भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) हाल ही में सुर्खियों में छाए हुए हैं, लेकिन इस बार उनकी वजह से कोई फिल्म या गाना नहीं बल्कि एक गंभीर धमकी है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली इस धमकी ने न केवल मनोरंजन जगत को हिला दिया है बल्कि बॉलीवुड और भोजपुरी इंडस्ट्री के बीच बढ़ते तनाव को भी उजागर कर दिया है। बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले आई यह धमकी सलमान खान से जुड़ी हुई है जहां पवन सिंह को चेतावनी दी गई कि वे सलमान के साथ स्टेज शेयर न करें। आइए इस घटना को विस्तार से समझते हैं।
भोजपुरी स्टार पवन सिंह को लॉरेंस गैंग की धमकी: धमकी देने वाला शख्य ने चेतावनी दी है कि सलमान खान के साथ मंच साझा किया तो आगे इंडस्ट्री में काम नहीं कर पाओगे।#PawanSingh #LawrenceGang #ThreatCase pic.twitter.com/esxvkwJmBp
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) December 7, 2025
क्या कहा गया फोन कॉल में?
7 दिसंबर 2025 को बिग बॉस 19 के फिनाले से कुछ घंटे पहले पवन सिंह को एक अज्ञात नंबर से फोन कॉल आया। कॉलर ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए साफ चेतावनी दी कि अगर पवन सिंह सलमान खान के साथ मंच साझा करेंगे तो उनका “अंजाम बुरा होगा”। इसके अलावा गैंग ने रंगदारी के रूप में एक मोटी रकम की मांग भी की।
रिपोर्ट्स के अनुसार, धमकी इतनी स्पष्ट थी कि पवन सिंह ने तुरंत अपनी टीम को सूचित किया। यह पहली बार नहीं है जब लॉरेंस गैंग ने मनोरंजन जगत के सितारों को निशाना बनाया हो, लेकिन भोजपुरी स्टार को टारगेट करना एक नया मोड़ है। वेब न्यूज पोर्टल्स जैसे TV9 हिंदी और प्रभात खबर ने इस घटना की पुष्टि की है जहां बताया गया कि कॉल की रिकॉर्डिंग पुलिस के पास पहुंच चुकी है।
घटना का बैकग्राउंड: बिग बॉस फिनाले और सलमान-पवन का कनेक्शन
यह धमकी बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले से जुड़ी हुई है, जो 8 दिसंबर 2025 को हुआ। पवन सिंह को स्पेशल गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया था जहां वे सलमान खान के साथ परफॉर्म करने वाले थे। लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सलमान खान से पुराना विवाद जगजाहिर है खासकर ब्लैकबक हिरण शिकार केस और हाल की धमकियों के कारण।
Salman Khan appreciating Power Star Pawan Singh 🔥👇 He is completely Trend Starr #pawansingh #salmankhan
— Ravi Chaudhary (@BURN4DESIRE1) December 8, 2025
Expecting Biggest Collaboration soon 🔥👌 pic.twitter.com/LmVKAF8ORe
गैंग ने पहले भी सलमान को निशाना बनाया है और अब पवन सिंह को उनके साथ जोड़कर धमकी देकर अप्रत्यक्ष रूप से सलमान पर दबाव बनाने की कोशिश की गई। पवन सिंह, जो भोजपुरी के ‘पावर स्टार’ के नाम से मशहूर हैं, ने ‘राजा जी दिलवा टूट जाई’ जैसे गाने पर सलमान और अन्य गेस्ट्स के साथ डांस प्लान किया था। इस घटना ने फिनाले की हाइलाइट्स को और रोमांचक बना दिया लेकिन सुरक्षा के लिहाज से चिंता बढ़ा दी।
Pawan Singh की साहसी प्रतिक्रिया: धमकी को किया नजरअंदाज
धमकी मिलने के बावजूद पवन सिंह ने हार नहीं मानी, उन्होंने मीडिया को बताया कि वे सलमान खान को ‘भाई’ मानते हैं और किसी की धमकी से अपने काम को प्रभावित नहीं होने देंगे। फिनाले में उनकी एंट्री धमाकेदार रही जहां उन्होंने सलमान के साथ मजेदार बातचीत की और टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के लिए स्पेशल टास्क भी दिया। इस टास्क में अमाल मलिक बाहर हो गए जबकि गौरव खन्ना विनर बने।
आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक पवन सिंह ने कहा “मैं डरता नहीं, फैंस की उम्मीद पर खरा उतरूंगा। उनकी यह हिम्मत भोजपुरी इंडस्ट्री में एक मिसाल बन गई है जहां वे पहले भी विवादों का सामना कर चुके हैं।
पुलिस कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था: क्या हो रहा है जांच में?
धमकी मिलते ही पवन सिंह ने मुंबई पुलिस को सूचना दी,पुलिस ने कॉल की जांच शुरू कर दी है और पवन सिंह की सुरक्षा को Y-कैटेगरी में बढ़ा दिया गया है। सीआरपीएफ कमांडो को उनकी सुरक्षा सौंपी गई है। वरिष्ठ अधिकारीयों के अनुसार गैंग के नेटवर्क को ट्रैक करने के लिए साइबर सेल सक्रिय है।
पहले भी पवन सिंह को धमकियां मिल चुकी हैं, जैसे वराणसी कोर्ट केस में अग्रिम जमानत का मामला, लेकिन यह गंभीरता से लिया जा रहा है। भास्कर न्यूज ने बताया कि फिनाले के दौरान स्टेज पर अतिरिक्त सिक्योरिटी तैनात की गई थी जिससे कोई हादसा न हो।
READ MORE











