Ayalaan Movie Review: कोई मिल गया का अपडेटेड वर्जन 2025 में अयलान

Ayalaan Movie Review

2024 में रिलीज़ हुई तमिल फिल्म अयलान, जिसे आर. रविकुमार ने निर्देशित किया है, ऋतिक रोशन की कोई मिल गया ने जिस तरह से दर्शकों को बताया कि एलियन क्या होता है, वो समय था और आज का समय है। सभी दर्शकों में एलियन फिल्में देखने की उत्सुकता बढ़ती गई। आइए जानते हैं, 2 घंटे 35 मिनट की शिवा कार्तिकेयन की यह फिल्म किस तरह से दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब रहने वाली है, जो अब हिंदी डबिंग के साथ उपलब्ध है।

कहानी

अयलान न तो बहुत अच्छी और न ही खराब फिल्म कही जा सकती है। यह एक लाइट-हार्टेड, मजेदार और देखने योग्य फिल्म है। सिवाकार्तिकेयन एक ज़िंदादिल और लोगों पर दया करने वाले इंसान की भूमिका में हैं। सिवाकार्तिकेयन के दोस्त हैं योगी बाबू। अब जहाँ इन दोनों की जोड़ी मिले, वहाँ हंसी-मज़ाक न हो, भला ऐसा कैसे हो सकता है। यह दोनों जिस गाँव में रहते हैं, वहाँ कीटनाशक दवाओं का खेती में उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है, पर इन कीटनाशक दवाओं के इस्तेमाल न किए जाने पर सिवाकार्तिकेयन ज़ोर देते हैं।

ये अच्छे से जानते हैं कि कीटनाशक दवाएँ कितनी हानिकारक हो सकती हैं। कोई मिल गया फिल्म की तरह ही एक दिन धरती पर एक एलियन आता है। टैटू नाम का यह एलियन धरती पर एक मिशन को पूरा करने के लिए आया है। अब यह मिशन क्या है, ये तो आपको फिल्म देखकर ही पता लगाना होगा। विलन की भूमिका में यहाँ शरद केलकर हैं, जो एक उद्योगपति हैं। यहाँ पहले भाग में कॉमेडी और ड्रामा है, तो दूसरे भाग में एक्शन भी देखने को मिलता है।

पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट

यहाँ एक साधारण-सी कहानी को मज़ेदार तरीके से पेश किया गया है, जो बच्चों को खास पसंद आ सकती है। अगर आप कोई मिल गया जैसी फिल्म देखना चाहते हैं, जहाँ कॉमेडी के साथ साइंस-फिक्शन का तड़का लगे, तो यह फिल्म आपके लिए ही है। हिंदी डबिंग ठीक-ठाक है। एलियन और सिवाकार्तिकेयन की जोड़ी मज़ेदार है। योगी बाबू की कॉमेडी यहाँ अच्छे से काम करती नज़र आती है।

फिल्म के अंदर बहुत-सी जगहों पर ऐसा लगता है कि कॉमेडी को ज़बरदस्ती डाला गया है। इसे संपूर्ण परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है। यहाँ किसी भी प्रकार की एडल्ट या अश्लील चीज़ों का इस्तेमाल नहीं हुआ है। तकनीकी पहलू से देखें तो वीएफएक्स का यहाँ बहुत अच्छे से इस्तेमाल हुआ है। जितना बजट था, उस बजट में मेकर्स ने एक अच्छी फिल्म बनाकर तैयार की है।

निष्कर्ष

कहानी काफी प्रेडिक्टेबल है। कुछ भी नयापन जैसा यहाँ नहीं है, पर फिर भी अच्छे टाइमपास के लिए यह फिल्म एक बार देखी जा सकती है। यहाँ दिमाग का इस्तेमाल नहीं करना है। एलियन के मज़ेदार सीन आपको मनोरंजन करने में कामयाब रहते हैं। मेरी तरफ से इसे दिए जाते हैं 5 स्टार की रेटिंग में 3 स्टार।

READ MORE

Kantara Chapter 1 Trailer Review:ऋषभ शेट्टी की महाकाव्य प्रीक्वल “कांतारा चैप्टर 1 ट्रेलर ब्रेकडाउन

धर्म दलित ऊंच नीच जाती पर आधारित आंखे भर देने वाली Homebound

नोरमा: सास और दामाद के बीच रिश्ता, सिंगापुर, इंडोनेशिया, मलेशिया में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म, जानें क्या है खास

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts