इस शुक्रवार को विक्की कौशल,तृप्ति डिमिरी,और अम्मी विर्क की बैड न्यूज़ रिलीज़ कर दी गयी है। बैड न्यूज़ अक्षय कुमार और करीना कपूर की गुड न्यूज़ का सीक्वल नहीं है ये एक फ्रेश कंटेंट है। पर इस फिल्म को गुड न्यूज़ के प्रोडूसर धर्मा प्रोडक्शन ने ही बनाया है।फिल्म के ott राइट्स की अगर बात की जाये तो इसे हम दो महीने के बाद अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होते हुए देख सकते है।
क्या है फिल्म में नया
फिल्म का टाइटल कैसा भी रक्खा जाए पर अगर फिल्म हमें इंटरटेन करती है तो दर्शक उसको एक्सेप्ट कर ही लेता है फिर नाम चाहे जो भी हो उससे भी फर्क नहीं पड़ता है। बैड न्यूज़ में जो टॉपिक को उठाया गया है वो थोड़ा मेडिकल साइंस वाला है इसमें Heteropaternal superfecundation को दिखाया गया है।
सिंम्पल और आसान भाषा में समझना हो तो जहा पर एक बच्चे के दो बाप हो Heteropaternal superfecundation के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए pharmeasy इस लिंक पर क्लिक करें।
ट्विस्ट और टर्म
फिल्म में एक ऐसा ट्विस्ट आप लोगो को देखने को मिलने वाला है जो ट्रेलर में नहीं दिखाया गया है जिस ट्विस्ट को जानने के लिए आपको ये फिल्म देखना होगी और इसी ट्विस्ट से आपको आपके सारे आंसर के जवाब भी मिल जायेगे। फिल्म में जिस टॉपिक को उठाया गया है अभी तक दुनिया में किसी भी जगह इस टॉपिक पर फिल्म नहीं बनाई गयी है।
ये एक बिलकुल नया टॉपिक है और न ही ये किसी फिल्म का रीमेक है ये एक पूरी तरह से ओरिजनल कन्टेन्ट है। जो सांटिफिक कंडीशन फिल्म में बताई गयी असल ज़िंदगी में ये कंडीशन होती है। मेकर ने पूरी रिसर्च करने के बाद ही इस फिल्म को बनाया है। बैड न्यूज़ एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। जिसको देख कर आप इंजॉय तो जरूर करने वाले है ख़ास तौर पर फिल्म के पहले हिस्से में तृप्ति की हॉटनेस और विक्की कौशल की कॉमेडी।
फिल्म के डायलॉग राइटर ने बहुत ही अच्छे डायलॉग लिखे है क्युकी फिल्म के हर एक डायलॉग आपके चेहरे पर स्माइल लाता हुआ दिखाई देता है।
तृप्ति की ये पहली लीड रोल वाली फिल्म है पर इस फिल्म के बाद तृप्ति के पास फिल्मो की लाइन लगने वाली है। विक्की कौशल की एक्टिंग की अगर बात की जाये तो वो सुपर एक्टिंग करते है और हर तरह के किरदारों को बहुत अच्छे से निभाते है।
एम्मी विर्क की भी कैमस्ट्री फिल्म में आपको ज़रूर पसंद आने वाली है फिल्म के ट्रेलर को देख कर ऐसा लग रहा था के इसमें एडल्ट कॉमेडी को दिखाया जाने वाला है पर ऐसा कुछ भी नहीं है। फिल्म को पूरी तरह से मेकर ने फैमिली फ्रेंडली बनाने की कोशिश की है। पर आप अगर एक प्रो फिल्म देखने वाले है तो फिल्म के पहले हिस्से से ही आपको पता लग जायेगा के आगे क्या होने वाला है।
अगर आप कम फिल्मे देखते है तो आपको फिल्म का कलाइमेक्स अच्छा लगेगा और बिना ज़ादा दिमाग लगाए इस फिल्म को इंजॉय कर सकते है। फिल्म का म्यूज़िक बहुत अच्छा है फिल्म का तौबा-तौबा गाना पहले ही हिट हो चुका है। फिल्म के शुरू में हमें एक कैमियो भी देखने को मिलता है फिल्म कही से भी आपको बोर नहीं करने वाली है ये फुल आन पैसा वसूल है।
फ़िल्मी ड्रिप इस फिल्म को देता है पांच में से तीन स्टार। …