जिओ हॉटस्टार एटॉमिक (Atomic) सीरीज रिव्यु

,atomic-series-review

ये एक ब्रिटिश एडवेंचर लेखक विलियम लैंगविएश की किताब “द एटॉमिक बाजार” पर आधारित शो है। शो में टोटल पांच एपिसोड हैं, जिनमें से अभी सिर्फ दो एपिसोड ही रिलीज किए गए हैं। यूरेनियम तस्करी पर आधारित यह शो अफ्रीका और मिडिल ईस्ट के आसपास घूमती दिखाई देती है। कहानी दो इंसानों, मैक्स (अल्फी एलन) और जेजे (शाजाद लतीफ), पर आधारित है, जो एक तरह की मुसीबत में फंस जाते हैं। आइए जानते हैं पहले दो एपिसोड देखने के बाद कैसा रहा एक्सपीरियंस।

कहानी

दो एपिसोड देखने के बाद जितना समझ आया है, उसके अनुसार यह कहानी एक ऐसे इंसान की है जो ड्रग्स गिरोह के लिए काम करता है। मिडिल ईस्ट के बीच से जाता हुआ ये कुछ आतंकवादियों के बीच फंस जाता है। पर तभी एक दूसरा इंसान, जेजे नाम का, वहां आता है और इसकी मदद करता है। इसके बाद यह दोनों लोग अच्छे दोस्त बन जाते हैं और साथ काम करने की सोचते हैं।

तभी इन्हें दो यूरेनियम के पार्सल कहीं पहुंचाने होते हैं। यूरेनियम का इस्तेमाल न्यूक्लियर बम बनाने में किया जाना है, जिससे हिरोशिमा-नागासाकी से ज्यादा तबाही मचाई जा सकती है। अब इन्हें यह यूरेनियम कहां पहुंचाना है और जहां पहुंचाना है, वो लोग इसका क्या करने वाले हैं? क्या ये किसी देश पर हमला करेंगे? यही सब बहुत से ट्विस्ट के साथ कहानी में आगे देखने को मिलता है।

,Atomic-Series-Review
Pic Credit X

पॉजिटिव और निगेटिव पॉइंट

शो के शुरू होते ही मार-धाड़ और गोलियां चलती दिखाई गई हैं, जिससे जिस तरह से दर्शकों को इसकी कहानी से जुड़ना था, वो उस तरह से इससे नहीं जुड़ पाते। पर तभी अचानक से एक छोटे अफ्रीकी बच्चे का एक सीन आएगा, जो एक दर्शक के तौर पर हमें अंदर से झकझोर के रख देता है। वहीं से यह शो एंगेजिंग हो जाता है और कहानी से जुड़ाव होने लगता है।

दूसरा एपिसोड आते-आते शो की कहानी दर्शकों को खुद से जोड़ने में कामयाब रहती है, क्योंकि दूसरे एपिसोड में जिस तरह से मार-धाड़ और एक्शन वाले सीन चलते हैं, वो काफी एंगेजिंग हैं। एपिसोड वन के शुरू में तो लगा कि यह कहीं बोर न करे, पर जिस तरह से दूसरा एपिसोड का अंत हुआ है, उसे जानने की उत्सुकता मन में बनी हुई है। आगे के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा, उसकी कुछ झलकियां दूसरे एपिसोड के अंत में देखने को मिलती हैं।

,Atomic-Series-Review
Pic Creidt X

फिलहाल अभी जो दिखाया गया है, उसे देखकर लगता है कि आगे कुछ बड़ा होने वाला है। अब वह बड़ा क्या होगा, ये तो आगे के एपिसोड आने के बाद ही पता लगेगा। फिलहाल सीरीज ने अपनी तेजी पकड़ ली है इन दो एपिसोड में। कहानी का टेक्निकल वर्क अच्छा है, बीजीएम, कलर ग्रेडिंग, सिनेमैटोग्राफी, एक्शन सीक्वेंस और प्रोडक्शन वैल्यू।

निष्कर्ष

फिलहाल अभी इसके सिर्फ दो एपिसोड ही जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुए हैं। अब आगे की सीरीज कैसी है, वो तो इसके बाकी एपिसोड रिलीज होने के बाद ही पता लगेगा। फिलहाल इन दो एपिसोड के आधार पर मैं इस शो को देता हूं पांच में से तीन स्टार की रेटिंग।

IMDB 10/7.1

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts