Bade Miyan Chote Miyan PROMOTION:बड़े मिया छोटे मिया फिल्म का प्रमोशन बहुत ज़बरदस्त तरीके से किया जा रहा है इस प्रमोशन में अली अब्बास ज़फर का बहुत बड़ा हाथ है अली को पता है के प्रमोशन किस तरह से किया जाना है।
अली अब्बास ज़फर को पता है के जिस तरह इलेक्शन से पहले राजनेता अपनी पार्टी का प्रमोशन करते है क्युके पार्टी के नेता को पता होता है के जीत प्रमोशन के ऊपर ही निर्भर करने वाली है। बात की जाए पूजा इंटरटेनमेंट की तो इनकी फिल्मो का प्रमोशन इस तरह से नहीं किया जाता है पर बड़े मिया छोटे मियां का प्रमोशन बहुत ग्रैंड लेवल पर किया जा रहा है।
एक महीने पहले से ही हो रहा है बड़े मिया छोटे मिया का प्रमोशन

बड़े मिया छोटे मिया के प्रमोशन के लिए अली अब्बास ज़फर ने अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को एक महीने पहले से ही तैयार कर लिया था अली ने इन दोनों हीरो से कहा के अभी के वक़्त आपको भूलना होगा के आगे आपकी कौन कौन सी फिल्मे आने वाली है
आपको बस ये याद रखना है के बड़े मिया छोटे मिया ही एक एकलौती फिल्म आपके पास है जिसका हिट होना आपके करियर के लिए जरुरी है। हिट होने के लिए इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचना होगा और वो सिर्फ इसके अच्छे प्रमोशन की वजह से ही पॉसबिल हो सकता है।
जिस तरह से डिजाइन किया गया है बड़े मिया छोटे मिया का प्रमोशन उसको देख कर तो ऐसा लग रहा है के ये फिल्म अपनी रिलीज़ के पहले बम्पर ओपनिंग लेने वाली है। बहुत से क्रिटिक्स और यू ट्यूबर ने बड़े मिया छोटे मिया को रोस्ट किया क्रिटिसाइज़ भी किया के फिल्म में कुछ दम नहीं है। अब इसके प्रमोशन को देख कर लगने लगा है के वो लोग जल्द ही यू टर्न करते दिखेंगे।
ग्रैंड लेवल का हो रहा है Bade Miyan Chote Miyan PROMOTION
बड़े मिया छोटे मिया साल की बड़ी फिल्मो में से एक है
इस साल सिंघम और पुष्पा के बाद सिर्फ बड़े मिया छोटे मिया बड़े बजट की फिल्म है बड़े मिया छोटे मिया का बजट लगभग 250 करोड़ रूपये का है फिल्म को विदेश में बड़े क्रू के साथ शूट किया गया है
और इसके एक्शन सीन बहुत हाई लेवल के होने वाले है। बड़े मिया छोटे मिया के प्रमोशन को देख कर तो ऐसा लग रहा है के ये फिल्म एक बड़ी ओपनिंग लेने वाली है और इस साल की एक बड़ी हिट फिल्म बनने वाली है।
सलमान खान,शाहरुख खान की ये बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर मलयालम सिनेमा की कॉपी थी