Barroz Movie Review: मस्ट वॉच,सस्पेंस थ्रिलर मिस्ट्री और एडवेंचर से भरी, 3D वर्जन में बनी फिल्म

Barroz Movie Review

मोहनलाल के निर्देशन में बनी एक एक्शन, एडवेंचर, फेंटेसी फिल्म ‘बरोज़‘ जिसमें मोहनलाल मुख्य भूमिका में भी नजर आने वाले हैं।

फिल्म की कहानी के लेखक हैं कलावूर रवि कुमार और मुख्य कलाकारों में मोहनलाल के साथ माया राव वेस्ट, इग्नेशियो मेटेओस,कल्लीरोई ज़िआफेटा,प्रणव मोहनलाल, गुरु सोमा सुंदरम आदि कलाकार नजर आएंगे। फिल्म को 3D वर्जन में भी रिलीज किया गया है।

मलयालम भाषा की इस फिल्म को बनाने में 100 करोड़ के बजट का इस्तेमाल किया गया है। उनकी पूरी कहानी जानने के लिए आपको लगभग 2 घंटे का समय देना होगा।आईए जानते हैं कैसी है यह फिल्म क्या आपको इस फिल्म को अपना कीमती समय देना चाहिए??

Barroz Movie Review

PIC CREDIT X

फिल्म की कहानी-

फिल्म की कहानी की शुरुआत एक ऐसी जगह से होती है जहाँ डिगाना का छुपा हुआ खजाना आपको दिखाया जायेगा जिसे ढूंढना एक बहुत बड़ा टास्क है। डिगामा ने अपने खजाने को छुपाने के लिए जिस जगह को ढूंढा है वह बहुत ही रहस्यमय जगह है।फिल्म में आपको इस जगह को देखकर ऐसा लगेगा जैसे आप किसी काल्पनिक स्थान पर है।

क्योंकि डिगामा का खजाना जिस जगह पर छिपा हुआ है वहां के जीव जंतु बोल तो सकते हैं लेकिन रियल में उनकी कोई भी प्रेजेंटेशन नहीं है।

फिल्म के मुख्य कलाकार मोहनलाल बैरोज के रोल में आपको इस खजाने के संरक्षक की तरह देखने को मिलेगे और इनका एग्जिस्टेंस भी रियल न होकर एक आत्मा के रूप में है लेकिन एक बहुत ही पावरफुल आत्मा जो इस खजाने की रक्षा तब तक करेंगा जब तक बेरोज को डिगामा का कोई भी वंशज नहीं मिल जाता।

रहस्य से भरी हुई एक इंट्रस्टिंग कहानी है जिसमें छिपे राज के पन्ने खोलने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जो 25 दिसंबर 2024 को थिएटर में रिलीज कर दी गई है।

टेक्निकल एक्सपेक्ट –

ये फिल्म भारत की पहली फिल्म है जिसका कॉन्सेप्ट एकदम यूनिक है। खजाने से जुड़ी हुई इतनी रहस्यमई कहानी आपको पहले नहीं देखने को मिली होगी। फिल्म का प्रोडक्शन वर्क एकदम हाई क्वालिटी का है।

जिस तरह का स्क्रीन प्ले सिनेमैटोग्राफी म्यूजिक और एक्टर्स की एक्टिंग इस फिल्में देखने को मिलेगी वो इस फिल्म को खास बनाती है को खास बनाता है। एक दो सीन्स है जिसमें आपको विजुअल इफेक्ट थोड़ा सा कम लगेगा लेकिन कुल मिलाकर एक अच्छी फिल्म है।

निष्कर्ष:

अगर आपको थ्रिलर मिस्ट्री सस्पेंस और एडवेंचर से भरी कहानी देखना पसंद है और आप मोहनलाल के फैन हैं तो यह फिल्म आपके लिए ही है। फिल्म को 3D वर्जन में देखना आपको एक तरह का नया एक्सपीरियंस देगा। फिल्म को मेरी तरफ से 5 में से 4* दिए जाते है।

READ MORE

भारत में नेटफ्लिक्स पर इस टाइम रीलीज़ होगी स्क्विड गेम सीज़न 2

Serve The People:जानिये वह कोरियन सोल्जर जो अपने कमांडर की बीवी से बनाता है अवैध सम्बद्ध

5/5 - (3 votes)

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment