Berlin A ZEE5 Original Film trailer review in hindi: अपार शक्ति खुर्राना इश्वाक सिंह राहुल बोस की आने वाली फिल्म बर्लिंन का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है ये शो हमें ज़ी 5 के स्ट्रीमिंग
प्लेटफार्म पर 13th Sep 2024 से देखने को मिल जाएगी क्या है। ये सस्पेंस और थ्रलर से भरी हुई फिल्म होने वाली है। ट्रेलर देख कर ऐसा लग रहा है के ये फिल्म 90 के दशक की राजनीती पर आधारित होने वाली है।
शो के ट्रेलर को देख कर ऐसा लग रहा है के इसके सस्पेंस और थ्रलर ट्विस्ट और टर्म हमें ये फिल्म देखने को मज़बूर कर देगा बर्लिन फिल्म को अतुल सभरवाल (Atul Sabharwal) ने डायरेक्ट किया है।
अतुल डायरेक्टर के साथ ही राइटर भी है। मज़े की बात ये भी है के अतुल ने ही इस फिल्म की कहानी को भी लिखा है।
फिल्म की प्रष्ठभूमि एक एक मूक बधिर मतलब के जो बोल न सकता हो उसे जासूसी का इल्जाम लगाया जाता है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया जाता है। ये दो घंटे चार मिनट की फिल्म का ट्रेलर देख
कर तो लग रहा है के अपार शक्ति खुर्राना इस बार कुछ बेहतर डिलिवर्ड करने जा रहे है। अगर आप को जासूसी फिल्मे देखने का शौक है तो ये फिल्म आपको डेफिनेटली पसंद आने वाली है।
क्या है ट्रेलर में
४ नवम्बर 1993 से इस ट्रेलर की शुरुवात की जाती है। जब रशियन राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन इंडिया के दौरे पर आरहे थे। ट्रेलर में अशोक कुमार नाम के एक आदमी को गिरफ्तार कर लिया जाता है जिस पर
ये संदेह होता है के वो किसी विदेशी देश के लिए इंडिया में जासूसी कर रहा है। अब ये अशोक कुमार जासूस होता है या नहीं ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता लगेगा पर मेकर ने ट्रेलर में टेंशन को खूब भर-भर के परोसा है।
अपार शक्ति खुराना एक वॉइस साइन एक्सपर्ट है जिनको इस जासूस से पूछताछ करने के लिए बुलाया जाता है पर इनको क्या पता था के ये केस जितना सीधा लग रहा है उतना सीधा है नहीं।
इस केस में आपार शक्ति खुर्राना इस तरह से फस जाते है जितना की उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था। अब टॉम एंड जर्री की रेस शुरू हो जाती है अपार शक्ति ही एक ऐसा इंसान होता है जो
उस जासूस से बात कर सकता था और उसकी बात को समझ भी सकता था पर अपार शक्ति की फैमिली पर भी अटैक होना शुरू हो जाते है। तब इनको लगता है के ये केस जैसा दिखाई दे रहा है वैसा तो बिलकुल नहीं है ,
ट्रेलर में एक जगह पर उस आदमी को इशारो इशारो में ये भी बोलते दिखाया गया है के रशियन राष्ट्रपति जो की भारत आरहे होते है उनकी हत्या की योजना बनाई जा रही है। सात दिन बाक़ी होते है
रशियन परसिडेंन के भारत आने के और इन सात दिनों में पता लगाना है के आखिर वो कौन लोग है जो इन्हे किडनैप करना चाहते है।
अब ये केस पूरी तरह से एक नेशनल सिक्योरटी बन चुका है। इस बीच शक की सुई आपार शक्ति खुर्राना पर भी दौड़ने लगती है राहुल बोस को ऐसा लगता है के इन सब में अपार शक्ति भी शामिल है।
बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मचा चुकी है धूम
बर्लिन फिल्म बहुत से इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल शो जैसे की MAMI, स्टार्स एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और इसके साथ ही मेलबर्न का भारतीय फिल्म फेस्टिवल।
अपार शक्ति खुर्राना ने इस फिल्म में अपने एक्टिंग को और फिल्मो से बिलकुल हट कर बताया है उनहोंने कहा के जिस तरह से उन्होंने इस फिल्म में एक्टिंग की है इससे पहले उन्होंने किसी भी फिल्म
में ऐसी एक्टिंग नहीं की है। फिल्म में राहुल बोस और फिल्मो की तरह ही अपनी सधी हुई एक्टिंग को पर्जेट कर रहे है जो की काफी इम्प्रेसिव नज़र आरही है।