टाइगर श्रॉफ की आने वाली एक्शन फिल्म बागी 4 रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 5 सितंबर 2025 को रिलीज होने वाली Baaghi 4 advance booking ने पहले ही करोड़ों की कमाई कर ली है। सैकनिलक वेबसाइट के अनुसार, 3 सितंबर शाम तक फिल्म ने लगभग 1.44 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग की है, जिसमें 63,412 टिकट बिक चुके हैं।
ये आंकड़े बताते हैं कि दर्शक टाइगर श्रॉफ की इस Baaghi 4 को देखने के लिए कितने उत्साहित हैं। पिछली बागी फिल्मों की तुलना में ये शुरुआत ठीक-ठाक है, लेकिन महामारी के बाद टाइगर की फिल्मों के लिए ये एक अच्छा संकेत है।
स्टार कास्ट और कहानी का आकर्षण
फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त मुख्य विलेन की भूमिका में हैं, जबकि हरनाज संधु और सोनम बाजवा फीमेल लीड्स हैं। डायरेक्टर ए. हर्षा की ये फिल्म एक्शन से भरपूर है, जहां टाइगर एक डार्क किरदार में अपनी प्रेमिका को बचाने के लिए लड़ते नजर आएंगे।
One Day to go for Baaghi 4! 🔥
— Komal Nahta (@KomalNahta) September 4, 2025
Marajaana out now : https://t.co/TY4C6JWJMv
#Baaghi4 storm hits tomorrow!
🎟 https://t.co/nlP3uKNpkq pic.twitter.com/BmaKz73LUX
Baaghi 4 advance booking के ट्रेंड्स से लगता है कि फैंस फ्रैंचाइजी की पिछली सफलताओं को याद कर रहे हैं। बागी 2 ने 25 करोड़ की ओपनिंग की थी, जबकि बागी 3 ने 17.50 करोड़ कमाए थे। पिंकविला रिपोर्ट के मुताबिक, ये फिल्म 8.50 से 9.50 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है, जो टाइगर के लिए सकारात्मक है।
बॉक्स ऑफिस क्लैश: बागी 4 बनाम द बंगाल फाइल्स
5 सितंबर को टीचर्स डे पर रिलीज हो रही बागी 4 को कई फिल्मों से टक्कर मिलेगी, खासकर विवेक अग्निहोत्री की पॉलिटिकल ड्रामा द बंगाल फाइल्स से। लेकिन Baaghi 4 advance booking में ये फिल्म काफी आगे है। सैकनिलक के आंकड़ों से पता चलता है कि द बंगाल फाइल्स ने सिर्फ 6.25 लाख रुपये की बुकिंग की है, जबकि बागी 4 ने छह गुना ज्यादा टिकट बेचे हैं।
तरण आदर्श की रिपोर्ट्स के अनुसार, बागी 4 की कलेक्शन द बंगाल फाइल्स से 60 गुना ज्यादा है। अन्य रिलीज जैसे द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स और लोकाह चैप्टर वन भी क्लैश में हैं, लेकिन टाइगर श्रॉफ मूवी का buzz सबसे मजबूत लग रहा है।
Har lafz mein dard, har sur mein mohabbat… #Marjaana in BPraak’s voice is here to stay with you forever, song out now! ❤️🔥https://t.co/54vkLeULRY
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) September 4, 2025
ADVANCE BOOKING OPEN NOW! Baaghi 4 releases in cinemas Tomorrow! https://t.co/zUrP0MjHpB https://t.co/5jLuxtL62i
Releasing in… pic.twitter.com/N9cELHtLp3
टिकट डिस्काउंट और दर्शकों की उम्मीदें
फिल्म के मेकर्स ने टिकटिंग प्लेटफॉर्म्स के साथ मिलकर 50% डिस्काउंट (150 रुपये तक) ऑफर किया है, जो दो टिकटों पर लागू है। इससे थिएटर्स में भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। Baaghi 4 advance booking में ब्लॉक्ड सीट्स को मिलाकर ये 5 करोड़ तक पहुंच सकती है। अगर वर्ड ऑफ माउथ पॉजिटिव रहा, तो फिल्म लंबे समय तक चलेगी। टाइगर श्रॉफ मूवी के फैंस को स्टाइलिश फाइट्स और हाई-ऑक्टेन स्टंट्स का इंतजार है, जो फ्रैंचाइजी की विरासत को आगे बढ़ाएंगे।
READ MORE
Ice Road Vengeance (2025) Movie Review “आइस रोड: वेंजेंस” टाइम पास या फिर टाइम वेस्ट