Baaghi 4: एनिमल मार्को भी पड़े फीके टाइगर श्रॉफ की बागी 4 के टीज़र के आगे

baaghi 4 teaser review hindi

बागी 4 (Baaghi 4) का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है। अगर इस टीज़र को 2025 का सरप्राइज़ कहा जाए तो हैरानी नहीं होगी। इस बात की खबर तो पहले ही आ चुकी थी कि इस फिल्म को ए रेटेड दिया गया है, पर जब इसका टीज़र देखा तो पता चला कि यह 100% ए रेटेड फिल्म होने वाली है।

टीज़र देखकर साफ ज़ाहिर हो रहा है कि बागी 4 (Baaghi 4) के मेकर और निर्देशक, यानी साजिद नाडियाडवाला और ए. हर्षा ने टाइगर श्रॉफ की एक्टिंग को पूरी तरह से निचोड़ लिया है। यहाँ सभी एक्शन सीक्वेंस तेज़ी के साथ शूट किए गए हैं, जहाँ बीजीएम, सिनेमैटोग्राफी, वीएफएक्स, एडिटिंग सब कुछ परफेक्ट है। आइए जानते हैं डिटेल से बागी 4 (Baaghi 4) के टीज़र के बारे में।

बागी 4 (Baaghi 4) टीज़र

बहुत लंबे समय के बाद एक बार फिर से टाइगर श्रॉफ बागी 4 (Baaghi 4) लेकर आ रहे हैं, जिसका टीज़र यूट्यूब के NadiadwalaGrandson चैनल पर देखा जा सकता है। यहाँ टाइगर श्रॉफ के दमदार डायलॉग के साथ टीज़र की शुरुआत की जाती है “ज़रूरत और ज़रूरी में फर्क होता है।” किसे पता था कि हल्की धुन से शुरू हुआ ये टीज़र आगे इतना ब्रूटल होने वाला था, जहाँ एक के बाद एक बुलेट ट्रेन की स्पीड के साथ ब्रूटैलिटी से भरे एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलते हैं। जो कमज़ोर दिल के लोगों के लिए बिलकुल भी नहीं हैं।

Baaghi 4 Teaser Review Hindi
PIC CREDIT baaghi 4

टाइगर श्रॉफ की बागी सीरीज़

टाइगर श्रॉफ को बॉलीवुड में स्थापित करने वाली जो फिल्म रही है, वो बागी सीरीज़ ही है, जिसमें पहले आई शब्बीर खान की बागी वन, जो साउथ की रीमेक थी। फिर बाद में बागी 2 और 3 अहमद खान ने बनाई थीं। टाइगर के पास जो सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है वो है उनका एक्शन अवतार। यह ऐसा टीज़र है जिसे दिमाग और आँखें देखकर फटी की फटी रह जाती हैं।

समझ नहीं आता कि आखिर टीज़र में चल क्या रहा है। इससे पहले इस तरह के सीन मलयालम फिल्म मार्को में देखने को मिले थे। अब टाइगर श्रॉफ को इस तरह के सीन करते हुए देखना सरप्राइज़ से भरा हुआ है। जिस भी फिल्म में टाइगर के डायलॉग कम हैं और इनके हाथ-पैरों ने ज़्यादा काम किया है वह फिल्म चली है। कुछ ऐसा ही रोल टाइगर श्रॉफ का बागी 4 के टीज़र में भी देखने को मिल रहा है।

Pic Credit Baaghi 4
PIC CREDIT baaghi 4

बागी 4 स्टार कास्ट

हर बार की तरह टाइगर श्रॉफ यहाँ हीरो के रोल में दिखाई देंगे। इनके साथ विलेन के किरदार में संजय दत्त का खूंखार लुक दिखाई देने वाला है। साथ ही सोनम बाजवा का ग्लैमरस लुक भी देखने को मिलेगा। बागी 4 (Baaghi 4) के निर्देशन की कमान इस बार संभाली है A. Harsha ने, जो कन्नड़ फिल्मों का निर्देशन करते हैं। इन्होंने कन्नड़ सिनेमा को भजरंगी, वज्रकाया, चिंगारी, भजरंगी 2 जैसी और भी कई सुपर हिट फिल्में दी हैं।

Baaghi
PIC CREDIT baaghi 4

बागी 4 (Baaghi 4) में क्या होगा खास

टीज़र की शुरुआत हल्की वॉयस ओवर के साथ होती है। जिस तरह से टीज़र में पहला डायलॉग सुनने को मिलता है, उसे देखकर एक बात तो कन्फर्म हो जाती है कि डायलॉग शानदार सुनने को मिलने वाले हैं। 1 मिनट 49 सेकंड का यह टीज़र पूरी तरह से प्रभावित करता है। इस बार की कहानी बिलकुल अलग देखने को मिलेगी। हिंसा के खेल को ज़बरदस्त तरीके से दिखाया जाने वाला है।

Pic Credit Baaghi 4 1
PIC CREDIT baaghi 4

यहाँ ऐसे-ऐसे सीन देखने को मिलने वाले हैं, जो इससे पहले शायद ही किसी भारतीय फिल्म में देखने को मिले हों। जिस तरह से यहाँ संजय दत्त का किरदार है, इससे पहले उन्हें इस रूप में नहीं देखा गया है। हाउसफुल 5 में सोनम बाजवा ग्लैमर अवतार में थीं और कॉमेडी करती दिखाई दी थीं। अब वो बागी 4 (Baaghi 4) में एक्शन करती नज़र आएंगी। इनके साथ ही 2021 की मिस यूनिवर्स हरनाज संधू भी यहाँ देखने को मिल रही हैं।

READ MORE

ZORA :त्रिदेव गुप्त मोहरा जैसी फिल्मे बनाने आए राजीव रॉय की फिल्म ज़ोरा में आखिर क्या है ख़ास

त्रिशा कर मधु का नया वीडियो: सोशल मीडिया पर मचा तहलका, देखिए क्या है पूरा मामला

Baaghi 4 Poster Out: जन्मदिन क़े मौके पर टाइगर श्रॉफ ने दिया फैन्स को धाँसू और दमदार तोहफा।

टाइगर श्रॉफ की वापसी, बागी 4 में होगा एक्शन का तूफान

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts