अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां अजय देवगन की मैदान क्लैश
अक्षय कुमार ने अपने एक्स अकॉउंट पर इस बात की कन्फर्मेशन दे दी है के हम अपनी फिल्म को 10 अप्रेल को रिलीज़ करने जा रहे है। उधर अजय देवगन ने भी ये एलान कर दिया है के मैदान फिल्म को भी 10 अप्रेल को ही रिलीज़ किया जाना है। अब इस बार की ईद पर बड़े मिया छोटे मिया और मैदान का क्लैश देखने को मिलने वाला है। अजय देवगन की अभी हाल ही में आयी फिल्म शैतान ने बॉक्स ऑफिस पर क्रेज़ी नंबर के कलेक्शन किये है sacnilk के अनुसार शैतान फिल्म ने अभी तक वर्ड वाइड कलेक्शन 162 करोड़ का कर लिया है।
अजय देवगन की शैतान हिट होने से अब मैदान फिल्म को स्क्रीन काउंट ज्यादा मिलने की पॉसिबिलिटी बनती है
कब आरहा है बड़े मिया छोटे मिया का ट्रेलर
बड़े मिया छोटे मियां का ट्रेलर हमें 26 मार्च को यूट्यूब के प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जायेगा इस बात की जानकारी आधिकारिक तौर पर अक्षय कुमार ने अपने एक सोशल मीडिया अकॉउंट से शेयर की है बात की जाए अगर इस ट्रेलर की अवधि के बारे में तो ट्रेलर की अवधी होने वाली है लगभग साढ़े तीन मिनट। ट्रेलर में हमें बहुत कुछ इंटरेस्टिंग दिखाई देने वाला है फुल आफ एक्शन के साथ इस ट्रेलर को रिलीज़ किया जायेगा।
क्या नफा नुक्सान हो सकता है इस कलैश से
बड़े मिया छोटे मिया और शैतान दोनों फिल्मो को एक ही दिन पर रिलीज़ किया जाना है अगर इनमे से किसी भी फिल्म के मेकर चाहते तो थोड़ा आगे पीछे रिलीज़ कर सकते थे पर किसी ने भी ऐसा नहीं किया वजह क्या है ऐसा न करने की, स्क्रीन काउंट बाद में रिलीज़ होने वाली फिल्म को उतने स्क्रीन नहीं मिल पाते जितने मिलना चाहिए थे यही वजह है के दोनों ही फिल्म मेकर ने इस फिल्म को एक ही दिन पर रिलीज़ करने की ठान ली ईद का एक लम्बा वीकेंड शुरू होगा और इस दौरान दोनों ही फिल्मो को अच्छा रिस्पॉंन्स मिलेगा।
कौन कौन सी बड़ी फिल्मे कलैश हो चुकी है
अभी जल्दी ही शाहरुख खान की डंकी और सालार दोनों फिल्मे क्लैश हुई थी पर इन दोनों पर इस का कोई भी प्रभाव नहीं पड़ा इसकी एक वजह ये भी थी के दोनों ही फिल्मे अलग -अलग जॉनर की थी एक फिल्म थी एक्शन और दूसरी एक ड्रामा फिल्म थी यही वजह रही के दोनों ही फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़ तोड़ कमाई की थी अगर देखा जाये तो मैदान और बड़े मिया छोटे मिया दोनों अलग-अलग जॉनर की फिल्मे है जहा मैदान फिल्म एक बयोपिक है वही दूसरी तरफ बड़े मिया छोटे मिया एक एक्शन एडवेंचर फिल्म होने वाली है।
आई पी एल और इलेक्शन का क्या प्रभाव पड़ सकता है इन दोनों फिल्मो पर
अभी के टाइम पर आई पी एल शुरू हो गया है और क्रिकेट बहुत इफेक्ट डालता है इंडियन सिनेमा पर जैसा की हमने पिछली बार टाइगर ३ में भी देखा था के किस तरह से इस फिल्म के क्लेक्शन पर क्रिकेट की वजह से असर पड़ा था लोग क्रिकेट देखना ज्यादा पसंद करते है फिल्मो को देखने से मैदान तो कम बजट की है पर बड़े मिया छोटे मिया पर इसका इम्पेक्ट देखने को मिल सकता है और दूसरी वजह ये है के उस टाइम पर इलेक्शन की भी गर्मी चल रही होगी इसका भी असर इन दोनों फिल्मो पर देखने को मिल सकता है। इन दोनों फिल्मो के बाद और एक फिल्म का भी क्लैश हमें देखने को मिलने वाला है सिंघम और पुष्पा का ये तो और बड़ा क्लैश है क्युके ये दोनों ही फिल्मे बहुत बड़े बजट की है।
REAL ACTION ka ek bada dose lekar aa rahe hain #BadeMiyanChoteMiyan!#BadeMiyanChoteMiyanTrailer out on March 26! 👊 🤜🤛
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 23, 2024
IN CINEMAS ON 10th APRIL! #BadeMiyanChoteMiyanOnApril10 #BadeMiyanChoteMiyanOnEid2024 pic.twitter.com/Wzw1BbpwYf
Come, cheer and celebrate with us on 10th April, in cinemas only! ⚽✨#MaidaanOnApril10#MaidaanOnEid#MaidaanInImax#AajaoMaidaanMein#PriyamaniRaj @raogajraj @BoneyKapoor @ZeeStudios_ @iAmitRSharma @arrahman @manojmuntashir @BayViewProjOffl @freshlimefilms @JoyArunava… pic.twitter.com/ENmATXyUHH
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 23, 2024