Bade Miyan Chote Miyan and Maidan Clash:बड़े मियां छोटे मियां और मैदान क्लैश

Bade Miyan Chote Miyan and Maidan Clash

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां अजय देवगन की मैदान क्लैश
अक्षय कुमार ने अपने एक्स अकॉउंट पर इस बात की कन्फर्मेशन दे दी है के हम अपनी फिल्म को 10 अप्रेल को रिलीज़ करने जा रहे है। उधर अजय देवगन ने भी ये एलान कर दिया है के मैदान फिल्म को भी 10 अप्रेल को ही रिलीज़ किया जाना है। अब इस बार की ईद पर बड़े मिया छोटे मिया और मैदान का क्लैश देखने को मिलने वाला है। अजय देवगन की अभी हाल ही में आयी फिल्म शैतान ने बॉक्स ऑफिस पर क्रेज़ी नंबर के कलेक्शन किये है sacnilk के अनुसार शैतान फिल्म ने अभी तक वर्ड वाइड कलेक्शन 162 करोड़ का कर लिया है।

अजय देवगन की शैतान हिट होने से अब मैदान फिल्म को स्क्रीन काउंट ज्यादा मिलने की पॉसिबिलिटी बनती है

Bade Miyan Chote Miyan and Maidan Clash

कब आरहा है बड़े मिया छोटे मिया का ट्रेलर

बड़े मिया छोटे मियां का ट्रेलर हमें 26 मार्च को यूट्यूब के प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जायेगा इस बात की जानकारी आधिकारिक तौर पर अक्षय कुमार ने अपने एक सोशल मीडिया अकॉउंट से शेयर की है बात की जाए अगर इस ट्रेलर की अवधि के बारे में तो ट्रेलर की अवधी होने वाली है लगभग साढ़े तीन मिनट। ट्रेलर में हमें बहुत कुछ इंटरेस्टिंग दिखाई देने वाला है फुल आफ एक्शन के साथ इस ट्रेलर को रिलीज़ किया जायेगा।

Bade Miyan Chote Miyan and Maidan Clash

क्या नफा नुक्सान हो सकता है इस कलैश से

बड़े मिया छोटे मिया और शैतान दोनों फिल्मो को एक ही दिन पर रिलीज़ किया जाना है अगर इनमे से किसी भी फिल्म के मेकर चाहते तो थोड़ा आगे पीछे रिलीज़ कर सकते थे पर किसी ने भी ऐसा नहीं किया वजह क्या है ऐसा न करने की, स्क्रीन काउंट बाद में रिलीज़ होने वाली फिल्म को उतने स्क्रीन नहीं मिल पाते जितने मिलना चाहिए थे यही वजह है के दोनों ही फिल्म मेकर ने इस फिल्म को एक ही दिन पर रिलीज़ करने की ठान ली ईद का एक लम्बा वीकेंड शुरू होगा और इस दौरान दोनों ही फिल्मो को अच्छा रिस्पॉंन्स मिलेगा।

कौन कौन सी बड़ी फिल्मे कलैश हो चुकी है

अभी जल्दी ही शाहरुख खान की डंकी और सालार दोनों फिल्मे क्लैश हुई थी पर इन दोनों पर इस का कोई भी प्रभाव नहीं पड़ा इसकी एक वजह ये भी थी के दोनों ही फिल्मे अलग -अलग जॉनर की थी एक फिल्म थी एक्शन और दूसरी एक ड्रामा फिल्म थी यही वजह रही के दोनों ही फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़ तोड़ कमाई की थी अगर देखा जाये तो मैदान और बड़े मिया छोटे मिया दोनों अलग-अलग जॉनर की फिल्मे है जहा मैदान फिल्म एक बयोपिक है वही दूसरी तरफ बड़े मिया छोटे मिया एक एक्शन एडवेंचर फिल्म होने वाली है।

आई पी एल और इलेक्शन का क्या प्रभाव पड़ सकता है इन दोनों फिल्मो पर

अभी के टाइम पर आई पी एल शुरू हो गया है और क्रिकेट बहुत इफेक्ट डालता है इंडियन सिनेमा पर जैसा की हमने पिछली बार टाइगर ३ में भी देखा था के किस तरह से इस फिल्म के क्लेक्शन पर क्रिकेट की वजह से असर पड़ा था लोग क्रिकेट देखना ज्यादा पसंद करते है फिल्मो को देखने से मैदान तो कम बजट की है पर बड़े मिया छोटे मिया पर इसका इम्पेक्ट देखने को मिल सकता है और दूसरी वजह ये है के उस टाइम पर इलेक्शन की भी गर्मी चल रही होगी इसका भी असर इन दोनों फिल्मो पर देखने को मिल सकता है। इन दोनों फिल्मो के बाद और एक फिल्म का भी क्लैश हमें देखने को मिलने वाला है सिंघम और पुष्पा का ये तो और बड़ा क्लैश है क्युके ये दोनों ही फिल्मे बहुत बड़े बजट की है।

Kokila Ben का वायरल वीडियो रसोड़े में कौन था? रुपल पटेल ने जाहिर की ख़ुशी, यश मुकाते को कॉल कर के दी बधाई

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment