Baaghi 4 Remake: क्या बाघी 4, 555 का रिमेक है, यहाँ जानिए सच्चाई

Baaghi 4 cast and Poster release

बागी 4 का ट्रेलर हम सबके बीच रिलीज हो चुका है और यह ट्रेलर इतना ज्यादा दमदार है कि टाइगर श्रॉफ के फैंस के लिए फिल्म के रिलीज का इंतजार करना बहुत ज्यादा मुश्किल हो रहा है लेकिन इसी बीच एक नई खबर बहुत तेजी से फैल रही है कि, मेकर्स का अब तक किया जा रहा दावा पूरी तरह से झूठा साबित हो रहा है फिल्म की कहानी एकदम नई और यूनिक होने का।

फिल्म के मेकर्स का कहना है कि आने वाली फिल्म बागी 4 की कहानी बिल्कुल फ्रेश होने वाली है लेकिन ट्रेलर को देखने के बाद फैंस को बहुत तगड़ा झटका लगा है। जितना कुछ ट्रेलर में दिखाया गया है उसके अकॉर्डिंग स्टोरी को लेकर जो कुछ भी अंदाजा लगाया है तो यह कहना गलत नहीं होगा कि टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म जिसमें सोनम बाजवा और हरनाज संधू अपना हिंदी डेब्यू करती हुई देखने को मिलेगी तमिल लैंग्वेज में एक फिल्म जो सालों पहले रिलीज हो चुकी है का रिमेक होने वाली है।

एक्शन से भरपूर, दमदार ट्रेलर:

बागी 4 का रिलीज हुआ ट्रेलर कई सारे यूनिक एक्शन सीक्वेंस और टाइगर श्रॉफ की दमदार परफॉर्मेंस को प्रस्तुत करता है लेकिन यही ट्रेलर फिल्म की कहानी साउथ फिल्म का रीमेक होने का दावा सच करने में सहायक सिद्ध होता है।

जिस तरह का वायलेंट अवतार टाइगर श्रॉफ का ट्रेलर में दिखाया गया है यह आने वाली फिल्म टाइगर श्रॉफ के फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होने वाली है। और उन सभी क्रिटिक्स के सपनों पर पानी फेरने जैसा है जो फिल्म के ट्रेलर रिलीज पर उसमें कमियां निकालने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन उसके बाद भी फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज होते ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

क्या है बागी 4 और 555 का कनेक्शन:

फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद जब आप यूट्यूब या फिर किसी दूसरे सोशल मीडिया पर कमेंट पढ़ने जाएंगे तो बागी 4 के साथ आपको हर जगह 555 का नाम जुड़ा हुआ देखने को मिलेगा। इसके पीछे की वजह बागी 4 की कहानी 555 से अडॉप्टेड होना है।

2013 में तमिल लैंग्वेज में बनी फिल्म 555 जिसे अब पांच का पंच नाम दिया गया है, इस फिल्म को अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो बागी 4 देखने से पहले एक बार जरूर देख लीजिए अगर आपसे इंतजार करना मुश्किल हो रहा है और पहले से ही जानना चाहते हैं कि आखिर बागी 4 की कहानी क्या होने वाली है।

क्या होगी कहानी?

फिल्म के रिलीज हुए ट्रेलर के अकॉर्डिंग इस आने वाली फिल्म की कहानी में आपको एक ऐसे बंदे की स्टोरी देखने को मिलेगी जिसकी गर्लफ्रेंड एक एक्सीडेंट में मर चुकी है लेकिन वह अभी भी इस मरी हुई लड़की से प्यार करता है और प्यार की इंतहा इस हद तक है कि मरने के बाद भी वह लड़की अभी भी मेन कैरेक्टर प्ले कर रहे टाइगर श्रॉफ को दिखाई देती है।

क्यों हुआ रिमेक का बोलबाला?

दरअसल फिल्म की कहानी किसी साउथ फिल्म का रिमेक होने की खबर लोगों के बीच चर्चा का विषय इसलिए और बन रही है क्योंकि खुद फिल्म के मेकर्स ने इस बार यह दावा किया था कि कहानी एकदम नई और यूनिक होने वाली है किसी भी पहले रिलीज हो चुकी फिल्म का रीमिक्स या फिर उसे अडॉप्टेड नहीं होगी। जबकि बागी के रिलीज हो चुके पहले तीन पार्ट किसी न किसी साउथ फिल्म से ही अडॉप्टेड हैं।

कब थमेगा रिमेक का सिलसिला:

बॉलीवुड में एक के बाद एक कोई ना कोई ऐसी फिल्म रिलीज हो ही जाती है जिसके मेकर्स चाहे जितना दावा करें कि कहानी एकदम नई और यूनिक लेकर आ रहे हैं लेकिन कहीं ना कहीं आपको पहले रिलीज हो चुकी फिल्म से नई रिलीज हो रही फिल्मों की कहानी जरूर ही कॉपी की हुई देखने को मिलेगी,

भले ही रिप्रेजेंटेशन एकदम यूनिक और बढ़ा चढ़ा कर किया जाए। ठीक है ऐसा ही पहले रिलीज हो चुकी कई फिल्मों के साथ हुआ है जिसमें मेकर से दावा किया था कि फिल्मों की कहानी एकदम फ्रेश होने वाली है लेकिन वह पहले रिलीज हो चुकी फिल्म की रिमेक थी जैसे देवा और बेबी जॉन आदि।

फिल्म के रिलीज होने पर यह देखना बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग होगा कि क्या कहानी दर्शकों को लुभाकर बागी 4 बॉक्स ऑफिस को ऊपर उठेगी या फिर रीमिक्स की वजह से मुंह के बल नीचे गिरेगी।

READ MORE

बिग बॉस 19: पहले वीकेंड का वार में कप्तानी का त्याग, नीलम का गुस्सा और तान्या-अशनूर का टकराव

फिल्म ‘रोमियो’ की शूटिंग का धमाकेदार समापन

बागी 4: टाइगर श्रॉफ की धमाकेदार वापसी

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Notifications Powered by   DiziPush