Awarapan 2 release date:जाने कब होगी इमरान हाशमी की आवारापन 2 रिलीज़

Awarapan 2

सोशल मीडिया एक्स से पता लगा कि इमरान हाश्मी की अगली फिल्म आवारापन २ की शूटिंग शुरू कर दी गई है। इस बार इमरान हाश्मी के साथ बॉलीवुड की एक हॉट सिजलिंग अभिनेत्री दिखाई देंगी। १९ सालों के बाद रिलीज होती इस फिल्म का सोशल मीडिया पर तेजी से पागलपन देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं कि कब तक आवारापन रिलीज होगी और कौन है बॉलीवुड की वो अभिनेत्री जो इस बार इमरान हाश्मी के साथ स्क्रीन साझा करेगी।

आवारापन १ से आवारापन २ तक की कहानी

वो लम्हे, राज़, जन्नत, आशिकी 2 जैसी फिल्मों की कहानी को लिखने वाली शगुफ्ता रफीक ने इमरान की आवारापन की कहानी को लिखा था। और डायरेक्ट किया था मोहित सूरी ने। मुकेश भट्ट की प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म को 29 जून 2007 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसमें मुख्य रूप से इमरान हाश्मी, मृणालिनी शर्मा, श्रिया सरन, आशुतोष राणा जैसे कलाकार नजर आए थे। IMDB से पता लगता है कि इसे बनाने में उस समय लगभग १८ करोड़ रुपये लगे थे। पर इसने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 12.18 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया।

बिजनेस में तो ये फिल्म फ्लॉप रही पर जब टीवी पर आई तो कल्ट क्लासिक बनी। फ्लॉप होने की वजह थी जून के महीने में सनी देओल, बॉबी देओल, धर्मेंद्र की अपने और हिमेश रेशमिया की आप का सुरूर रिलीज होना क्युकी यह दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थीं। स्क्रीन बटने की वजह भी एक थी कि आवारापन बॉक्स ऑफिस पर फेल रही। फिल्म का लगभग आधा हिस्सा बैंकॉक में शूट किया गया था। अब आधिकारिक तौर पर आवारापन को फिल्मिस्तान, मित्रो जैसी फिल्में बनाने वाले नितिन कक्कड़ बना रहे हैं और इस बार भी इसे भट्ट कैंप के द्वारा इसे प्रोड्यूस किया जाएगा।

Awarapan 2
Pic Credit X

आवारापन २ रिलीज डेट और इमरान की नई हीरोइन

कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आवारापन २ को 3 अप्रैल 2026 से दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा। जिसमें इमरान हाश्मी के साथ बॉलीवुड की खूबसूरत कलाकार दिशा पाटनी दिखाई देने वाली हैं। ये दोनों पहली बार किसी फिल्म में एक साथ काम करते दिखाई देने वाले हैं। अब फैन इन दोनों की जोड़ी को देखने के लिए उत्साहित हैं। आवारापन में इमरान हाश्मी के साथ श्रिया सरन और मृणालिनी शर्मा दिखाई दी थीं। इन सब की बेहतरीन अदाकारी और भावात्मक लव स्टोरी ने इसे कल्ट क्लासिक बना दिया था। आवारापन २ में मेकर ने दिशा पाटनी को जोड़ा और नए दर्शकों को ध्यान में रखकर ताजगी भरे अंदाज से नए ट्विस्ट को जोड़ा गया है।

शूटिंग की अपडेट्स: बैंकॉक से शुरू हुई जोरदार तैयारी

ताजा समाचार के अनुसार इमरान हाश्मी की फिल्म आवारापन २ को एक बार फिर से बैंकॉक में फिल्माया जा रहा है।इस बार इसकी कहानी को बिलाल सिद्दीकी ने लिखा है। अतुल मोहन नाम के एक यूजर सोशल मीडिया एक्स पर लिखते हैं:

आवारापन की विरासत जारी है… सालों से प्रशंसकों द्वारा सीक्वल की मांग के बाद, निर्माता विशेष भट्ट लेकर आ रहे हैं #आवारापन2 शिवम के सफर के अगले अध्याय की ओर। बैंकॉक में शूटिंग शुरू। विशेष फिल्म्स के बैनर तले निर्मित, आवारापन 2 का निर्देशन नितिन कक्कड़ ने किया है।

READ MORE

Lokah Chapter 2 Release Date: रिलीज़ डेट और निर्माण समय का अनुमान

Lokah OTT Release Date:लोका फीमेल सुपर हीरो मलयालम फिल्म कब होगी ओटीटी पर रिलीज़

Tu Meri Poori Kahani Movie Review: भट्ट कैम्प की ये फिल्म देती है मनोरंजन या होगा सर दर जाने

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts