Baaghi 4 Trailer Review – 5 सितंबर, 2025 को रिलीज होने वाला एक हाई-ऑक्टेन इमोशनल रोलरकोस्टर

Baaghi 4 Trailer Review

बाग़ी 4 (Baaghi 4) का फाइनली ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है जिसके पहले सीन में ही आर रेटेड रिस्ट्रिक्टेड लिखकर आता है। जैसा कि पहले इसके टीज़र को देखकर लग रहा था कि ये एनिमल की कॉपी है, ट्रेलर बिल्कुल इसके उलट है। ट्रेलर ने Baaghi 4 को एनिमल की सस्ती कॉपी कहने वालों का मुँह बंद कर दिया है। जिस तरह से इसका ट्रेलर काटा गया है, मुझे ऐसा लगता है कि बस यही तो चाहिए था दर्शकों को और उनकी ये इच्छा ट्रेलर ने पूरी कर दी।

बागी 4 ट्रेलर रिव्यू (Baaghi 4 Trailer Review)

बाग़ी ४ का टीज़र जब रिलीज़ हुआ था तब एक बात तो साफ थी टीज़र को देखकर कि ये वाली बाग़ी पिछली आई सभी बाग़ी से आगे निकलने वाली है। फिर वो चाहे प्यार हो, रोमांस हो, एक्टिंग हो, सिनेमैटोग्राफी हो, सस्पेंस हो, ट्विस्ट हो, ब्रूटैलिटी ही क्यों न हो, ये हर एक चीज़ में अव्वल होने वाली है। यहाँ उपेंद्र, सौरव सचदेवा और श्रियाज़ तलपड़े भी दिखाई दिए। इन सभी के रोल स्ट्रॉन्ग होने वाले हैं। ट्रेलर से पता लगता है कि सपोर्टिंग कलाकार को भी अच्छा स्क्रीन टाइम मिलेगा।

टाइगर श्रॉफ का नया अवतार

वैसे तो टाइगर श्रॉफ एक्शन फिल्मों में नज़र आए हैं, पर यहाँ पर जिस तरह से इनको एक नए अवतार में पेश किया है, वो इनके फैंस को काफी पसंद आने वाला है। Baaghi 4 हो सकता है टाइगर के करियर में मील का पत्थर साबित हो। जिस तरह से पठान और जवान में शाहरुख खान के हर डायलॉग और स्लो मोशन सीन पर लोग तालियाँ और सीटियाँ बजा रहे थे,

ठीक उसी तरह से Baaghi 4 में टाइगर के सभी डायलॉग और स्लो मोशन सीन पर कुछ वैसा ही नज़ारा देखने को मिलेगा। सिनेमा मालिकों में ट्रेलर रिलीज़ के बाद अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। जहाँ इसका टीज़र बहुत ज़्यादा प्रभावी नहीं था, वहीं ट्रेलर दर्शकों को टिकट खिड़की तक लाने में कामयाब रहने वाला है।

तीन मिनट इकतालीस सेकंड का यह ट्रेलर बताता है कि रोनी की गर्लफ्रेंड अब इस दुनिया में नहीं रही है और रोनी अपनी याददाश्त खो चुका है। पर उसे हल्का-हल्का अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में याद है, पर उसे यह नहीं पता कि आखिर उसके साथ क्या हुआ था। रोनी पास्ट में नेवी ऑफिसर रहे होंगे। अब इनके पास्ट में रोनी के साथ क्या-क्या हुआ,

यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता लगेगा। पर वीएफएक्स और सीजीआई थोड़े कमज़ोर लगे। शायद अब ये ठीक न किए जा सकें, पर एक नॉर्मल दर्शक को नहीं पता लगेगा कि वीएफएक्स कहाँ पर वीक है। ट्रेलर में दिखाए गए ब्लड वाले सीन, शेर वाले सीन, टाइगर के नेवी वाला सीन का बैकग्राउंड साफ ज़ाहिर करते हैं कि वीएफएक्स पर बहुत अच्छा वर्क नहीं किया गया।

ट्रेलर ने यह उम्मीद जगा दी है कि इस बार Baaghi 4 में ब्रूटैलिटी के साथ इमोशनल एंगल और ड्रामा भी देखने को मिलेगा। जो शायद दर्शकों को खुद से कनेक्ट करने में कामयाब रहे। पांच सितंबर से बाग़ी ४ सिनेमा घरों में रिलीज़ कर दी जाएगी।

READ MORE

बिग बॉस 19: ड्रामा के साथ-साथ पढ़ाई का तड़का, इन कंटेस्टेंट्स की एजुकेशन स्टोरी जानिए

माय लाइफ विथ द वाल्टर बॉयज़ सीज़न 2 रिव्यु और एंडिंग एक्सप्लेन

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts