Beyond the Bar Episodes 1 and 2 Review: नेटफ्लिक्स की नई कोरियन लॉ ड्रामा की समीक्षा 2025

Beyond the Bar Episodes 1 and 2 Review

नेटफ्लिक्स की नई कोरियन लॉ ड्रामा “Beyond the Bar” ने 2 अगस्त 2025 को अपनी शुरुआत कर दी है। ये JTBC द्वारा प्रोड्यूस की गई है और हर शनिवार और रविवार को इसका नया एपिसोड देखने को मिलेगा, जोकि कुल 12 एपिसोड्स के साथ आएगी। सीरीज़ के डायरेक्टर किम जे-होंग हैं, जबकि इसकी कहानी पार्क मी-ह्यून ने लिखी है।

शो के लीड रोल में ली जिन-उक हैं, जो इस सीरीज़ में एक शांत मिजाज वाले लिटिगेशन स्पेशलिस्ट, यून सोक-हून का किरदार निभा रहे हैं, जंग चाए-योन एक कम उम्र वकील कांग ह्यो-मिन की भूमिका में हैं। साथ में ली हक-जू, जियोन हये-बिन, किम कांग-मिन और ली जू-योन जैसे कलाकार अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई दे रहे हैं। ये ड्रामा युलिम लॉ फर्म की चालाकी भरी दुनिया को दिखाता है जहां कोर्टरूम की जंग और वकीलों की निजी जिंदगी देखने को मिलेगी।

Beyond The Bar Episodes 1 And 2 Review
Image Credit: Imdb

कहानी

एपिसोड 1:

Beyond the Bar की कहानी युलिम लॉ फर्म से शुरू होती है जहां पांच दिग्गज हेड्स अपनी अपनी ब्रांच संभालते हैं। इनमे यून सोक-हून लिटिगेशन का बॉस है, जो अपने तेज दिमाग और सख्त रवैये के लिए जाना जाता है। लेकिन काहनी में ट्विस्ट तब आता है जब नई रिक्रूट कांग ह्यो-मिन इंटरव्यू में देर से पहुंचती है, उसकी गंदी हालत देखकर सोक-हून उसे बाहर कर देता है। लेकिन उसका बैकग्राउंड कमाल का है, क्योंकि वो एक चीफ जज की बेटी होने के साथ साथ नेशनल मॉक ट्रायल चैंपियन भी है।

आगे चल कर दूसरा चांस मिलने पर वो अपनी चतुराई दिखाती है और फर्म में एंट्री पाती है। ओरिएंटेशन में सोक-हून साफ चेतावनी देता है कि आधे लोग खराब परफॉर्मेंस देने के बाद बाहर कर दिए जाएगे। हालाँकि ह्यो-मिन बहादुरी से लिटिगेशन टीम चुनती है और उसे उसका पहला केस गैस कंपनी का मिलता है,

उस केस को जितने के लिए वो ऑनप्योंग इलाके में जाती है और इसी दौरान वह दो दिन गायब भी रहती है, लेकिन गैस चोरी होने का एक बड़ा सबूत लाकर केस जीत जाती है। केस जितने के बाद सोक-हून नाराज तो होता है लेकिन उसकी तारीफ भी करता है।

Beyond The Bar Episodes 1 And 2 Review
Image Credit: Imdb

एपिसोड 2:

Beyond the Bar के सेकंड एपिसोड में एक फर्टिलिटी क्लिनिक का केस आता है जहां पार्क गि-बेओम नाम के एक कैंसर पीड़ित व्यक्ति ने एक क्लिनिक का सामान तोड़ दिया है। केस शुरू होता है तब पता चलता है कि क्लिनिक ने उसकी स्पर्म सैंपल्स खराब कर दिए थे जो, उस व्यक्ति के कैंसर ट्रीटमेंट के बाद उसकी आखिरी उम्मीद थी जभी उसने ये कदम उठाया था।

काहनी में आगे ह्यो-मिन का बॉयफ्रेंड उसे प्रपोज करता है लेकिन जब वो बॉयफ्रेंड को अपनी जुड़वां बहन के बारे में बताती है, जो बहरी है और परिवार ने उसे अलग रखा है, तो वो झिझकता है और ब्रेकअप की ओर जाता है।

तकनीकी पहलू

इस K-ड्रामा Beyond the Bar के तकनीकी पक्ष काफी मजबूत हैं जिसमे इसकी सिनेमेटोग्राफी कोर्टरूम सीनों में तेज कट्स और क्लोज अप्स से माहौल सेट करते हैं, जबकि इसके ऑफिस सेटिंग्स को रियलिस्टिक तरीके से फिल्माया गया है। एडिटिंग काफी क्लीन है, जो फ्लैशबैक्स और मल्टीपल स्टोरीज़ को बिना कन्फ्यूजन के प्रेजेंट कर पाती है।

Beyond The Bar Episodes 1 And 2 Review
Image Credit: Imdb

बैकग्राउंड म्यूजिक इमोशनल मोमेंट्स में सॉफ्ट रहता है लेकिन कोर्ट सीन में इंटेंस हो जाता है,जो माहौल को खतरनाक बनाता है और देख कर मज़ा आता है। प्रोडक्शन वैल्यू हाई है इसमें JTBC की ज़बरदस्त प्रॉडस्क्शन क्वालिटी साफ़ दिखाई देती है लेकिन कुछ सीनों में लाइटिंग थोड़ी डार्क लगती है।

किम जे-होंग का डायरेक्शन

किम जे-होंग का डायरेक्शन शानदार है जो कानूनी लड़ाइयों को स्क्रीन पर सरल तरीके से पेश करता है, क्योंकि वो कैरेक्टर्स की इंटरनल स्ट्रगल्स पर फोकस करते हैं, जैसे सोक-हून की मौजूदगी और ह्यो-मिन की हिम्मत। इस कोरियन ड्रामा की पेसिंग तेज रक्खी गयी है जिसके कारन यह बिना बोर किये तेज़ी से आगे गढ़ती जाती है ।

कमियां

इस ड्रामा में कुछ कमजोरियां हैं जो शुरुआती एपिसोड्स में नजर आती हैं।

कहानी कुछ जगहों पर प्रेडिक्टेबल लगती है, जैसे मेंटर-मेंटी रिलेशनशिप का क्लासिक फॉर्मूला।

सपोर्टिंग कैरेक्टर्स को अभी ठीक से डेवलप नहीं किया गया है , जैसे नेपोटिज्म वाला वकील सिर्फ इंट्रोड्यूस हुआ है।

कुछ डायलॉग्स ज्यादा लेक्चर जैसे लगते हैं, जो नैचुरल फील नहीं देते।

इमोशनल सीन थोड़े ओवरड्रामेटिक हो जाते हैं, खासकर प्रपोजल वाला पार्ट।

अच्छाइयां

इस कोरियन ड्रामा की अच्छी बातें कई हैं जो इसे देखने लायक बनाती हैं।

एक्टिंग टॉप क्लास है: ली जिन-उक की क्यूटनेस और जंग चाए-योन की तेज़ी कमाल की है।

सोसाइटी के इश्यूज जैसे डिसेबिलिटी, ब्यूटी स्टैंडर्ड्स और नेपोटिज्म को अचे तरीके से उठाया गया है।

कोर्ट सीनों में सस्पेंस और ट्विस्ट्स दर्शकों को बांधते हैं।

निष्कर्ष

“Beyond the Bar” के पहले दो एपिसोड्स एक मजबूत शुरुआत हैं, जो कानूनी थ्रिलर और इमोशनल ड्रामा का अच्छा मिश्रण देते हैं। अगर आप लॉ बेस्ड शोज देखना पसंद करते हैं तब ये कोरियन ड्रामा देखने लायक है, खासकर कैरेक्टर्स की डेप्थ और सोशल कमेंट्री के लिए। हाँ शुरूआती २ एपिसोड में कुछ कमियां हैं लेकिन आगे आने वाले एपिसोड्स में जबरदस्त पोटेंशियल है।
रेटिंग: 4 /5

READ MORE

Mr Zoo Keeper Movie Review in Hindi: क्या हो जब बाघ के बच्चे को बिल्ली का बच्चा समझ लिया जाये? पढ़ें ये मज़ेदार रिव्यू

CHIEF OF WAR : हवाई योद्धा की शानदार शुरुआत

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Related Post