स्क्विड गेम से पहले इस दिन देखे बीस्ट गेम का बड़ा धमाका

beast game OTT release DATE

beast game OTT release DATE:साल के अंत में स्क्विड गेम के साथ एक और शो प्राइम वीडियो पर 26 दिसंबर से पहले रिलीज किया जाने वाला है। सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट की ‘बीस्ट गेम’

Mr. Beast ने स्क्विड गेम के कांसेप्ट को कॉपी करके एक गेम सीरीज बनाई थी और उनकी इस वीडियो को अब तक 677 मिलियन लोगों ने देखा है और इस विडिओ पर अभी तक 18 मिलियन के लाइक है।

Mr. Beast की इसी सक्सेस को देखते हुए प्राइम वीडियो ने मिस्टर बीस्ट को हायर कर लिया था और इनका एक बिग बजट की सीरीज बनाने का मौका दिया था। और अब वह बिग बजट सीरीज स्क्विड गेम के एक हफ्ता पहले अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होने जा रही है।

इसके ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि यह सीरीज काफी प्रभावशाली होने वाली है इस शो में जो आपको गेम देखने को मिलेंगे वह रियल लाइफ से इंस्पायर होंगे।

FILMYDRIP 6

PIC CREDIT PRIME VEDIO

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मिलेगी हिंदी में देखने को यह सीरीज

बीस्ट गेम जिसमें 1000 प्लेयर होने वाले हैं 5 मिलियन डॉलर का इनाम रखा गया है शो आपको इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी में भी 19 दिसंबर से अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होता दिखाई देगा ,तो अगर आप मिस्टर बीस्ट के फैन हैं तब आप इस सीरीज को अमेजॉन प्राइम पर जाकर 19 दिसंबर से शो को देख सकते हैं।

बीस्ट गेम के साथ जुड़ी कंट्रोवर्सी

Mr. Beast के इस गेम शो पर पहले ही बहुत सारे मुकदमे चलाए जा चुके हैं। mr. Beast ने इस गेम शो के लिए अमेजॉन प्राइम से मल्टी मिलियन डॉलर की एक डील साइन की है। इस सीरीज में उनके यूट्यूब पर दिखाए गए गेम की तरह ही गेम दिखाएं जाने वाले हैं। जिसमें हर गेम को जीतने वाले को एक निश्चित राशि दी जाएगी।

जब यह शो शूट होने के बाद अपनी पोस्ट प्रोडक्शन में पहुंचा तो इस शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट ने इस पर केस किया के उनके साथ बहुत सारे सेक्सुअल हैरेसमेंट किए गए और शो के दौरान उनको बहुत सारी मुश्किलें भी झेलना पड़ी।

शो में इन लोगों से इतना खराब बर्ताव किया गया कि कुछ कंटेस्टेंट को हॉस्पिटल्स में भी जाना पड़ा। कंटेस्टेंट ने यह भी बताया कि जब इस बात की सूचना मिस्टर बीस्ट के मेकर को दी गई तो उन्होंने इस को नजरअंदाज कर दिया।

कैसे बने मिस्टर बीस्ट दुनिया के सबसे बड़े युटुबर

मिस्टर बीस्ट यूट्यूब के सीईओ से भी ज्यादा पैसा कमाते हैं मिस्टर बीस्ट इस समय के सबसे बड़े यूट्यूबर हैं जिनको सोशल मीडिया पर आप मिस्टर बीस्ट के नाम से जानते हैं इनका असल नाम जिम्मी है यह एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं।

2007 में इनके मां-बाप का तलाक हो जाता है और जिमि और उनका भाई अपनी मां के साथ रहने लगता है। जिमि का पढ़ाई में इंटरेस्ट नहीं था इनका इंटरेस्ट यूट्यूब पर बन चुका था उस टाइम पर यूट्यूब के वीडियो की शुरुआत हो रही थी महज़ 13 साल की उम्र में सन 2012 में अपना यूट्यूब चैनल क्रिएट किया।

mr. Beast की गेमिंग वीडियो धीरे-धीरे पॉपुलर होने लगे और इसी तरह से इनके सब्सक्राइबर में भी ग्रोथ देखी जाने लगी आज मिस्टर बीस्ट्स के 366 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।

इस सक्सेस को पाने में मिस्टर बीस्ट को पांच साल का लम्बा वक़्त लगा।

READ MORE

Moonwalk trailer breakdown:चांद की चोरी,क्या कभी देखा है जानिए

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment