Bhairavam Ott: भैरवम हिंदी डबिंग ओटीटी रिलीज डेट

Bhairavam Ott: भैरवम हिंदी डबिंग ओटीटी रिलीज डेट

Bhairavam OTT Hindi dubbing release date: भैरवम तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे सिनेमाघरों में 30 मई 2025 को रिलीज किया गया था। फिल्म के निर्देशक हैं विजय कनकमेडला और यहाँ मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे बेलमकोंडा श्रीनिवास, मनोज मांचू और नारा रोहित। भैरवम को जी स्टूडियो द्वारा बनाया गया है।इस फिल्म को रिलीज हुए लगभग डेढ़ महीना बीत चुका है और लोगों को इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार है। तो आइए जानते हैं कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भैरवम को रिलीज किया जाएगा।

भैरवम हिंदी डबिंग ओटीटी रिलीज डेट

भैरवम के ओटीटी राइट्स जी5 के पास हैं और जी5 इसे तेलुगु के साथ-साथ हिंदी डबिंग में भी उपलब्ध कराने की योजना बना चुका है। भैरवम फिल्म को जी5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 18 जुलाई 2025 से स्ट्रीम किया जाएगा। जी5 की सबसे अच्छी बात यह है कि वे इसे हिंदी डबिंग के साथ भी रिलीज करने जा रहे हैं।

Bhairavam Movie
Image Credit: X

क्या खास है भैरवम फिल्म में

अगर आप एक प्रो फिल्मी हैं तो अच्छी तरह से जानते होंगे कि भैरवम फिल्म तमिल भाषा की पिछले साल आई फिल्म गरुड़न का ऑफिशियल तेलुगु रीमेक है। भैरवम को एक एवरेज फिल्म का दर्जा दिया जा सकता है। इस फिल्म को मास ऑडियंस को आकर्षित करने के लिए कुछ ज्यादा ही ओवर ड्रामैटिक तरह से पेश किया गया जिस कारण इसकी ओरिजिनल थीम में कमी देखी गई।

फिल्म के सभी सीन बेहद आर्टिफिशियल लगते हैं फिर चाहे वह डायलॉग हों या फिर एक्शन जो दर्शकों को कन्विंस नहीं कर सकी। कहानी तीन दोस्तों की दिखाई गई है जो अपनी दोस्ती के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। इसकी कहानी को माइथोलॉजी के साथ भी कनेक्ट किया गया है।

अगर आपने गरुड़न मूवी पहले देखी है तो वह भैरवम जैसी फील नहीं देती पर फिर भी इसके एक्शन सीक्वेंस पैसा वसूल हैं। भैरवम ब्रूटैलिटी से भरी हुई फिल्म है यही वजह है कि इसे ए सर्टिफिकेट दिया गया। कम बजट में बनाई गई भैरवम अपने प्रोडक्शन वैल्यू के हिसाब से ठीक-ठाक ही बनी है, जिसे एक बार ओटीटी पर देखा जा सकता है।

READ MORE

Kubera OTT: कुबेर हिंदी डब्ड ओटीटी रिलीज

Nagesh Surve: सिटी बजाकर कमाया पैसा, 1600 से ज़्यादा फिल्मो में बजाई सिटी, कौन है यह शख्स जानें

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now