B.Saroja Devi का हुआ निधन, 200 से ज़्यादा फिल्मों में किया काम

B.Saroja Devi

B.Saroja Devi जिन्हें ‘अभिनय सरस्वती’ भी कहा जाता था, उनका आज १४ जुलाई २०२५ के दिन देहांत हो गया है। उन्होंने भारतीय सिनेमा में अपनी खास जगह बनाई है। 1938 में जन्मीं सरोजा जी ने 17 साल की उम्र में 1955 में कन्नड़ फिल्म ‘महाकवि कालिदास’ से डेब्यू किया था। उनकी प्रतिभा ने जल्द ही उन्हें कन्नड़, तमिल, तेलुगु और हिंदी सिनेमा में एक बड़ा नाम बना दिया और 1958 में तमिल फिल्म ‘नडोडी मन्नन’ ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था ।

200 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

सरोजा जी ने सात दशकों तक सिनेमा में काम किया और 200 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। कन्नड़ में ‘कित्तूर चेन्नम्मा’ तमिल में ‘वन्स मोर’ और तेलुगु में ‘पांडुरंगा महात्यम’ जैसी फिल्मों ने उनकी बहुमुखी प्रतिभा और भी बढ़िया तरीके से दिखाई। वह पहली ऐसी अभिनेत्री थीं जिन्होंने 29 साल तक लगातार 161 फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई थी,उनकी आखिरी फिल्म ‘नटसार्वभौमा’ थी जोकि साल (2019) में आयी थी।

सम्मान और योगदान

सरोजा जी को 1969 में पद्मश्री और 1992 में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया। तमिलनाडु का कलैमामणि और बैंगलोर विश्वविद्यालय का मानद डॉक्टरेट भी उन्हें मिला था, वह न सिर्फ एक अभिनेत्री थीं बल्कि फिल्म सलाहकार समितियों में भी सक्रिय रहीं थी । उनके निधन पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, रजनीकांत और खुशबू सुंदर जैसे सितारों ने शोक जताया है ।

अंतिम दिन

1967 में सरोजा जी ने श्री हर्षा से शादी की, जो 1986 में दुनिया छोड़ गए इसके बाद उन्होंने कुछ समय के लिए अभिनय से ब्रेक लिया, लेकिन बाद में किरदार भूमिकाओं में लौटीं। 14 जुलाई 2025 को 87 साल की उम्र में बेंगलुरु में उम्र संबंधी बीमारियों के कारण उनका निधन हो गया।

READ MORE

Tanvi The Great X Review : अनुपम खेर की भांजी पर बानी फिल्म, दर्शक हुए इम्प्रेस।

“परम सुंदरी” के एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फीस और रिलीज डेट के बारे में जानें

Star kids debut 2025 : 2025 में कई स्टार किड्स ने बॉलीवुड में रखा कदम कुछ की शुरुआत हुई खराब तो कुछ को मिली दर्शकों से सराहना

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now