Beyond The Bar Trailer Release: जानिए कब कहां और किस भाषा में रिलीज होगा यह कोरियन शो

Published: Wed Jul, 2025 10:37 AM IST
Beyond The Bar Trailer Release जानिए कब कहां और किस भाषा में रिलीज होगा यह कोरियन शो

Follow Us On

कोरियन लैंग्वेज में बना एक लॉ ड्रामा जिसका नाम है बियोंड द बार, आने वाले इस शो के निर्देशक है किम जे होंग जिन्होंने इससे पहले थ्रू द डार्कनेस, रिवेनेंट क्रुएल पैलेस- वार ऑफ़ फ्लावर्स और योर नेबर्स वाइफ जैसे और भी कई शो को निर्देशन दिया है। जेटीबीसी ओरिजिनल ये शो जिसके टोटल 12 एपिसोड होने वाले हैं बहुत जल्द दर्शकों के लिए रिलीज कर दिया जाएगा। हर एक एपिसोड का रनिंग टाइम 60 मिनट का है। शो में मुख्य भूमिका निभाते हुए ली जिन वूक,जंग चै येओन,ली हाक जू, जीओन हये बिन जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ और भी कई कलाकार सपोर्टिंग रोल में देखने को मिलेंगे।

इस अपकमिंग शो का ट्रेलर हम सबके बीच 21 जुलाई 2025 को रिलीज कर दिया गया है जो इतना ज्यादा इंटरेस्टिंग है कि अगर एक बार इस ट्रेलर को देख लेंगे तो शो की रिलीज का इंतजार बहुत ज्यादा मुश्किल होने वाला है। वैसे तो इसके कई कारण है लेकिन इनमें से एक है बेहतरीन कास्ट टीम और भय ही टैलेंटेड और एक्सपीरियंस होल्डर मेकर्स। साथ ही दूसरी वजह मलिक एपिसोड में लॉ से रिलेटेड रियल केस को दिखाया है।

शो की कहानी हमें मुख्य कलाकार युन सेओक अन (ली जिन वूक) से मिलाती है जो वकीलों की एक टीम के नेता है जिन्हें बेस्ट वकील कहा जा सकता है। अपने विरोधियों पर बहुत ही रचनात्मकता के साथ दबाव बनाने वाले वक़ीलों में इनकी गिनती होती है। उनके इस टैलेंट की वजह से काफी लम्बी फैन फॉलोइंग है और लोग उनकी काफी प्रशंसा भी करते है।

वहीं दूसरी ओर आपको कांग ह्यो मिन (जंग चाए येओन) देखने को मिलेगी जो एक फ्रेशर लॉयर है और लोग उसे एक नौसिख्या के नज़रिये से देखते है।लेकिन जब वो,युन सेओक अन के साथ काम करती है तो एक बेस्ट वकील साबित होती है।

बियोंड द बार रिलीज डेट एंड प्लेटफार्म:

कोरियन लैंग्वेज में बना यह 12 एपिसोड वाला शो कोरिया में जेटीबीसी के प्लेटफार्म पर और वर्ल्ड वाइड नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर 2 अगस्त 2025 को रिलीज किया जाएगा। हर सैटरडे और संडे को इसका एक एक एपिसोड देखने को मिलेगा जिसके अकॉर्डिंग लास्ट एपिसोड 7 सितंबर 2025 को रिलीज़ होगा।

इस अपकमिंग शो का ऑफिशियल ट्रेलर नेटफ्लिक्स के यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया गया है जिसे आप देख कर इंजॉय कर सकते हैं। यह शो कोरियन लैंग्वेज के साथ-साथ हिंदी और इंग्लिश डब्ड लैंग्वेज में भी रिलीज किया जाएगा।

READ MORE

Biggboss 19 contestant entry : “मिले जब हम तुम” की यह एक्ट्रेस हो सकती है बिगबॉस 19 का हिस्सा

Rangeen OTT Release Date: क्यों रंगीन की धोखे और बदले की रोमांचक कहानी इस जुलाई में जरूर देखनी चाहिए!

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read