भोजपुरी स्टार Pawan Singh को लॉरेंस गैंग की धमकी: सलमान खान से जुड़ी विवादास्पद घटना

Written by: Samreen
Publish On: December 8, 2025 2:03 PM (IST)
Follow Us:
Bhojpuri star Pawan Singh gets threat calls from

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) हाल ही में सुर्खियों में छाए हुए हैं, लेकिन इस बार उनकी वजह से कोई फिल्म या गाना नहीं बल्कि एक गंभीर धमकी है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली इस धमकी ने न केवल मनोरंजन जगत को हिला दिया है बल्कि बॉलीवुड और भोजपुरी इंडस्ट्री के बीच बढ़ते तनाव को भी उजागर कर दिया है। बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले आई यह धमकी सलमान खान से जुड़ी हुई है जहां पवन सिंह को चेतावनी दी गई कि वे सलमान के साथ स्टेज शेयर न करें। आइए इस घटना को विस्तार से समझते हैं।

क्या कहा गया फोन कॉल में?

7 दिसंबर 2025 को बिग बॉस 19 के फिनाले से कुछ घंटे पहले पवन सिंह को एक अज्ञात नंबर से फोन कॉल आया। कॉलर ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए साफ चेतावनी दी कि अगर पवन सिंह सलमान खान के साथ मंच साझा करेंगे तो उनका “अंजाम बुरा होगा”। इसके अलावा गैंग ने रंगदारी के रूप में एक मोटी रकम की मांग भी की।

रिपोर्ट्स के अनुसार, धमकी इतनी स्पष्ट थी कि पवन सिंह ने तुरंत अपनी टीम को सूचित किया। यह पहली बार नहीं है जब लॉरेंस गैंग ने मनोरंजन जगत के सितारों को निशाना बनाया हो, लेकिन भोजपुरी स्टार को टारगेट करना एक नया मोड़ है। वेब न्यूज पोर्टल्स जैसे TV9 हिंदी और प्रभात खबर ने इस घटना की पुष्टि की है जहां बताया गया कि कॉल की रिकॉर्डिंग पुलिस के पास पहुंच चुकी है।

घटना का बैकग्राउंड: बिग बॉस फिनाले और सलमान-पवन का कनेक्शन

यह धमकी बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले से जुड़ी हुई है, जो 8 दिसंबर 2025 को हुआ। पवन सिंह को स्पेशल गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया था जहां वे सलमान खान के साथ परफॉर्म करने वाले थे। लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सलमान खान से पुराना विवाद जगजाहिर है खासकर ब्लैकबक हिरण शिकार केस और हाल की धमकियों के कारण।

गैंग ने पहले भी सलमान को निशाना बनाया है और अब पवन सिंह को उनके साथ जोड़कर धमकी देकर अप्रत्यक्ष रूप से सलमान पर दबाव बनाने की कोशिश की गई। पवन सिंह, जो भोजपुरी के ‘पावर स्टार’ के नाम से मशहूर हैं, ने ‘राजा जी दिलवा टूट जाई’ जैसे गाने पर सलमान और अन्य गेस्ट्स के साथ डांस प्लान किया था। इस घटना ने फिनाले की हाइलाइट्स को और रोमांचक बना दिया लेकिन सुरक्षा के लिहाज से चिंता बढ़ा दी।

Pawan Singh की साहसी प्रतिक्रिया: धमकी को किया नजरअंदाज

धमकी मिलने के बावजूद पवन सिंह ने हार नहीं मानी, उन्होंने मीडिया को बताया कि वे सलमान खान को ‘भाई’ मानते हैं और किसी की धमकी से अपने काम को प्रभावित नहीं होने देंगे। फिनाले में उनकी एंट्री धमाकेदार रही जहां उन्होंने सलमान के साथ मजेदार बातचीत की और टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के लिए स्पेशल टास्क भी दिया। इस टास्क में अमाल मलिक बाहर हो गए जबकि गौरव खन्ना विनर बने।

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक पवन सिंह ने कहा “मैं डरता नहीं, फैंस की उम्मीद पर खरा उतरूंगा। उनकी यह हिम्मत भोजपुरी इंडस्ट्री में एक मिसाल बन गई है जहां वे पहले भी विवादों का सामना कर चुके हैं।

पुलिस कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था: क्या हो रहा है जांच में?

धमकी मिलते ही पवन सिंह ने मुंबई पुलिस को सूचना दी,पुलिस ने कॉल की जांच शुरू कर दी है और पवन सिंह की सुरक्षा को Y-कैटेगरी में बढ़ा दिया गया है। सीआरपीएफ कमांडो को उनकी सुरक्षा सौंपी गई है। वरिष्ठ अधिकारीयों के अनुसार गैंग के नेटवर्क को ट्रैक करने के लिए साइबर सेल सक्रिय है।

पहले भी पवन सिंह को धमकियां मिल चुकी हैं, जैसे वराणसी कोर्ट केस में अग्रिम जमानत का मामला, लेकिन यह गंभीरता से लिया जा रहा है। भास्कर न्यूज ने बताया कि फिनाले के दौरान स्टेज पर अतिरिक्त सिक्योरिटी तैनात की गई थी जिससे कोई हादसा न हो।

READ MORE

Khesari Lal Yadav Stage Show Fees 2026: कितना खर्चा आता है एक धमाकेदार परफॉर्मेंस के लिए? बुकिंग चार्जेस, परफॉर्मेंस डिटेल्स और कितना लगेगा खर्चा?

Author

  • Untitled 150x137 1

    I'm Samreen Khan, an experienced writer in the Hindi entertainment world who has previously worked as a junior writer at Dainik Jagran Lucknow. I specialize in box office reports, trailer breakdowns, reviews, and teaser analyses, and I'm currently working with FilmyDrip.

    View all posts