Thama: खतरनाक शिकारी और वैम्पायर के रूप में नज़र आएंगे आयुष्मान खुराना और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी

Thama teaser release

Thama Teaser: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की मच अवेटेड फिल्म ‘थामा‘ अपने टीजर रिलीज के साथ ही चर्चा में आ गई है। आदित्य सरपोतदार के निर्देशन और दिनेश विजान तथा अमर कौशिक जैसे बड़े निर्माताओं की देखरेख में बनी ये फिल्म भारतीय सिनेमा के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का नया हिस्सा बनने जा रही है। इससे पहले इस यूनिवर्स में ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ जैसी हिट फिल्में भी शामिल रह चुकी हैं।

जबरदस्त स्टारकास्ट और रहस्यमयी कहानी

फिल्म ‘थामा’ के टीजर में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना दोनों ही एक खतरनाक जंगल में नजर आते हैं, जहां सस्पेंस और रोमांस का जैसे मेल हो रहा है। टीजर में दिखाया गया है कि थामा, वैंपायर ब्रह्मांड का सबसे शक्तिशाली खलनायक है। आयुष्मान खुराना के डायलॉग “रह पाओगी मेरे बिना? 100 साल तक” और रश्मिका का जवाब “ये चुनौती भरा है, 100 साल क्या, एक पल भी नहीं” फिल्म को इमोशनल टच देते हैं। साथ ही मलाइका अरोड़ा और नोरा फतेही का डांस नंबर फिल्म में ग्लैमर ऐड करता है।

कौन निभा रहा है कौन सा किरदार

इस फिल्म में न सिर्फ आयुष्मान और रश्मिका हैं, बल्कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी,परेश रावल,वरुण धवन,मलाइका अरोड़ा और नोरा फतेही भी अहम रोल निभा रहे हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी जहां यक्षप्रण की भूमिका में हैं, वहीं परेश रावल एक पिशाच शिकारी के तौर पर नजर आएंगे।

वरुण धवन भी इसमें खास किरदार में दिखेंगे, जो ‘भेड़िया’ बनकर रोमांच बढ़ाएंगे। पूरी स्टारकास्ट जिस तरह एक साथ स्क्रीन पर है उससे साफ है कि फिल्म पूरी तरह से एंटरटेनमेंट का धमाका लेकर आ रही है।

ट्रेलर रिलीज डेट:

फिल्म का टीजर आते ही दर्शक अब ट्रेलर के इंतजार में हैं। हालांकि मेकर्स ने अभी ट्रेलर रिलीज डेट के बारे में ऑफिशियली कुछ नहीं बताया, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि ट्रेलर सितंबर या अक्टूबर 2025 में रिलीज हो सकता है। फिल्म दीवाली 2025 के आसपास सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसका मतलब है कि फैंस को दिवाली के त्योहार पर एक नई कहानी और जबरदस्त हॉरर-कॉमेडी देखने को मिलेगी।

READ MORE

nirangal moondru: स्कूल की गायब लड़की और चोरी की स्क्रिप्ट का रहस्य हयूमन नेचर का वो सच जो होश उड़ा देगा

Dhurandhar Shooting Incident: ‘धुरंधर’ की शूटिंग में बड़ा हादसा, चपेट में आये 120 लोग।

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now