Baby John release has postponed,थेरी जैसी एक और फिल्म के लिए करना होगा थोड़ा और इंतजार , बेबी जॉन की रिलीज जून तक हो गई पोस्टपोन

Baby John release has postponed

Baby John release has postponed:2016 की तमिल भाषा में रिलीज की गई फिल्म जिसमें एक्शन और थ्रिलर भरपूर तरीके से भरा गया था इस फिल्म को अटली के डायरेक्शन में बनाया गया था और इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे कलाई पुली एस थानु।हम बात कर रहे है थेरी फिल्म की जिसमें लीड रोल में साउथ के बेहतरीन एक्टर विजय और फीमेल लीड रोल में समंथा रुथ प्रभु की एक्टिंग ने इस फिल्म को साल की सबसे कामयाब फिल्म बना दिया था।

इस फिल्म को 14 अप्रैल 2016 को रिलीज किया गया था और इस फिल्म का बजट था लगभग 75 करोड़। तमिल भाषा की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ की कमाई की थी और ये फिल्म साल की सबसे जादा कमाई करने वाली दूसरी तमिल फिल्म थी।

1- थेरी ब्लॉकबस्टर फिल्म की रिमेक है बेबी जॉन –

वरुण धवन, वमिका गब्बी और कीर्थी सुरेश की धमाकेदार दार एक्शन फिल्म जिसका पोस्टर 5 फेब 2024 को रिलीज कर दिया गया था और ये फिल्म 31 मई को रिलीज होनी थी। वरुण धवन की ये अपकमिंग मूवी तमिल की ब्लॉकबस्टर फिल्म थेरी की रिमेक होने वली है। लेकिन इससे जुड़ी एक अपडेट सामने आयी है की ये फिल्म अब 31 मई को रिलीज न होकर लास्ट जून या फिर जुलाई तक रिलीज की जाएगी। फैन्स को इस फिल्म के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।

2- बेबी जॉन की स्टोरी

बेबी जॉन फिल्म जो की थेरी की रीमेक है इस फिल्म के साथ भी आपको एटली जैसे फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम जुड़ा हुआ मिलने वाला है लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि थेरी के डायरेक्टर थे एटली और इस फिल्म के प्रोडूसर होने वाले है एटली इन्ही के साथ एक नाम और जुड़ा हुआ है और वो है मुराद खेतानी का। बात करें अगर इस फिल्म के निर्देशक की तो ए कालीस्वरन ने इस फिल्म को अपने निर्देशन में बनाया है।

फिल्म की स्टोरी एक ऐसे डी सी पी की जिंदगी के चारों ओर घूमती है जो अपने परिवार को सुरक्षित करने के लिए खुद का ट्रांसफार्मेशन करता रहता है ओर अलग अलग जगहों पर रहने के लिए जाता है इसके पीछे की सिर्फ एक वजह होती है और वो अपने परिवार को संभावित परेशानियों से सुरक्षित करना।एक एक्शन थ्रीलर फिल्म होने वली है वरुण धवन की बेबी जॉन।

Baby John Release Has Postponed

3- बेबी जॉन की शूटिंग है वरुण धवन की सबसे जादा कठिन शूट्स में से एक –

वरुण धवन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शूटिंग से जुड़ी इनफार्मेटिव पोस्ट शेयर करते रहते है ओर इसी सिलसिले को जारी रखते हुए वरुण ने अपने इंटाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें वो बेबी जॉन के नाम की एक हुडी पहने हुए नज़र आरहे है ओर माथे से खून बहता हुआ दिख रहा है इस पोस्ट के कैप्शन में वरुण ने अपने एक्शन फिल्मों के लिए प्यार को जाहिर करते हुए लिखा बेबी जॉन डे 70,शूटिंग का 70वां दिन और सूरज के निकलने तक चली शूटिंग मेरी अब तक की शूट का सबसे कठिन शूट।आपको बता दें वरुण धवन को एक्शन फिल्मों से बहुत प्यार है और इनको मार धाड़ वाली फ़िल्मों में काम करना जादा पसंद है कॉमेडी फिल्मों के साथ साथ।

4- बेबी जॉन के द्वारा किर्थी सुरेश करेंगी हिंदी फिल्मों की शुरुआत –

तमिल तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम करने वाली एक खूबसूरत अभिनेत्री है किर्थी सुरेश जो वरुण की इस एक्शन फिल्म से हिंदी फिल्मों में अभिनय देने की शुरुआत करने वाली है। कीर्ति का जन्म 17 अक्टूबर 1992 में चेन्नई में हुआ था। इन्होंने अपनी एजुकेशन पर्ल अकेडमी से प्राप्त की थी और उसके बाद कुछ समय मॉडलिंग में देने के बाद इन्होंने 2000 में अपने करियर की पहली फिल्म पायलट्स में काम किया ये एक मलयालम फिल्म थी और इसके डायरेक्टर थे राजीव अंचल। इसके अलावा कीर्ति सुरेश की अन्य फ़िल्में महानती,दसारा,भोला शंकर,साईरन,रेमो,नेनु लोकल,मिस इंडिया,रंग दे,सरकार,वासी,गुड लक सखी,थोडारी, रिंग मास्टर आदि।

bade miyan chote miyan maidan ott release date,बड़े मियां छोटे मियां और मैदान OTT रिलीज़ डेट

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts