Bench life series review in hindi: सोनी लिव लेकर आगया है अपना एक नया वेब सीरीज ‘बेंच लाइफ‘ जोकि इनके ओटीटी प्लेटफार्म पर 12 सितंबर को रिलीज कर दिया जाएगा।
स्टोरी की बात करें तो इसमें लीड रोल में नजर आने वाले कैरेक्टर ‘बालू’ वैभव की कहानी को दिखाया गया है जोकि एक मल्टी नेशनल सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी में काम करता है
क्यू की इसकी नई नई जोइनिग होती है जिसके कारण यह इस कंपनी में इंटर्न के पोस्ट पर अपॉइंट किया जाता है जिसके बाद ऑफिस की गुदगुदा देने वाली गपशप और खूब हसी मजाक से लोटपोट कर
देने वाली इस फिल्म की कहानी है जो की ट्रेलर देख कर नजर आ रहा है यह दर्शकों को इंगेज करने में कामयाब रहेगी।
क्यों देखें यह सीरीज – अगर आप सोनी टीवी के सीरियल ऑफिस ऑफिस के हैं दीवाने तो बिलकुल भी न मिस करें आप इस सीरीज को क्यू की इसमें वही कॉमेडी का तड़का नजर आ रहा है जो दर्शकों को खींचने के लिए चाहिए होता है।
Buckle up for fun-filled entertainment ! Stream Bench life from September 12th only on Sony LIV#BenchLife #BenchLifeOnSonyLIV #SonyLIV@IamNiharikaK #ManasaSharma @actor_vaibhav @ritika_offl @aakanksha_s30 @TanikellaBharni @tulasiactor @Iamactorvenkat @danushbhaskar pic.twitter.com/QHp6HS0mCL
— Sony LIV (@SonyLIV) August 31, 2024
लव स्टोरी एंगल– सीरीज में लव एंगल भी डाला गया है जोकि बालू के ऑफिस की एक कलीग है जिसे यह बहुत पसंद करता है पर उस लड़की की शादी करने के लिए उसकी मां पूरा जोर डाल रही होती है
हालाकि रितिका ने बहुत इंडिपेंड्ट खयाल की लड़की का रोल किया है उसे शादी और बच्चे पैदा करने मैकू इंट्रेस्ट नही है लेकिन मां के कहने पर रिश्ते देखती है जिससे वह रोज नए नए लडको को देखती है ,क्यू की उसे अभी शादी नहीं करनी तो वह किसी न किसी बहाने रिजेक्ट करती रहती है।
दोस्तो की सच्ची दोस्ती – सीरीज में फ्रेंडशिप एंगल भी दिखाया गया है जिसमे ये सभी दोस्त गोवा जाने का प्लान बनाते है और खूब मौज मस्ती करते है।