बागी 4: टाइगर श्रॉफ की धमाकेदार वापसी

Baaghi 4 Box Office Collection

बॉलीवुड की एक्शन से भरी फ्रैंचाइजी बागी अब अपनी चौथी किस्त के साथ बड़े पर्दे पर लौट रही है। साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ एक बार फिर रॉनी के किरदार में नजर आएंगे, जो पहले से ही फैंस के दिलों में बसा हुआ है। लेकिन इस बार कहानी में नया ट्विस्ट है जहां टाइगर का सामना संजय दत्त जैसे दिग्गज सितारे से होने वाला है। फिल्म के टीजर के बाद ट्रेलर रिलीज हो चुका है और दर्शकों में काफी उत्साह है।

स्टार कास्ट और प्लॉट की झलक

बागी 4 में टाइगर श्रॉफ के अलावा संजय दत्त विलेन के रोल में हैं, जबकि हरनाज़ कौर संधू, सोनम बाजवा, उपेंद्र लिमये और श्रेयस तलपड़े जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे। ट्रेलर से पता चलता है कि कहानी प्यार में बदले के आसपास घूमती है।

टाइगर का किरदार हरनाज़ से प्यार करता है, लेकिन लोग कहते हैं कि ऐसी कोई लड़की नहीं है। श्रेयस तलपड़े का डायलॉग कि रॉनी को कोई बीमारी है, फिल्म को सस्पेंसफुल बनाता है। इस बार पूरी कास्ट नई है, जो फ्रैंचाइजी को ताजगी देगी। डायरेक्टर ए.हर्ष ने इसे और ज्यादा एक्शन से भरपूर बनाया है जहां खून-खराबे वाले सीन दर्शकों को बांधे रखेंगे।

पिछली फिल्मों से तुलना

बागी सीरीज की शुरुआत 2016 में हुई थी, जब पहली फिल्म ने 37 करोड़ के बजट पर वर्ल्डवाइड 125.90 करोड़ कमाए। फिर बागी 2 ने 257 करोड़ का कलेक्शन किया, और बागी 3 ने 2020 में 137 करोड़ कमाए।

विकिपीडिया के आंकड़ों से पता चलता है कि कोविड के समय में भी बागी 3 ने अच्छा प्रदर्शन किया। अब Baaghi 4 के ट्रेलर को देखकर लगता है कि यह पहले से ज्यादा बड़ा हिट हो सकती है, क्योंकि टाइगर की फिटनेस और एक्शन स्किल्स फैंस को हमेशा पसंद आती हैं।

ट्रेलर का बज्ज और दर्शकों की प्रतिक्रिया

ट्रेलर रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है यूट्यूब पर इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं, और फैंस कह रहे हैं कि यह फिल्म हॉलीवुड स्टाइल एक्शन वाली है। इसमें हरनाज़ संधू का डेब्यू और संजय दत्त का नेगेटिव रोल फिल्म को और आकर्षक बनाता है। दर्शक उत्सुक हैं कि क्या रॉनी की कहानी सच्ची है या सिर्फ भ्रम, जो फिल्म को देखने के लिए थिएटर खींचेगा।

पहले दिन की Box Office Collection की भविष्यवाणी

ट्रेलर के बज्ज को देखते हुए, Baaghi 4 पहले दिन 7 से 9 करोड़ तक कमा सकती है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि एक्शन फिल्में वीकेंड पर अच्छा परफॉर्म करती हैं, खासकर जब स्टार पावर हो। अगर रिलीज के समय कोई बड़ा क्लैश न हो, तो यह आंकड़ा 10 करोड़ तक जा सकता है। कुल मिलाकर, फिल्म फैंस के लिए एक धमाकेदार ट्रीट होगी।

रिलीज डेट

5 सितंबर को रिलीज होने वाली यह फिल्म दर्शकों को एक्शन का डोज देगी। अगर आप टाइगर श्रॉफ के फैन हैं, तो इसे मिस न करें। क्या यह बागी फ्रैंचाइजी की सबसे बड़ी हिट बनेगी? समय बताएगा, लेकिन शुरुआती संकेत सकारात्मक हैं।

READ MORE

बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल पर लगे गंभीर आरोप

प्रिया मराठे का निधन, कैंसर से हारी जंग

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Optimized Notification Watermark