद्या बालन की परफॉर्मेंस शानदार दिखाई दे रही है। जिसे देख यही लग रहा है,के विद्या बालन एक बार फिर से इस फिल्म को अपने कंधो पर ढोने वाली है। ट्रेलर में हमें कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमिरी की जोड़ी ज़बरदस्त दिखाई दे रही है।

रूह बाबा बनकर कार्तिक आर्यन एक बार फिर से सबकी रूह भगाने को तैयार है। फिल्म के तीन पॉइंट ऐसे है जो इसे सक्सेस फुल बना सकती है नंबर एक ये एक फ्रेंचाइजी फिल्म है। दूसरा विद्या बालन (मंजुलिका) वापस आगयी है तीसरा जो है वो हॉरर कॉमेडी का जॉनर है जो इस टाइम पर सफल साबित हो रहा है अभी हाल ही में आयी मुँज्या और स्त्री २ में हमने देखा ही है ये दोनों ही फिल्मे कॉमेडी और हॉरर जॉनर की थी और दोनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कर पैसो की बारिश की है।

Download

pic credit x

क्या उम्मीदों पर खरा रहा ट्रेलर

ट्रेलर तीन मिनट इकतालिस सेकण्ड के आस पास का है इस ट्रेलर से जितनी उम्मीदे थी ये उन उम्मीदों पर खरा नहीं रहा,ट्रेलर ने निराशा ही दी। “नेटफ्लिक्स कौन चालू कर दिया”इस छोटे से डायलॉग के एलावा किसी भी डायलॉग में हसी नहीं आती। शुरू से लेकर आखिर तक जो भी चीज़े ट्रेलर में चलती है वो उतना आकर्षित नहीं कर सका जितना के इसके ट्रेलर से उम्मीद की जा रही थी।

स्त्री २ के ट्रेलर में हमने देखा था के कॉमेडी वाले सीन में हंसी आती है और जब हॉरर सीन दिखाई देता था तो अंदर से एक डर निकल कर आता है जो की भूल भूलैया 3 के ट्रेलर से पूरी तरह से गायब है। ट्रेलर में माधुरी दीक्षित भी ओवर एक्टिंग करती दिख रही है।

अनीस बज़्मी ने की लापरवाही

ट्रेलर देख कर तो यही लग रहा है के अनीस बज़्मी ने जल्दी फिल्म बनाने के चक्कर में बहुत कुछ फिल्म में मिस कर दिया है। ट्रेलर देख कर एक कहावत याद आगयी के जल्दी का काम शैतान का बस कुछ ऐसा ही अनीस अपनी इस फिल्म में करते दिखाई दे रहे है। ट्रेलर ठीक ठाक है पर हमारी अपेक्षा इससे कही ज्यादा थी उस पर ये ट्रेलर बिलकुल खरा न उतर सका जिस वजह से इसका ट्रेलर उबाऊ बन कर रह जाता है। पर अभी फिल्म को ट्रेलर से जज करना बिलकुल भी ठीक नहीं है शायद ट्रेलर में कुछ न दिखा कर अनीस बज़्मी फिल्म में बहुत कुछ दिखाने वाले हो इसके लिए हमें एक नवम्बर का इंतज़ार करना होगा।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts