Bhool Bhulaiyaa 3:दो मंजुलिका एक साथ,क्या आपका पैसा होगा वसूल ?

Bhool Bhulaiyaa 3 Movie Review hindi

Bhool Bhulaiyaa 3 Movie Review hindi:भूल भुलैया 3 में इस टाइम पर हमें दो मंजुलिका एक साथ देखने को मिलने वाली है। इसमें इस बार दो मंजुलिका, तो ट्विस्ट है ही पर इसके साथ एक और जो ट्विस्ट है वो आपका दिमाग घुमा सकता है। पिछली दोनों सीरीज के जैसा भूल भुलैया 3 का कॉन्सेप्ट हॉरर प्लस कॉमेडी को एक साथ लेकर आगे बढ़ता है।

पहले आपको ये जानना है के भूल भुलैया 3 में कैरेक्टर आपको भूल भुलैया 2 के देखने को मिलेंगे,पर फिल्म की कहानी एक दम अलग दिखायी जाने वाली है।

इस बार कहानी में रूह बाबा,भूतिया महल,मंजुलिका,बंद दरवाज़ा सब कुछ एक जगह एक अलग कहानी के साथ देखने को मिलेगा। रूह बाबा अपनी दूकान चलाता है भूत भगाने की।

GbPs CeakAEo3 B

इस फिल्म की शुरुवात होती है एक बैक स्टोरी वो भी 200 साल पुरानी कहानी अब ये आगे जाकर किस तरह से रूह बाबा और मंजुलिका से कनेक्ट होती है ये दोनों मंजुलिका क्यों और कैसे है इन दोनों का आपस में कनेक्शन क्या है ये सब आप को फिल्म देख कर पता लगेगा।

फिल्म 2 घंटा 40 मिनट की है इसके पहले हिस्से में कोमेडी और हॉरर ठीक ठाक लगता है। हॉरर ठीक था पर कोमेडी को और भी अच्छे से प्रजेंट किया जा सकता था जिसमे अनीस बज़्मी कही चूक गए।

पहले पार्ट में जब इंटरवल होने वाला होता है तब आपको ये भूल भुलैया 2 जैसी लगने लगती है। माधुरी दीक्षित और विद्या बालन दोनों ने ही अपने कैरेक्टर को बहुत अच्छे से निभाया है। विद्या बालन तो मंजुलिका के रूप में पहले पार्ट से ही है,पर माधुरी दीक्षित ने ये रोल पहली बार निभाया है।

फिल्म में आपको जो इन दोनों का कथक डांस देखने को मिलेगा वो लाजवाब है। इसके बाद स्टोरी में आता है एक ट्विस्ट जो कहानी को आगे बढ़ाने में मदद करता है। फिल्म की एंडिंग बहुत रोमांचक है। कार्तिक आर्यन ने रूह बाबा के रूप में वैसा ही काम किया है जैसा के लास्ट फिल्म में इन्होने किया था। हसी के एलिमेंट्स में फिल्म थोड़ी पीछे रहती है जो की नहीं होना था।

अभी हाल फ़िलहाल में जो माहौल चल रहा है वो हॉरर कोमेडी का चल रहा है जिसे लोग देखते भी है और इंजॉय भी करते है। फिल्म के लास्ट में मंजुलिका को लेकर जो ट्विस्ट हमें देखने को मिलता है उसके आगे इसकी कमिया और खामिया दोनों को भुलाया जा सकता है।

आप अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठ कर इस फिल्म को देख सकते है। हमारी तरफ से इस फिल्म को पांच में से तीन स्टार दिये जाते है।

3/5 - (1 vote)

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment