Badass Ravi Kumar: 5 महीने बाद भी ओटीटी पर क्यों नहीं ?

Badass Ravi Kumar

हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडमाश रवि कुमार Badass Ravi Kumar को रिलीज हुए 5 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। इस फिल्म को हिमेश रेशमिया ने प्रोड्यूस किया था और इसका निर्देशन कीथ गोम्स द्वारा किया गया था। 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अपने बजट को म्यूजिक राइट्स और सब्सिडी से निकाल लिया था। इसके म्यूजिक राइट्स 16 करोड़ रुपये में बिके और 4 करोड़ की सब्सिडी मिली। लेकिन रिलीज के इतना समय बीत जाने के बाद भी यह किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध क्यों नहीं है? आइए जानते हैं विस्तार से।

बैडमाश रवि कुमार क्यों नहीं रिलीज हुई ओटीटी पर

हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडमाश रवि कुमार को रिलीज हुए पूरे 5 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन फिर भी यह किसी भी बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाई नहीं देती। ऐसा नहीं है कि इस फिल्म को कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म खरीदना नहीं चाहता। खरीदना तो चाहते हैं लेकिन हिमेश रेशमिया की कुछ टर्म्स और कंडीशन्स ऐसी हैं कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स इसे खरीद नहीं पा रहे हैं।

Badass Ravikumar
Image Credit: X

आमतौर पर देखा जाता है कि जब कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म किसी फिल्म के डिजिटल राइट्स खरीदता है तो वह उसकी कुछ क्लिप्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट और यूट्यूब पर भी अपलोड करता है, ताकि फिल्म का प्रमोशन हो सके। फरवरी में हिमेश रेशमिया ने कहा था कि वह ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को ऐसा करने की इजाजत नहीं देंगे। वे इस फिल्म की क्लिप्स अपने यूट्यूब चैनल पर ही डालना चाहते हैं।

हिमेश रेशमिया अपनी फिल्म के ओटीटी राइट्स तो बेचना चाहते हैं, लेकिन इसके क्लिप्स अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करना चाहते हैं। हिमेश की इस शर्त के लिए कोई भी ओटीटी प्लेटफॉर्म तैयार नहीं है। यही वजह है कि यह फिल्म अभी तक किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं हो सकी।

बैडमाश रवि कुमार Badass Ravi Kumar बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बैडमाश रवि कुमार मात्र 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 13.78 करोड़ रुपये की कमाई की। ऐसा कहा जा सकता है कि हिमेश रेशमिया की तेरा सुरूर के बाद यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बैडमाश रवि कुमार बन गई। इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 17.26 करोड़ रुपये रहा।

भारत नेट कलेक्शन: 13.78 करोड़ रुपये
ग्रॉस कलेक्शन: 16.26 करोड़ रुपये
वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 17.26 करोड़ रुपये।

READ MORE

Fear 8.2 आईएमडीबी रेटिंग पानी वाली अब प्राइम वीडियो पर हिंदी में

Dheeraj Kumar Died: मशहूर अभिनेता और निर्माता धीरज कुमार का हुआ निधन, मंगलवार को ली आखरी सांस

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now