Barroz over the top hindi release date:बर्रोज़ एक एक्शन,एडवेंचर फेंटेसी फ़िल्म हैं जिसका निर्देशन मोहनलाल ने किया हैं साथ ही मोहनलाल ने इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका भी निभाई हैं, यह फ़िल्म 25 दिसंबर 2024 को रिलीज़ हुई थी, 100 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी और अब बर्रोज़ ओटीटी पर आने के लिए तैयार हैं।
क्या थी फ़िल्म की कहानी
इस फ़िल्म की कहानी ब्ररोज़ नाम की एक आत्मा के इर्द गिर्द घूमती हैं जो 400 साल पुराने डिगामा महाराज के ख़ज़ाने की रक्षा कर रहा हैं फ़िल्म की कहानी खज़ाने के कमरे से शुरु होती हैं जहाँ यह दिखाया जाता हैं की बर्रोज़ और उसके दोस्त को जब तक मुक्ति नहीं मिलेगी,
और ना ही वह कमरे से बाहर जा सकते हैं जब तक वह यह खजाना उनके वंशज के हवाले नहीं कर देते और बर्रोज़ कई सालों से उस ख़ज़ाने के वंशज का इंतजार कर रहा है,कुछ समय बाद एक व्यक्ति और उसकी बेटी उस जगह पर आते जो उस महल को कसीनो में बदलना चाहते हैं अब यह इस खज़ाने के वंशज हैं या कोई और, और आगे कहानी में क्या क्या होता यह सब जानने के लिए आपको यह फ़िल्म देखनी होंगी।
कहाँ देखे
वैसे तो यह फ़िल्म सिनेमाघरों में 25 दिसंबर को रिलीज़ हो चुकी हैं पर अगर आप यह फ़िल्म नहीं देख पाए हैं या फिर इस फ़िल्म का ओटीटी पर इंतज़ार कर रहे हैं तो आपको बता दे बहुत जल्द आप यह फ़िल्म घर बैठे देख पाएंगे,यह फ़िल्म ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 5 भाषाओ तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में आने वाली हैं बात करें रिलीज़ डेट की तो यह फ़िल्म 22-25 जनवरी के बीच देखने को मिलेगी।
हाई बजट लो कलेक्शन,बच्चों को आएगी पसंद
बर्रोज़ फ़िल्म 100 करोड़ के बजट में बताई जा रहीं हैं जिसके चलते फ़िल्म खास कलेक्शन नहीं कर पायी, फ़िल्म हाई बजट के चलते उतना कलेक्शन नहीं कर पायी हैं बात करें फ़िल्म के 10 दिनों के कलेक्शन की तो ये फ़िल्म टोटल इंडिया नेट कलेक्शन 11 करोड़ 55 लाख का,ग्रॉस कलेक्शन 11.60 करोड़, ओवर सीज 4.50 करोड़ का करती नज़र आयी।
पर यह एक एडवेंचर फेंटेसी फ़िल्म हैं और बच्चों को यह फ़िल्म काफ़ी पसंद आयी हैं, तो अगर आप भी अपने बच्चों को कुछ इंटरटेनिंग दिखाना चाहते हैं तो यह फ़िल्म उनको काफ़ी पसंद आएगी।
READ MORE
अजय देवगन के साथ आज़ाद में नज़र आये नये सितारे, मौका मिला नये चेहरों को।