Baida Teaser:पंचायत घर के श्राप में फंसे शहरी बाबू की कहानी,सौरभ राज जैन की पहली हॉरर फिल्म।

Baida horror movie

Baida horror movie teaser review hindi:महाभारत,महाकाली चंद्र गुप्त,राधा कृष्ण, जय श्री कृष्णा जैसे अनगिनत रिलिजियस टीवी शोज में आपने एक्टर ‘सौरभ राज जैन’ को देखा ही होगा। पर अब वह अपनी छवि से हटकर एक नए जोनर में एंट्री लेने वाले हैं। जिसमें सौरभ की आने वाली फिल्म “बैदा” का पहला टीजर लॉन्च कर दिया क्या है।

जिसकी कहानी हॉरर और पैरानॉर्मल एक्टिविटीज पर आधारित है। फिल्म में सौरभ के साथ-साथ अन्य कलाकार भी दिखाई देंगे। जिनमें सुधांशु राय और ‘हितेन तेजवानी’ भी शामिल हैं। हितेन जिन्हें आपने,टीवी शो कसौटी जिंदगी के अनुराग बासु वाले रोल में देखा होगा। मूवी के डायरेक्शन की बात करें, तो यह ‘पुनीत शर्मा’ ने किया है। चलिए करते हैं इस हॉरर दुनिया में एंटर इसके टीजर ब्रेकडाउन के साथ।

Baida Movie

PIC CREDIT X

बैदा स्टोरी ब्रेकडाउन-

फिल्म की पहली झलक में इसके टीजर की शुरुआत एक शहरी बाबू से होती है,जिसकी भूमिका (सौरभ राज जैन) ने निभाई है। जो फिलहाल गांव के सफर पर निकला है,साथ ही यह इंसान गांव के पंचायत घर को भी खोज रहा है। जिसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे इसकी नौकरी के कारण, गांव में ही ट्रांसफर हुआ है।

जिस वजह से इन्हें पंचायत घर में ही रहना होगा। यह कुछ-कुछ उस तरह का है जैसे आपने इससे पहले वेब सीरीज पंचायत में देखा था। हालांकि यहां चीजें और भी ज्यादा गड़बड़ हैं क्योंकि फिल्म में हॉरर का तड़का भी लगाया गया है। क्योंकि फिल्म का मुख्य किरदार पंचायत घर में रुकता तो है,

पर उसे इस बात का अंदेशा बिल्कुल भी नहीं होता कि पंचायत घर श्रापित है। और यह मनहूस जगह कुछ समय बाद फिल्म के मुख्य किरदार को भी अपनी चपेट में ले लेती है। अब कैसे फिल्म का हीरो इस भयानक श्राप से बचने का उपाय खोजेगा और खुद को सुरक्षित कर पाएगा इसी पर फिल्म की कहानी दिखाई गई है।

रिलीज़ डेट-

फिल्म का टीजर ड्राप करने के साथ इसके रिलीज डेट को भी कंफर्म कर दिया गया है जिसे 21 मार्च 2025 के दिन देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा।

बुलेट पॉइंट्स-

जिस तरह से 12 अक्टूबर 2018 के दिन आई फिल्म तुम्बाड को दर्शकों द्वारा खूब सराहना मिली। जिस कारण इसे 13 सितंबर 2025 के दिन रीरिलीज भी किया गया।

मात्र 15 करोड़ में बनी फिल्म तुम्बाड ने टोटल 43 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया है। जिससे एक बात तो साफ हो जाती है कि यदि किसी हॉरर फिल्म का कॉन्सेप्ट यूनीक और उसका प्लॉट इंगेजिंग है तो भले ही फिल्म कम बजट में ही क्यों न बनी हो, पर उसे हिट होने से कोई भी नहीं रोक सकता।

READ MORE

प्रभास के विलन ‘डॉन ली ये’ की देखे यह एक्शन फिल्मे हिंदी में


A silent scape:सच्ची घटना पर आधारित जाने कैसी है यह फिल्म?

All Of Us Are Dead Season 2: ‘474.24 मिलियन’ बार देखे गए इस शो का आखिर कब आएगा सीजन 2

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts