ट्रोलिंग से तंग आकर आयशा टाकिया ने किया अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट

by Anam

Ayesha Takia got badly trolled on Instagram:बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस आयशा टाकिया फिल्मों से काफ़ी समय से दूर रह रही हैं।

पर इंस्टाग्राम अकाउंट से वह अपने प्रशंसकों के दिलों के करीब थी, हाल ही में आयशा टाकिया ने एक फोटो पोस्ट किया और उसके बाद ट्रॉलर ने उनका जीना हराम कर दिया

आयशा टाकिया इतना तंग आ गई कि उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ही डिलीट कर दिया और अब आयशा टाकिया इस वजह से काफी सुर्खियों में चल रही हैं।

इस से पहले भी ट्रोलर ने किया है आयशा को परेशान

यह आयशा टाकिया के साथ पहली बार नहीं हुआ है जब से उन्होंने अपने फेस पर प्लास्टिक सर्जरी करवाई है तब से ट्रॉलर आयशा टाकिया पर ट्रोलिंग करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं।

आयशा टाकिया बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक थी उन्होंने कई फिल्मो में काम किया है और यही नहीं वह बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के साथ वांटेड फिल्म में भी नजर आई थी और फिल्म सुपरहिट हुई थी।

जब आयशा टाकिया ने अपने फेस पर प्लास्टिक सर्जरी कराई तो वह बहुत ज्यादा बुरी साबित हुई उनकी खूबसूरती बढ़ने की बजाय कम हो गई और उनके फैंस को भी काफी अफसोस रहा, पर ट्रोलर कहां बाज़ आने के थे

उन्होंने आयशा टाकिया को काफी ज्यादा ट्रोल किया उनकी प्लास्टिक सर्जरी के लिए जिस पर आयशा टाकिया ने ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब भी दिया था उन्होंने एक नोट लिखा था जिस पर उन्होंने रिप्लाई में काफी कुछ लिखा भी था।

पर बीते कुछ दिन में आयशा टाकिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें वह ब्लू और गोल्डन कलर की बनारसी साड़ी पहने हुई थी उन्होंने इंडियन ट्रेडिशनल लुक फॉलो किया था पर आयशा टाकिया के फेस को देखकर ट्रोलर ने उन्हें फिर से ट्रोल करना शुरू कर दिया और यह कहा जाने लगा कि उन्होंने फिर से प्लास्टिक सर्जरी कराई है।

फैन्स को नहीं मिल रहा इंस्टाग्राम अकाउंट

आयशा टाकिया ने अपने करियर की शुरुआत टार्जन द वंडर कार फिल्म से की थी जहां पर दर्शकों ने इन्हें काफी पसंद किया उसके बाद आयशा दिल मांगे मोर, पाठशाला, दे ताली, शादी नंबर 1 ,सलामे इश्क और वांटेड

जैसी और भी कहीं फिल्मों में नजर आई थी पर कुछ सालों से वह बॉलीवुड से दूर चल रही थी उन्होंने कोई भी मूवी नहीं की थी पर हां आयशा टाकिया अपने फैन्स के साथ इंस्टाग्राम के जरिए जुड़ी हुई थी।


इंस्टाग्राम पर आयशा टाकिया का आयशा टाकिया आजमी के नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट था जिस पर 2 मिलियन फॉलोअर्स थे और 1290 पोस्ट वह कर चुकी थी, पर शुक्रवार की सुबह जब उनके प्रशंसकों ने उनका अकाउंट सर्च किया

तो वे डिलीट हो चुका था जिस वजह से उनके फैंस काफी ज्यादा परेशान हो गए आयशा टाकिया ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने से पहले कोई भी पोस्ट या बयान नहीं दिया है तो उनके फैंस यही अंदाजा लगा रहे हैं कि ट्रोलर ने उनको इतना तंग किया इतनी खरी खुटी सुनाई की तंग आकर ही उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट किया है।

READ MORE

Priyanka Chopra Kaminey Tribute: कमीने के 16 साल: प्रियंका चोपड़ा की यादें और फिल्म की कहानी

Raakh OTT Release Date: अली फजल की नई वेब-सीरीज ‘राख’ का धमाकेदार ऐलान, मिर्जापुर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी।

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Notifications Powered by   DiziPush