badshah and shahrukh life secrets:इंडिया के टॉप सिंगर्स और रैपर्स में बादशाह के नाम से कौन परिचित नहीं है, लेकिन शायद आप में से बहुत से लोग बादशाह के जीवन से जुड़ी इस सच्चाई के बारे में नहीं जानते होंगे।
आज के समय में बादशाह की गिनती भारत की जानी मानी हस्तियों में की जाती है। अगर आप बादशाह के फैन है तो आपको इस बात की भी खबर होगी कि बादशाह के प्रशंसक न केवल भारत तक ही सीमित है बल्कि भारत से बाहर भी इनके बड़े-बड़े फैंस है।
जिनमें से आजकल पाकिस्तान की एक खूबसूरत एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ भी इनका नाम जुड़ा हुआ है, दोनों के बीच बढ़ती करीबियां देखी जा रही हैं जो दोस्ती से कुछ आगे वाला रिश्ता है।
आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे के बादशाह आखिर कैसे इतने बड़े बादशाह बन गए की उनकी फैन फॉलोइंग इंडिया के बाहर तक फैल गई। आईए जानते हैं बादशाह के जीवन की कामयाबी के पीछे छिपे एक ऐसे राज़ के बारे में जिसे जानकर आप पूरी तरह से शॉक्ड रह जाएंगे।
![badshah and shahrukh life secrets:क्या आप जानते हैं बादशाह को, बादशाह बनाने वाले, बादशाह के बारे में??? 1 badshah and shahrukh life secrets 3](https://filmydrip.com/wp-content/uploads/2024/12/badshah-and-shahrukh-life-secrets-3-1024x576.webp)
PIC CREDIT YOUTUBE
बादशाह की कामयाबी है इस बादशाह की देन –
रैपर बादशाह के जीवन में एक वह भी समय आया था जब वह पूरी तरह से टूट चुके थे। एक भी अच्छे गाने बनाने में कामयाब नहीं हो रहे थे। हाल ही में बादशाह का एक इंटरव्यू जो खूब वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने फैन्स के साथ एक किस्सा शेयर किया है की कैसे बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने, बादशाह के बुरे वक्त पर एक सलाह दी थी जिसकी वजह से बादशाह एक कामयाब रैपर और सिंगर बन सके।
बादशाह की बादशाह को क्या थी सलाह-
शाहरुख खान और बादशाह का एक दिन आमना सामना हुआ और शाहरुख खान ने खैरियत पूछते हुए बादशाह से पूछा कि, कैसा चल रहा है म्यूजिक??
बादशाह बताते हैं कि उन्होंने जवाब दिया कि एक गाना बनाया है जो कुछ ज्यादा अच्छा नहीं बना।
बॉलीवुड के बादशाह ने सिंगर बादशाह को सलाह दी के फिर कुछ ना बनाओ, शाहरुख खान ने अपना उदाहरण देते हुए बताया कि उनके जीवन के भी कुछ साल ऐसे बीते थे जब उन्होंने सिर्फ पास्ता बनाया था। शाहरुख खान ने बादशाह को सलाह दी के जब कुछ अच्छा न बन रहा हो तो सिर्फ वही करना चाहिए जिसमें मन लगे।
बादशाह बताते हैं कि यह शाहरुख खान की सलाह ही थी जिसकी वजह से आज वह एक कामयाब शख्सियत की तरह खड़े हैं। कुछ समय के लंबे गैप के बाद बादशाह ने सिंगिंग में वापसी की और एक कामयाब रैपर और सिंगर की तरह अपनी जगह भी इंडिया के टॉप रैपर्स में बना ली।
READ MORE
इस ओटीटी प्लेटफार्म पर देखे सूक्ष्मदर्शनी हिंदी में