खुशखबरी ये रहा बेबी जॉन का ओटीटी रिलीज़ प्लेटफार्म

baby john ott release date hindi

baby john ott release date hindi:25 दिसंबर 2024 एक्शन थ्रिलर फिल्म बेबी जॉन को रिलीज किया जायेगा।बेबी जॉन विजय की थेरी फिल्म का ऑफिशियल हिंदी एडॉप्शन है ,बेबी जॉन की कहानी एटली ने लिखी है,जिन्होंने शाहरुख खान के साथ जवान फिल्म बनाई थी। पर इसको डायरेक्ट कालीस कर रहे हैं कालीस ने इससे पहले ‘की’ नाम की एक तमिल फिल्म बनाई है।

वरुण धवन को इस फिल्म में डीएसपी सत्या वर्मा का कैरेक्टर निभाते देखा जाएगा।फिल्म में इनके साथ वामिका गब्बी भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करती देखी जा रही है। जैकी श्रॉफ विलेन की भूमिका में होंगे और सलमान खान का कैमयो फिल्म को और प्रभावशाली बनाता है।

जिओ स्टूडियो सिनेमा,सिने वन स्टूडियो और ए फॉर एप्पल के प्रोडक्शन में बनने वाली यह फिल्म रिलीज के बाद किस ओटीटी पर आयेगी आइये जानते है।

बेबी जॉन ओटीटी रिलीज प्लेटफार्म

वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन को 25 दिसंबर को रिलीज कर दिया जाएगा यह एक फुल आन एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है। जिसकी कहानी डीएसपी सत्य वर्मा पर आधारित है सत्य वर्मा जो अब अपना नाम बदलकर बेबी जॉन रख चुके हैं ।

और केरल में अपनी बेटी के साथ खुशी के साथ जीवन जी रहे थे ,की तभी उनके पास इनका दुश्मन पीछा करते हुए केरल पहुंच जाता है ,जो की राजनीतिक व्यक्ति है जिसकी भूमिका में जैकी श्रॉफ है। इन्हीं सबके चलते बेबी जॉन को अपने पुराने रूप डीएसपी सत्य वर्मा में लौटना होता है अब सत्या का पास्ट क्या है क्यों ये माफिया इसके पीछे पड़े है ये सब जानने के लिये आपको यह फिल्म देखनी होगी।

लोगों को ऐसा लग रहा है कि इस फिल्म को जिओ स्टूडियो बना रहा है तो शायद ये जिओ सिनेमा के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिले पर ऐसा नहीं है यह फिल्म आपको देखने को मिलेगी अमेजॉन प्राइम के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर।

जिसे पहले रेंटल बेस में उपलब्ध कराया जाएगा इसके बाद ओटीटी सब्सक्रिप्शन वाले प्लान में यह फिल्म देखने को मिल जाएगी। बात करें अगर इसकी रिलीज डेट की तो यह आपको फरवरी 2025 के आखिरी हफ्ते में स्ट्रीम होते दिख सकती है।

बेबी जॉन कास्ट

बेबी जॉन की कास्ट की बात की जाए तो वरुण धवन के साथ हमें इसमें वामिका गब्बी , जैकी श्रॉफ,ज़ारा ज़ायना,राजपाल यादव और सान्या मल्होत्रा देखने को मिलेंगे सलमान खान के कैमियो होने की वजह से लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार है।

और इसका कंफर्मेशन के ट्रेलर में कर दिया गया है की फिल्म में सलमान खान होने वाले हैं और इनका एक्शन सीक्वेंस सीन को खुद एटली के द्वारा ही फिल्माया गया है एटली की आने वाली फिल्म में भी सलमान खान मुख्य कलाकार के रूप में दिखाई देंगे।

अपनी आगामी फिल्म सिकंदर के बाद सलमान खान एटली के साथ काम करते दिख सकते हैं। अभी इस सलमान खान के साथ एटली द्वारा बनायीं जाने वाली फिल्म का नाम हमारे सामने नहीं आया है।

READ MORE

13 14 December upcoming movies:जीरो से रीस्टार्ट से स्टार्ट होकर राजा किली,पंजाब फाइल्स से होता हुआ ईरानी चाय पर रुकेगा इस हफ्ते का इंटरटेनमेंट धमाका

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment