हिमेश रेशमिया की ‘Badass Ravi Kumar’ OTT पर आ रही है, जानें कब होगी रिलीज़ होगी

Badass Ravi Kumar OTT released

“आज के अपने इस आर्टिकल में जानेगे ‘बदास रवि कुमार’ के ओटीटी रिलीज़ डेट कास्ट कहानी वो सब बाते जो आप लोग जानना चाहते है “

Badass Ravi Kumar OTT released:बदास रवि कुमार (Badass Ravi Kumar) हिमेश रेश्मिया की वो फिल्म,जिसको लोगो ने मज़ाक-मज़ाक में ही देखा पर पसंद किया। फिल्म का निर्देशक कैथ गोम्स ने किया है और कुशल वेद बक्शी ,हिमेश रेशमिया ने इसकी कहानी को लिखा है ।

अभी तक की अगर इसके वर्ड वाइड कलेक्शन की बात की जाये तो इसने वर्ड वाइड ₹ 10.75 करोड़ का कलेक्शन किया । हिमेश की इस फिल्म को बीस करोड़ रूपये की लागत से बनाया गया था अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार रवि कुमार ने सिर्फ अपने म्यूज़िक राइट्स को सेल कर के अपने बजट को पूरा कर लिया है।

अब इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन,ओटीटी राइट्स,डिजिटल राइट्स को मिलाकर यह एक हिट फिल्म की श्रेणी में आती है। भले ही इसने बॉक्स ऑफिस पर उतना कमाल न किया हो,सनम तेरी कसम और छावा जैसी फिल्मे अगर अभी न आती तब हिमेश की यह फिल्म और भी अच्छा कलेक्शन करती दिखती।

फिल्म के कलाकारो में हिमेश रेशमिया,प्रभु देवा,कीर्ति कुल्हारी,जॉनी लीवर,संजय मिश्रा,प्रशांत नारायणन,प्रदीप कुमार जैसे बेहतरीन कलाकार नज़र आरहे है। अभी तो यह फ़िलहाल सिनेमा घरो में चल रही है पर लोगो को इस बात की जानने की उत्सुकता ज्यादा है के बदास रवि कुमार किस ओटीटी पर और कब तक देखने को मिलेगी।

बदास रवि कुमार के बारे में

लोगो को ऐसा लग रहा था के 2025 की एक अच्छी शुरुवात छावा से होगी जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करेगी पर किसी को ये नहीं पता था के 80 का दौर वापस आने वाला है,झलक दिखला जा से मशहूर हुए सिंगर हिमेश अपनी फिल्म बदास रवि कुमार ने सिर्फ फिल्म के 16 गानो को सेल कर के अपनी पूरी फिल्म का बजट रिकवर कर लिया ।

आपको शायद यकीन न हो पर यूनाइटेड किंगडम में अगर आप शूट करते है तो वहा की सरकार की ओर से पैसे भी दिए जाते है वैसा ही कुछ बदास रवि कुमार के साथ हुआ पूरे 6 करोड़ एक दूसरे देश की गवर्न्मेंट से इसने वसूल किये।यू के ही नहीं बल्कि कुछ और देश जैसे

कैनेडा,ऑस्ट्रेलिया,नूज़ीलैण्ड,फ्रांस,हंगरी,Czech Republic,साऊथ अफ्रीका,आइस लैंड,माल्टा,आयरलैंड भारत में भी कुछ जगहों पर शूटिंग करने पर टेक्स पर छूट दी जाती है।

इनमे शामिल है महाराष्ट्रा ,गुजरात,उत्तर प्रदेश,राजिस्थान।यहाँ ऐसा इसलिए किया जाता है जिससे की लोकल लेवल पर टूरिस्ट को बढ़ावा दिया जा सके,लोकल आर्टिस्ट को काम मिले,जिससे देश की इकोनॉमी को फायदा पहुंचाया जा सके।

किस ओटीटी प्लेटफार्म पर और कब तक रिलीज़ होगी बदास रवि कुमार

बदास रवि कुमार की अगर ओटीटी रिलीज़ की बात की जाये तो अब इसके ओटीटी राइट्स प्राइम विडिओ के पास आगये है पर अभी प्राइम विडिओ की ओर से इस बात की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है के फिल्म के राइट्स इसके पास है।

पर बहुत सी जानकारी इकठ्ठा करने के बाद हमारी टीम इस निष्कर्ष पर पहुंची, के बदास रवि कुमार को 14 मार्च को अमेज़न प्राइम विडिओ पर रिलीज़ कर दीया जायेगा।अगर प्राइम विडिओ इसके रिलीजिंग डेट में थोड़ा भी उलट पुलट करता है तब हम इसकी जानकारी तुरंत आप तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

बदास रवि कुमार की कहानी

यह 80 के दशक की फिल्म है जहा लॉजिक वीएफएक्स का फिल्म से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है। इसे 80 के दशक की स्पूफ फिल्म के जैसा कहा जा सकता है। फिल्म मेकर ने जान बूझ कर ख़राब वीएफएक्स को फील करवाने के लिए ग्रीन बैकग्राउंड का इस्तेमाल किया , वह दिखाना चाहते है के उस समय किस तरह से बॉडी डबल की मदद से सीन को पूरा किया जाता था।

यह एक स्पूफ और पैरोडी होते हुए भी उस समय मनोरजन से भर जाती है जब हिमेश रेशमिया के गाने हिमेश के उस दौर में ले जाते है जब सिर्फ और सिर्फ हिमेश ही चारो ओर चमका करते थे।

पूरी फिल्म का म्यूज़िक अच्छा है जिस तरह से पहले की फिल्मो में नार्मल बोलचाल को डायलॉग के माध्यम से प्रजेंट किया जाता था वैसा ही इसमें हिमेश रेशमिया राजकुमार की स्टाइल में डायलगो बोलते दिखाई पड़ते है।

जो भी एक्शन दिखाए गए वो साफ़ पता लगते है के नकली है और मेकर उन्हें नकली ही दिखाना भी चाहते थे तो यह एक सम्पूर्ण एंटेरटेनिंग फिल्म कही जा सकती है। जहा मिलता है इंटरटेनमेंट का भरपूर डोज़ वो भी 80 के दशक का।

कहा शूट की गई बदास रवि कुमार

पांच महीने में तैयार की गयी हिमेश की बदास रवि कुमार को ओमान और यू के में शूट किया गया था।

क्यों देखे बदास रवि कुमार

अगर आप हिमेश रेशमिया की इस फिल्म में,फिल्म मेकिंग ढूंढेगे तो वह नहीं दिखेगी पर अगर इसे दोस्तों के साथ बैठ कर देखेंगे तो मज़ा जरूर आएगा।

बदास रवि कुमार का फुल रिव्यु यहाँ पढिये

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment